समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अप्रैल 2024 शुक्रवार

लायंस गोल्ड ने महिला को स्वरोजगार के लिये सिलाई मशीन प्रदान की

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के तत्वावधान में लायन हंसा पारीख के सौजन्य से एक जरूरतमंद को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये सिलाई मशीन प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष राजकुमार पारीख ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर महिला सिलाई मशीन का लाभ प्राप्त कर अपने घर के खर्च में सहयोग प्रदान कर सकेगी तथा अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजकुमार पारीख, क्लब के संस्थापक सुरेश सोमानी, विनोद उकावत, मनोज सेवानी, रितेश पारीख, दीपेश पारीख, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
===============
नव वर्ष की पूर्व संध्या को आयोजित वाहन रैली को लेकर वृहद बैठक आज
मंदसौर । हिंदू उत्सव समिति मंदसौर द्वारा हिंदू नववर्ष (गुड़ी पड़वा ) की पूर्व संध्या 8 अप्रैल 2024 सोमवार को निकलने वाली भव्य विशाल वाहन रैली को लेकर आज 5 अप्रैल 2024 शुक्रवार मंदसौर नगर की विशेष बड़ी बैठक रखी गई हैं ।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अनुसार हिंदू समाज एवं सनातन धर्मावलंबी 9 अप्रैल 2024 ,मंगलवार को नव संवत्सर,नवरात्रि आरंभ एवं गुड़ी पड़वा पर्व उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाएंगे ।
हिंदू उत्सव समिति मंदसौर के प्रवक्ता ने बताया कि आयोजन को विशाल रूप देने के लिए आज 5 अप्रैल की शाम 5 बजे स्थानीय समर्पण संघ कार्यालय, केशव नगर, मंदसौर पर रह वृहद बैठक आयोजित की गई है । बैठक में नगर के विभिन्न समाजों के प्रमुख, सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी संस्थाएं आमंत्रित है । सभी से निवेदन है कि बैठक में समय से 10 मिनट पूर्व पधारें ।
हिंदू उत्सव समिति के प्रवक्ता ने बताया कि वाहन रैली को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ 4 अप्रैल की शाम वाहन रैली मार्ग का अवलोकन भी किया गया है । आयोजन समिति वाहन रैली को भव्य रूप प्रदान करने के लिए नगर के सभी समाज प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों से मिलकर अपील कर रही है ।
================
मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है : कलेक्टर
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में मतदान दलों का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे
ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा कहा गया
कि मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए प्रशिक्षण को बहुत
अच्छे से ग्रहण करें। प्रशिक्षण प्राप्त करने से व्यक्ति में परफेक्शन आ जाता है, मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी
को भी हमेशा अलर्ट रहना चाहिए। सभी मतदान दल सभी तरह के फॉर्मेट का अच्छे से देखे और उनको
समझे। मतदान संबंधित बुकलेट का अच्छे से अध्ययन करें। मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की
कोई समस्या ना हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान मतदान दलो के
लिए नवीन अनुदेश बताये गये। जिसमें मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज, मतदाताओं के लिये मतदाता
सूचना पर्ची, मतदान दलो के लिए ग्रीन पेपर सील, प्रशिक्षण में बताए बिंदु प्रशिक्षण के दौरान मतदान
कर्मियों को दी जाने वाली सामग्री जैसे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन, निविदत्त मतपत्र,
मतदाताओं का रजिस्टर, निर्वाचन नामावली की चिहिन्त प्रतिया, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र
लेखा प्रारूप, नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, संविधिक प्रारूप, सिलिंग बैक्स
अमिट स्थाई का मिलान करना, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली व्यवस्था एवं मतदान केंद्र के
100-200 मीटर की परिधि में की जाने वाली व्यवस्थाएं, पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के कार्य व
अधिकार, किस प्रकार माकपोल किया जाए, मतदाता की पहचान किस प्रकार सुनिश्चित करते हुए मतदाता
से मतदान कराया जाएगा, मतदान समाप्ति के बाद किस प्रकार ईव्हीएम एवं वीवीपैट को मोहर बंद कर
स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाएगा, मतदान के दिन मतदान में मतदाता के अतिरिक्त कौन-कौन से लोग प्रवेश
कर सकते उनके पास कौन से दस्तावेज होना आवश्यक है, मतदाता की पहचान किस प्रकार की जाएगी
नि:शक्त मतदाता किस प्रकार मतदान कर सकेंगे आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को मतदान सामाग्री प्राप्त करने,
मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही
लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से
जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपैट का हेण्ड आन प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी
आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को छोटे छोटे
समूह में इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम, वीवीपैट के संचालन के बारे में विस्तार से पीठासीन एवं मतदान अधिकारी
एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।
============
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
====================
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में
मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के
संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं
सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही
सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
===================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
===============
श्री राजेश रघुवंशी एवं श्री ब्रजेश मित्तल लोकसभा चुनाव के लिये समन्वयक नियुक्त
मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची एवं प्रशिक्षण संबंधी महत्वपूर्ण कार्य को प्रभावी तरिके से करने हेतु समन्वयक नियुक्त किये गये है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रभारी प्रशासक श्री संजय कामले ने मंदसौर लोकसभा के लिये मंदसौर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी एवं नीमच जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री ब्रजेश मित्तल को मतदाता सूची एवं प्रशिक्षण संबंधी समन्वयक नियुक्त किया है।
श्री रघुवंशी एवं श्री मित्तल की नियुक्ति करते हुये श्री कामले ने नेताद्वय को लोकसभा चुनाव की स्थितियो का आंकलन करने एवं दिये गये कार्य की प्रगति रिर्पोट पीसीसी को प्रेषित करने को कहा है।
यह जानकारी जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
====================
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी रेस्क्यू कार्यशाला का हुआ आयोजन
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ अधीक्षक गांधीसागर अभयारण्य द्वारा बताया गया कि गाँधीसागर अभयारण्य में
02 दिवसीय राज्य स्तरीय वन्यप्राणी रेस्क्यू कार्यशाला का आयोजन किया गया। विगत कुछ वर्षों में वन्यप्राणी
की संख्या में इजाफा हुआ है, साथ ही वन्य जीवों की संख्या में वृद्धि के साथ- साथ मानव-वन्य प्राणी द्वंद की
संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अनेको बार वन्यजीव भटक कर आवासीय क्षेत्रो में प्रवेश कर जातें है। उस स्थिति में
मानव एवं वन्य जीव दोनों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हो जाता है।
मध्यप्रदेश के समस्त रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड एवं समस्त टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कार्यशाला में सम्मिलित
हुए। गाँधीसागर में आयोजित रेस्क्यू कार्यशाला में मध्यप्रदेश के समस्त रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड एवं समस्त टाइगर
रिजर्व के कुल 32 स्टाफ एवं मंदसौर, भानपुरा, गरोठ तथा गाँधीसागर अभयारण्य का समस्त स्टॉफ सहित कुल
70 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। रेस्क्यू कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण हेतु भारतीय वन्य जीव संस्थान
देहरादून से डॉ. सूर्यप्रकाश शर्मा, श्री आशीष पांडा, नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी नई दिल्ली से वन्य प्राणी
चिकित्सक डॉ सनथ एवं वाइल्ड लाइफ एवं फॉरेस्ट्री सर्विसेज से श्री कार्तिकेय सिंह चौहान एवं वैभव चतुर्वेदी
द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
अधीक्षक गाँधीसागर अभयारण्य द्वारा बताया गया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के समस्त
रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड में कार्यरत स्टाफ की क्षमता उन्नयन करना है ताकि रेस्क्यू आपरेशन के समय आने वाली
छोटी से छोटी समस्याओं को कम करते हुए मानव-वन्यप्राणी द्वन्द की समस्या को कम किया जा सके। कार्यशाला
में समिल्लित समस्त स्टाफ को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन हुआ ।
===================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
================
मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 6 से 14 अप्रैल तक
मंदसौर 4 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रस्तावित
मतदानकर्मियों (मतदान अधिकारी क्रमांक 2 एवं 3) का प्रथम प्रशिक्षण 6 से 14 अप्रैल तक आयोजित किया
जाएगा। प्रशिक्षण 6 एवं 8 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय मंदसौर एवं कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह, 8 अप्रैल
को सीएम राईज स्कूल भानपुरा, 13 अप्रैल को शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ, 13 एवं 14 अप्रैल को
शासकीय महाविद्यालय गरोठ में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
===================
नीमा समाज का होली मिलन समारोह यशोधर्मन मैरिज गार्डन में हुआ सम्पन्न
====================
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी रेस्क्यू कार्यशाला का हुआ आयोजन
गाँधीसागर अभयारण्य में 02 दिवसीय राज्य स्तरीय वन्यप्राणी रेस्क्यू कार्यशाला का आयोजन किया गया।
विदित हो कि मध्यप्रदेश में विगत कुछ वर्षों में वन्यप्राणी की संख्या में इजाफा हुआ है साथ ही वन्य जीवों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ मानव-वन्य प्राणी द्वंद की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। अनेको बार वन्यजीव भटक कर आवासीय क्षेत्रो में प्रवेश कर जातें है। उस स्थिति में मानव एवं वन्य जीव दोनों की सुरक्षा के लिए रेस्क्यू कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हो जाता है।
मध्यप्रदेश के समस्त रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड एवं समस्त टाइगर रिज़र्व से रेस्क्यू कार्य में सलंग्न 02-02 स्टाफ हुआ सम्मिलित-
गाँधीसागर में आयोजित रेस्क्यू कार्यशाला में मध्यप्रदेश के समस्त रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड एवं समस्त टाइगर रिज़र्व से रेस्क्यू कार्य में सलंग्न कुल 32 स्टाफ एवं मंदसौर, भानपुरा, गरोठ तथा गाँधीसागर अभयारण्य का समस्त स्टॉफ सहित कुल 70 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया प्रशिक्षण– रेस्क्यू कार्य के प्रशिक्षण हेतु भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से डॉ. सूर्यप्रकाश शर्मा, श्री आशीष पांडा , नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी नई दिल्ली से वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ सनथ एवं वाइल्ड लाइफ एवं फॉरेस्ट्री सर्विसेज से श्री कार्तिकेय सिंह चौहान एवं वैभव चतुर्वेदी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
अधीक्षक गाँधीसागर अभयारण्य द्वारा बताया गया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के समस्त रीजनल रेस्क्यू स्क्वाड में कार्यरत स्टाफ की क्षमता उन्नयन करना है ताकि रेस्क्यू आपरेशन के समय आने वाली छोटी से छोटी समस्याओं को कम करते हुए मानव-वन्यप्राणी द्वन्द की समस्या को कम किया जा सके।
कार्यशाला में वन संरक्षक वन वृत्त उज्जैन श्री एम.आर.बघेल , वन मंडल अधिकारी रतलाम श्री नरेश दोहरे तथा वन मंडल अधिकारी मंदसौर श्री संजय रायखेरे द्वारा भी प्रतिभागियों के साथ रेस्क्यू से संबंधित अपने अनुभव साझा किए।
कार्यशाला में समिल्लित समस्त स्टाफ को प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।
====================
पलक्ष ओसवाल ने रचा विशेष कीर्तिमान
महोत्सव को लेकर 9 अप्रैल को आयोजित होगी बैठक
गुजराती सेन समाज के युवा अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि सेन जयंती महोत्सव प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाने की परम्परा रही है। इस वर्ष भी सेन महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिये बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें मंदसौर नगर के गुजराती सेन बन्धु उपस्थित होकर अपने अमूल्य सुझाव प्रेषित कर सेन जन्मोत्सव के आयोजन में सहभागिता करें।
21 अप्रैल 2024 को सोनगरी में होगा सामूहिक शादी सम्मेलन
मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव, जिला सदर इमरान खां उर्फ भुरू (आयफा होटल) एवं शादी सम्मेलन हेतु सदर मोहम्मद इमरान खां (मयुर मिनाक्षी ट्रेवल्स) ने बताया पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सभी मुस्लिम बिरादरी का मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। सम्मेलन हेतु शादी योग्य युवक-युवतियो के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई जिसमें 35 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जोड़े निकाह हेतु तैयार हो। सम्मेलन में शादी करने के इच्छूक जोड़े 15 अप्रैल 2024 की सायं 5 बजे तक सम्मेलन के ऑफीस मयुर मीनाक्षी ट्रेवर्ल्स, फिरदोस मंजिल के नीचे नयापुरा रोड़ शुक्ला चौक मंदसौर पर आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। या मो.नं. 9826280421, 7999494477, 9926011219, 9926036422, 7000922044 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस मौके पर नाहरू खां एन.के. इंजीनियर, ताहिर खां, हाजी मम्मू खां सरपंच, अजहर हयात, असलम खां सदर, हाजी भूरे खां, हाजी साबिर भाई पानवाले, सईद खां खेड़ेवाले, तोफिक खां सरपंच, आबिद भाई पार्षद, युनुस खां नेता, राजा खां, इरफान खां, अमजद खां, फिरोज खां, युनुस खां, युसुफ खां, हमीद खां सदर, इस्माईल मास्टर, युसुफ जनाब, शरीफ भाई, वहीद खां, फिरोज खां पीटी, गुड्डू मास्टर, डॉ. मोईन मल्हारगढ़, अलीमुद्दीन हजरत, गफ्फार पहलवान आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मेव सोश्यल वेलफेयर सोसायटी के सेक्रेटरी सईद खां खेड़ेवाले ने दी।