अपराध नियंत्रण एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों पर निगरानी के लिए सीतामऊ नगर में लगाए 63 कैमरे
=================
अपराध नियंत्रण एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों पर निगरानी के लिए सीतामऊ नगर में लगाए 63 कैमरे
सीतामऊ । अपराध नियंत्रण और नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में बाधक बन रहें लोगों पर निगरानी रखने के लिए तीसरी आंख की जरूरत को देखते हुए सीतामऊ नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने शुरू हो गए हो गए हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत की परिषद ने पहल करते हुए खुद के खर्चे पर सुरक्षा के लिए नगर के सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना शुरू किया हैं। इससे क्राइम कंट्रोल भी होगा। यह कैमरे सार्वजनिक स्थलों के साथ रोड पर होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखेगी। ऐसे में पुलिस अपराधियों तक आसानी से पहुंच सकेगी। वहीं नगर में गंदगी फेला रहे लोगों पर भी अंकुश लगाने और नगर को और अधिक स्वच्छ सुंदर बनाने में कामयाबी मिलेगी।
फिलहाल यह कैमरे महाराणा प्रताप लदुना चोराहा, बस स्टैंड, शिवाजी चौराहा, आजाद चोक, लोहारी चोक, मोड़ी माताजी दरवाजा, मंदसौर रोड, सहित सभी स्थानों चोराहों पर लगाया गये
नपं सीएमओ जीवनराय माथुर ने बताया कि नगर में अभी तक 63 कैमरे लगाए गए हैं। आगे नगर क्षेत्र में लगभग सभी जगह कैमरे लगाए जाने की योजना है। इन सभी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस थाना सीतामऊ पर रहेंगा।