समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 नवंबर 2024 बुधवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 57 ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी
मन्दसौर 5 नवंबर 24/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 57 ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान निवासी दौरवाड़ा के राजूलाल द्वारा कृषिभूमि में विघुत डीपी व विघुत कनेक्शन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर द्वारा एमपीईबी को निर्देश दिये की आवेदक को डीपी व कनेक्शन जल्द प्रदाय करें । नवकार सिल्वर टाउनशीप कॉलोनी के निवासियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि कॉलोनी में नाले का पानी इक्कट्ठा होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर द्वारा सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिये की नाले की सफाई करें। गरोठ के तेजमल द्वारा प्रोविजनल पेंशन एवं ग्रेज्यूटी के भुगतान के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये की प्रोविजनल पेंशन एवं ग्रेज्यूटी का भुगतान जल्द करें । ग्राम सेमली के तुलसीराम द्वारा जमीन पर कब्जा हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। जिस पर कलेक्टर द्वारा मंदसौर तहसीलदार को निर्देश दिये कि प्रार्थी की जमीन से कब्जा हटाकर भूमि प्रदान करें। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
================
हॉकी में जबलपुर ने रीवा को 16-0 से तो बेसबॉल में उज्जैन ने नर्मदापुरम को 12-1 की शिकस्त दी
मंदसौर 5 नवंबर 24/ 68वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर तथा हॉकी टर्फ मैदान में हो रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बेसबाल में 6 मैच खेले गए। जनजातीय विभाग तथा भोपाल में जनजातीय विभाग, उज्जैन तथा नर्मदा पुरम में उज्जैन, ग्वालियर तथा जबलपुर में ग्वालियर, इंदौर तथा ग्वालियर में इंदौर, उज्जैन तथा जनजातीय विभाग में उज्जैन बालिका वर्ग में विजेता रहा तथा बालक वर्ग में नर्मदा पुरम तथा भोपाल के बीच हुए। मुकाबले में भोपाल विजेता रहा। इसी प्रकार हॉकी के मुकाबले हॉकी टर्फ मैदान पर हुए। जिनमें ग्वालियर तथा नर्मदा पुरम में ग्वालियर, भोपाल तथा सागर में भोपाल, जबलपुर रीवा में जबलपुर, नर्मदापुरम तथा जनजातीय विभाग में नर्मदापुरम, तथा जबलपुर और भोपाल के मुकाबले में भोपाल विजेता रहा.
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतुजिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाभी जिला, बेसबॉल संघ के अध्यक्ष श्री हिम्मत डांगी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य विनीता प्रधान एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
================
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत वात्सल्यधाम वृद्ध आश्रम, मंदसौर में चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन
मंदसौर 5 नवंबर 24/ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में 5 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत वात्सल्यधाम वृद्ध आश्रम, मंदसौर में जिला चिकित्सालय के सहयोग से चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना था।
शिविर में वृद्धाआश्रम में निवासरत 18 वृद्धजनों की आंख, दांत, हार्ट आदि की विभिन्न जांच जिला चिकित्सालय की चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। जांच उपरांत वृद्धजनों को नि: शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में एक विशेष स्टॉल स्थापित किया गया, जहाँ वृद्धजनों की ई के.वाय.सी. की गई एवं आयुष्मान कार्ड बनाए गए ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा वृद्धजनों को चश्मे भी वितरित किए गए, जिससे उनकी दृष्टि संबंधित आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सिद्धार्थ तिवारी ने वृद्धजनों को आश्वासन दिया कि उनके स्वास्थ्य और विधिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, पैरालीगल वालेन्टियसर श्रीमती सीमा नागर, श्रीमती रामकुंवर राठौर, सुश्री पूजा अमरादिया, सुश्री ज्योति सोनी, समाजसेवी श्री अनिल संघवानी, अधीक्षिका श्रीमती प्रियंका राजौरा एवं जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित रही।
=============
पंजीकृत निर्माण श्रमिक भी ले सकेंगे आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ
मंदसौर 5 नवंबर 24/ म. प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू अपनी ग्राम पंचायत में या नजदीकी CSC सेंटर अथवा आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) के तहत शासकीय अथवा निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड एवं समग्र आईं डी की छायाप्रति लेकर जाना अनिवार्य है।
जिले में लगभग 126300 निर्माण श्रमिको एवं उनके परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। आयुष्मान कार्डधारी निर्माण श्रमिक एवं परिवार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शासकीय अथवा निजी अस्पतालों में 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
=================
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रदेश का श्रेष्ठ प्रदर्शन
पिछले तीन वर्षों से मध्यप्रदेश लगातार प्रथम स्थान पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नगरीय निकायों में रेहडी पटरी वालों को और मदद देने के दिए निर्देश
मंदसौर 5 नवंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि नगरीय क्षेत्र में जरूरतमंद पथ-विक्रेताओं को उनकी जरूरत के मुताबिक ऋण प्रदान करते हुए कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराई जाये। प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पिछले तीन वर्षों से श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश लगातार पहले स्थान पर है। इस योजना में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में हाथठेला चालकों, रेहड़ी पटरी वालों को 10, 20 और 50 हजार रूपये तक का ऋण प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का क्रियान्वयन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा किया जा रहा है।
तीन वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पिछले तीन वर्षों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देशभर में पहले स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करता आया है। पीएम स्वनिधि योजना में अब तक 12 लाख 30 हजार हितग्राहियों को करीब 1769.16 करोड़ रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में मध्यप्रदेश के 4 लाख 89 हजार पथविक्रेता सफलतापूर्वक डिजिटल लेन-देन कर रहे है। जिसमें उन्हें 21 करोड़ रूपये का कैशबेक भी प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये चयनित क्षेत्रों में हितग्राहियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान पूर्व में असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत पथ-विक्रेताओं को प्रदेश सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपये की अनुदान राशि भी उपलब्ध कराई गई थी। पथ-विक्रेताओं को निकायों द्वारा बैंकों के लिये निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का भी दिलाया गया लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया है कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रदेश के 16 लाख 17 हजार से अधिक पथ-विक्रेताओ कों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक अधिनियम, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी हितग्राहियों को जोड़ा गया है। प्रदेश में पीएम स्वनिधि योजना का क्रियान्व्यन 413 नगरीय निकायों में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
===============
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति गठित
मंदसौर 5 नवंबर 24/ राज्य शासन ने सिंहस्थ वर्ष-2028 के अंतर्गत मंत्रि-परिषद समिति के निर्देशों का पालन, मंत्रि-परिषद समिति के समक्ष रखे जाने समस्त नीतिगत प्रकरणों का परीक्षण कार्य तथा विभिन्न विभागों की सिंहस्थ मद कार्य योजना की समीक्षा करने के लिए पर्यवेक्षण समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में अपर मुख्य सचिव, गृह, उर्जा, लोक निर्माण, जल संसाधन, परिवहन, प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, राजस्व, वित्त, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन, सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास समिति के सदस्य सचिव होंगे।
==============
पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष से गाली गलोच के बाद की मारपीट
मंदसौर- शामगढ़ थानांतर्गत मेलखेड़ा के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मतवाला को नेतागिरी करने की बात को लेकर मेलखेड़ा निवासी आरोपियों ने गाली गलोच के बाद की मारपीट व जान से मारने की दी धमकी , शामगढ़ पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।
==========
युवती ने खाया जहर
शामगढ़ ।सरकारी अस्पताल में जहर खाने का मामला सामने आया। नगर के आलमगढ कि एक युवती ने जहर खाने कि जानकारी मिली है युवती का नाम फरजाना पति इकबाल बताया गया है।
===============
गरोठ आंजना तो खडावदा डांगी संगठन चुनाव 2024 को लेकर बनाया प्रभारी
चूनाव जिला प्रभारी पूष्पमित्र जी भार्गव और जिला अध्यक्ष नानालाल जी अटोलिया की टीम जिले मे चूनाव करवायेगी सम्पन्न
गरोठ विधानसभा के हर कार्यकर्ता से परिचित हर कार्यकर्ता को जानने और पहचानने वाले गरोठ मंडल के प्रभारी रहे यूवा मोर्चा मे जिला महामंत्री रहे भाजपा जिला टीम के ऊर्जावान नेता गणपत जी आंजना को गरोठ और हिम्मत जी डांगी को खडावदा मंडल मे संगठन चुनाव 2024 सम्पन्न करवाने के लिये प्रभारी बनाये गये दोनो प्रभारी इस विधानसभा से लंबे समय से जूडे हूवे हे मंडल अध्यक्ष के जल्द नाम तय होना हे खडावदा से तीन तो गरोठ से चार नाम चर्चाओ मे चल रहे हैं।
===============
धनगर पुर्बिया समाज ट्रस्ट मंदसौर द्वारा आज अन्नकूट प्रसादी उत्सव
मन्दसौर। धनगर पुर्बिया समाज के श्री चारभुजा मंदिर पर अन्नकूट प्रसादी उत्सव का आयोजन आज दिनांक 6 नवम्बर 2024, बुधवार को प्रातः 11 बजे से किया जावेगा। महाआरती के पश्चात् अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बंकट हप्पा ने समाजजन से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने की अपील की है। उक्त जानकारी ट्रस्ट संयोजक विशाल चौहान ने दी।
==========
पूज्य संत और धर्माचार्यों के सानिध्य में गौशाला में मनाया गया मंगल का जन्मदिन
श्री तीन छतरी बालाजी के पूज्य संत श्री रामकिशोरदासजी महाराज, प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पं. दशरथ भाई शर्मा, खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पं. शिवकरण प्रधान के सानिध्य में और वरिष्ठ पत्रकार पं.ब्रजेश जोशी, सुरेश भावसार, शंभूसेन राठौर, विहिप के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, योग गुरू बंशीलाल टांक, समाजसेवी रूपनारायण मोदी, गोपाल पसारी, राजकुमार राठौर, शेषनारायण माली की उपस्थिति में मंगल बैरागी ने गौ माता की पूजा की गई और गोवंश को आहार कराया तथा गौशाला परिसर में पौधरोपण भी किया।
उपस्थित स्नेहीजनों ने कहा कि मंगल बैरागी के नेतृत्व में पूरे जिले में बालाजी ग्रुप सेवा के सराहनीय कार्य कर रहा है। धार्मिक और सामाजिक बालाजी ग्रुप की सक्रियता सदैव रहती है। मंगल बैरागी की ब्लड डोनेट टीम भी रक्तदान करने में हमेशा आगे रहती है। सभी ने मंगल बैरागी को साफा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर यशस्वी व दीर्घायु जीवन की कामना की।
मंगल बैरागी ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्म दिवस के अवसर पर पूज्य संतों और गुरुजनों का आशीर्वाद पाकर में धन्य हुआ हूं। और आप सभी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में हमेशा मानव सेवा और गौ सेवा के कार्य में समर्पित भाव से लगा रहूंगा यह दृढ़ संकल्प मैं जन्मदिन के अवसर पर लेता हूं। श्री बैरागी ने गौशाला में रोपे गये पौधों का संरक्षण एवं उन्हें पल्लवित करने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर बालाजी ग्रुप के नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत, लोकेश ठाकुर, घनश्यामसिंह तोमर, गोविन्द कहार, सूरज बैरागी, मुकेश राठौर, दीपकराव मराठा, दीपक देतवाल, विजय सोनी, वैभव रूनवाल, अभिषेक कोठारी, रवि चुड़ेलिया, जितेन्द्र मोर्य, विनोद कहार, रामु कहार, बाबू सूर्यवंशी, गोविन्द कहार, पिंटू नागोरी, बाबू देवड़ा आदि भी उपस्थित थे। संचालन नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने किया व आभार लोकेश ठाकुर ने माना।
मन्दसौर। सिन्धी हिन्दू समाज श्री प्रेम प्रकाश पंथ के पंचम पिठाध्वेश्वर गादिपति सतगुरू स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज संत मण्डल के साथ भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की पावन धरा मंदसौर में श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में पन्द्रह वे वार्षिक महोत्सव में दिनांक 17 नवंबर रविवार व 18 नवम्बर सोमवार को पधारेंगे।
इस आशय की जानकारी श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि दो वर्ष के अन्तराल के बाद महामंडलेश्वर सतगुरु स्वामी भगतप्रकाश जी महाराज व संत मण्डल पधार रहे हैं।
पूज्य श्री गुरु महाराज व संत मण्डल का अमृत वचन दिव्य ज्ञान गंगा सत्संग व भण्डारा प्रसादी सुबह व शाम होंगे।
इस पंच दिवसीय समागम को सफल बनाने हेतु महिला एवं पुरुष सेवाधारी संगत की एक बैठक सन्त श्री शंभूलालजी प्रेमप्रकाशी की अध्यक्षता में श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में सम्पन्न हुई। जिसमें सेवाधारियों की सेवाओं को सेवा समितियों में बांटकर समारोह को सफल एवं यादगार बनाने का संकल्प लिया गया।
शिवानी ने बताया कि सतगुरू स्वामी भगतप्रकाशजी महाराज व सन्त मण्डल का दिनांक 17 नवम्बर 2024, रविवार को भवानीमण्डी से सड़क मार्ग से होकर प्रातः 9.30 मंदसौर से मंगल प्रवेश होगा।
सबसे पहले यज्ञ हवन में पूर्णाहुति सम्पन्न कर सनातन धर्म के प्रवर्तक आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज की ‘‘प्रेमप्रकाश ध्वजा’’ की पूजा अर्चना कर सनातन धर्म कि ध्वजा फहरायेंगे।
तत्पश्चात सन्त मण्डल के सन्त सत्संग-प्रवचनों की अमृतमयी वर्खा करेंगे।
शिवानी ने बताया कि दिनांक 17 व 18 नवम्बर को सुबह 10 से दोप. 12.30 एवं शाम 6 से 8 बजे तक सदगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज, सद्गुरू सर्वानन्द महाराज, सदगुरू शांतिप्रकाश महाराज एवं सदगुरू हरिदासराम महाराज की पवित्र जीवन गाथाओं एवं श्री अमरापुर वाणी सद्गुरू वचनामृत मनमोहक वाणी का रसपास करेंगे।
श्रद्धालु संगत स परिवार व इष्टमित्रों सहित श्रवण कर अपना मानव जीवन कृतार्थ एवं सतगुरू महाराज व संत मण्डल के दर्शन लाभ प्राप्त करे।
बैठक में सन्त श्री शंभूलालजी प्रेम प्रकाशी ने गुरू दरबार की सेवा से सेवाधारी को फल प्राप्ति की महिमा को प्रतिपादित कर उपस्थित संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में आभार प्रदर्शन महिला मण्डली प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी ने प्रकट किया।