नीमचमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश समाचार नीमच 15 अप्रैल 2024

==================

अम्बेडकर जंयती पर योग एवं लाफ्टर शिविर संपन्न

लाफ्टर गुरु रमेश मौर्य हंसाया तो गुणंवत गोयल ने सिखाई योग विधा

नीमच. संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जंयती के उपलक्ष्य में यादव महासभा सोशल ग्रुप एवं अम्बेडकर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न हो गया। पांच दिनी शिविर में प्रसिद्ध योग प्रेमी गुणवंत गोयल ने योग सीखाया वहीं इंदौर के प्रसिद्ध लाफ्टर गुरु रमेश मौर्य ने हास्य की विधा से सभी हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। नकुल जैन ने आध्यत्मक की विधा से रूबरू कराया तो हेल्थ गुरु कैलाशचंद्र कर्णिक ने स्वस्थ जीवन टिप्स दिए और बीएमई मशीन से सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अम्बेडकर जंयती पर योग शिविर के समापन के अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार और वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा बतौर अतिथि के रूप में पधारे। विधायक परिहार ने कहा बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। बाबा साहब ने देश में समानता की ज्योत जलाकर रूढिवादी परंपराओं को खत्म किया हैं। उन्हें देश प्रणाम करता है। वरिष्ठ नेता संतोष चौपड़ा ने कहा बाबा साहब विश्व का अमूल्य संविधान हमे दिया हैं। वे उस दौर में आगे बढ़े जब असमिति साधन और अभाव का दौर था, बाबा साहब के जंयती पर हम उन्हें नमन करते हैं। इस अवसर पर सामाजिक संस्था कृति के अध्यक्ष बाबूलाल गौर, वरिष्ठ पत्रकार विवेक खंडेलवाल और यादव महासभा अध्यक्ष मनीष गोयल, अजाक्स के जिलाध्यक्ष यशंवत गोयल भी उपस्थित थे। पांच दिवसीय योग शिविर में पूर्व डीएसपी रवि सिंह अंब, पूर्व नारकोटिक्स अधिकारी लक्ष्मीनारायण शिव, पूर्व ओपियम अधिकारी घनश्याम प्लास, पूर्व बीएसएनएल अधिकारी दरबारीलाल राजोरा, पूर्व कृषि अधिकारी अयोध्या प्रसाद सिन्हा, पूर्व बैंक अधिकारी मंगल मौर्य, रवि जेरिया, किशोर व्यास, गोविंद प्लास, विजय कुंगर, पंकज तोमर, करण डूंगरवाल, अमर सिंह जयंत राकेश मौर्य बंटी, सूरज व्यास, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पांच दिन के कार्यक्रम का संचालन अम्बेडकर सेवा केंद्र के संयोजक राकेश सोन ने किया और आभार यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष घनश्याम अंब ने माना।

===================

खण्डेलवाल समाज नीमच की कार्यकारिणी गठित
मधुसूदन खण्डेलवाल अध्यक्ष, राजेश लाभी सचिव व सन्तोष पाटोदिया कोषाध्यक्ष
नीमच (निप्र)। खण्डेलवाल वैश्य समाज, नीमच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे नारायण खण्डेलवाल व प्रदीप घीया (बैंक) को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। राजेश लाभी (दलाल) को सचिव एवं सन्तोष पाटोदिया (बघाना) को कोषाध्यक्ष तथा राहुल घीया को सह सचिव बनाया गया। पत्रकार विवेक खण्डेलवाल ‘सोनू’ संगठन मंत्री व प्रवक्ता का कार्य संभालेंगे।  साथ ही दिनेश खण्डेलवाल (नूतन स्कूल), राकेश लाभी, राजेश माचीवाल, सुनील दुसाद, राहुल कूलवाल, विष्णु खण्डेलवाल, केतन दुसाद को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने नवीन कार्यकारिणी का गठन संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल (राज इंडस्ट्रीज) एवं परामर्शदाता वरुण खण्डेलवाल (निवर्तमान अध्यक्ष) से विचार विमर्श करने के बाद किया है।

==================

चुनाव में मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकार

पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 23 अप्रैल तक फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए
नीमच 14 अप्रैल 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया कि, भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से वोट
डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में
स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 23 अप्रैल तक
फॉर्म 12D भरकर जमा करवाए। 23 अप्रैल के पश्चात फॉर्म 12D जमा नहीं कर सकेंगे और
पोस्टल बैलेट की सुविधा नहीं मिलेगी। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें
निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकारपत्र जारी किया गया हो।
चुनाव कार्य के कवरेज में संलंग्न पत्रकार को अपना प्राधिकारपत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से
मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र
संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे
मतदान करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं),
ऊर्जा विभाग के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकारपत्र धारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित
किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से
वंचित न रहे । आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट भी से
मतदान कर सकेंगे।

—-०००—-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}