मंदसौर जिलामध्यप्रदेश
दीपदान की व्यवस्थाओं एवं सफाई व्यवस्था को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने व पीआईयू के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
मन्दसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का 62वां भव्य मेला दिनांक 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नपा परिषद के द्वारा आयोजित किया जाना है दिनांक 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मंदसौर जिले एवं आसपास के अंचलों के हजारों श्रद्धालुगण शिवना नदी में दीपदान करने आयेंगे। शिवना नदी में दीपदान की व्यवस्था बेहतर हो तथा शिवना नदी के दोनों तटों पर पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करने के लिये कल गुरूवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने नगरपालिका व पीआईयू के तकनीकी अधिकारियों के साथ रामघाट बैराज से लेकर पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया तक शिवना नदी के पानी को स्वच्छ रखने हेतु निरीक्षण किया और गंदा पानी जहां भी शिवना नदी में मिल रहा है उन सभी पाईंटों को चिन्हित किया। निरीक्षण के दौरान शिवना शुद्धिकरण प्रोजेक्ट की क्रियान्वयन एजेंसी पीआईयू के सहायक यंत्री अजय जैन, ठेकेदार के प्रतिनिधि प्रमोद चौहान, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे को नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने शिवना नदी में होने जा रहे दीपदान के मद्देनजर गंदे पानी को रोकने के लिये आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पशुपतिनाथ मेला समिति सभापति श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, नपा सभापतिगण सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, दीपमाला मकवाना, निलेश जैन, पार्षदगण सुनीता गुजरिया, ईश्वरसिंह चौहान एड., दीपक गाजवा, पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गोस्वामी, राजेश सोनी ऐरावाला, माया भावसार, राकेश भावसार, बब्बू भाई पमनानी, नपा उपयंत्री एस.पी.सिंह, नपा गैरेज सहायक जाकिर भाई सहित कई कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका परिषद आगामी दिनों में लगने वाले मेले की तैयारियों में लगी है शिवना नदी में जहां दीपदान होता है वहां की व्यवस्था बेहतर हो तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये नपा ने प्रयास अभी से प्रारंभ कर दिये है। नपा का प्रयास रहेगा कि रामघाट से लेकर पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया तक शिवना का पानी स्वच्छ रहे।
निरीक्षण के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका परिषद आगामी दिनों में लगने वाले मेले की तैयारियों में लगी है शिवना नदी में जहां दीपदान होता है वहां की व्यवस्था बेहतर हो तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिये नपा ने प्रयास अभी से प्रारंभ कर दिये है। नपा का प्रयास रहेगा कि रामघाट से लेकर पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया तक शिवना का पानी स्वच्छ रहे।