मंदसौर जिलासीतामऊ
श्री राम विद्यालय के छात्रों ने व्यवसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत एसबीआई शाखा पहुंच कर कार्यकलापों को देखा और समझा

=============================
सीतामऊ।शासकीय श्री राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में व्यवसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत आईटी ट्रेड के कक्षा 9वी एवं दसवीं के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण एसबीआई सीतामऊ में संपन्न हुआ ब्रांच अधिकारी श्री हरिओम मीणा ने छात्रों को बैंक में प्रचलित फिनेकल सॉफ्टवेयर और बैंकिंग कार्यप्रणाली सुरक्षा और बैंकिंग क्षेत्र में करियर संबंधित जानकारी प्रदान की इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री रंजन पांडे एवं वरिष्ठ व्याख्याता श्री नारायण हरगौड़ एवं श्री राजीव त्रिपाठी एनसीसी अधिकारी श्री शैलेंद्र जैन विज्ञान प्रभारी श्री जोशी आईटी प्रशिक्षक श्री रोहित समेत समस्त स्टॉप सदस्य मौजूद थे।