साइकिल मिलने से छात्रों की राह हुई आसान – श्री परिहार

शास.उ.मा.वि.कराडिया महाराज में छात्रों को साईकिल वितरण कर पढाई के लिए किया प्रोत्साहित
नीमच। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए मध्यप्रदेश सरकार नई-नई योजनाएं ला रही हैं। इससे छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। जहां उनके परीक्षा परिणाम में बढोत्तरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राएं सुरक्षित वातावरण में आत्मा विश्वास से भरे हुए अध्ययन में लगातार आगे आ रहे हैं। यह सब मध्य प्रदेश सरकार की योजना का सुखद परिणाम है।
उक्त आशय के उद्गार बुधवार 6 नवम्बर को शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराड़िया महाराज में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिवकों एवं विद्यालयीन स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार ने व्यक्त किए।
श्री परिहार ने कहा कि अब छात्र-छात्राएं संसाधनों की कमी के कारण पढाई से वंचित नहीं हो रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं खेल एवं युवा कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के मार्गदर्शन में सरकार छात्र-छात्राओं के हित में उत्कृष्ट कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, महामंत्री शुभम शर्मा, मेहरसिंह जाट, प्रेमसिंह राणावत, सरपंच विनोद नायक, दिलीपसिंह, किशोरदास बैरागी, राजेंद्रसिंह राणावत, मनोहरसिंह सोलंकी, चंद्रशेखर पाटीदार, मनोहर रावत, कन्हैयालाल कुमावत, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।