नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 फरवरी 2024 शनिवार

////////////////////////

कलेक्टर श्री दिनेश जैन 12 को ई-जनसुनवाई करेंगे
नीमच क्षेत्र की पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे

नीमच 9 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन 12 फरवरी 2024 सोमवार को प्रातः 10.30 बजे
कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच क्षेत्र
की ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड, सोनियाना एवं मुंडला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
संवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

===================

शस्‍त्र लायसेंस निलंबित

नीमच 9 फरवरी 2024, जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा
17(3)(ख) के तहत लायसेंसी प्रहलादसिह पिता श्री चतरसिह वडला, निवासी टोकरा, तहसील सिंगोली
जिला नीमच को प्रदत्‍त लायसेंस क्रमांक 14/एमपी-एनएमएच/02 जावद को तत्‍काल प्रभाव से
निलंबित कर दिया गया है।

=================
मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत फरवरी माह की किश्‍त का अंतरण कार्यक्रम आज
नीमच 9 फरवरी 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में मुख्‍यमंत्री
लाडली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को फरवरी 2024 की मासिक
आर्थिक सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से राज्‍य स्‍तरीय अंत‍रण कार्यक्रम आज
10 फरवरी काके प्रात: 11.30 बजे किया जावेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण वेक कास्‍ट के
माध्‍यम से सभी जिलों में, सभी वार्डो एवं ग्राम स्‍तर पर किया जावेगा।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा ने उक्‍त जानकारी देते हुए
बताया, कि राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम के वेब कास्‍ट की लिंक webcast.gov.in/mp/cmevents है।
ग्राम एवं वार्ड स्‍तरीय कार्यक्रम में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्‍यवस्‍था के
साथ ही महिला सशक्तिकरण थीम पर रंगोली, लोक गीत एवं लोकनृत्‍य, नुक्‍कड, नाटक एवं अन्‍य
स्‍थानीय सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम में अधिकाधिक हितग्राहियों,
लाडली बहना सेना एवं शौर्या दल के सदस्‍यों एवं लाडली लक्ष्‍मी बालिकाओं और स्‍वयं सहायता
समूहों की महिलाओं की भागीदारी एवं उपस्थिति सुनिश्चित की जावेगी। कार्यक्रम में स्‍थानीय
जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जावेगा।

============

समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत सभी विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करवाये-श्री जैन
कलेक्‍टर श्री जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सोनकर ने की
समाधान आपके व्‍दार शिविर तैयारियों की समीक्षा – अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 9 फरवरी 2024, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 24 फरवरी
को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में ‘‘समाधान आपके द्वार
योजना’’ तहत लोक अदालत एवं शिविर का आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में सचिव जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय कुमार सोनकर की विशेष उपस्थिति में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन
की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में शुक्रवार को समाधान आपके द्वार योजनांतर्गत
उक्त तिथि पर आयोजित शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के
शमनीय आपराधिक मामलों, न्यायालयों में प्रचलित राजीनामा योग्य मामलों तथा प्री-लिटिगेशन
मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण करने के संबंध में विभिन्‍न
विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीएसपी
नीमच श्री अभिषेक रंजन आईपीएस, डीएफओ श्री एसके अटोदे व जिला अधिकारी व उपखण्‍ड
स्‍तरीय उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विभागवार प्रकरणों की प्रकृति में राजस्व विभाग के प्रकरण जैसे
फसल हानि के लिये आर्थिक सहायता, कुएं या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता,
बंटवार आदेश के पश्चात नक्शों में बटांकन, तरमीम तथा तरमीम पश्चात अक्स नक्शा, भूमि का
सीमांकन करना, सीमांकन विवादों का निपटारा, नामांतरण के मामलों के विवाद की दशा में सुलह,
समझाईश से विवाद का निपटारा किया जावेगा। बंटवारा, उत्तराधिकार, अतिक्रमण प्रकरण, रास्ते, जल
निकासी व जल स्त्रोत के उपयोग से संबंधित प्रकरणों का भी शामिल किया जा सकेगा। बैठक में
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने बताया कि समाधान आपके
व्‍दार योजना के तहत पुलिस विभाग के प्रकरण जैसे दण्ड प्रक्रिया संहिता (1860 का 45) की
धाराओ के अधीन राजीनामा योग्य दण्डनीय अपराधों का शमन, धारा 320 (2) द.प्र.सं. से संबंधित
राजीनामा योग्य प्रकरण, अन्य दाण्डिक अधिनियमतियों यथा- सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम,
2000, मोटर यान अधिनियम 1988, परकाम्य लिखत अधिनियम 1881, म.प्र. आबकारी अधिनियम
1915, लोक शांति भंग के मामले, साधारण मारपीट आदि से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरणों का
भी निराकरण किया जावेगा।
वन विभाग के प्रकरण में वे मामले, जिनका शमन भारतीय वन अधिनियम, 1927 की धारा 68
के अंतर्गत आते है।  विद्युत विभाग के प्रकरण में विद्युत विभाग की सेवाओं यथा-कनेक्शन, मीटर
बंद यो तेज चलने की शिकायत, बिल राशि राशि की वसूली व किश्त सुविधा आदि से संबंधित
मामले, विद्युत चोरी या अनधिकृत उपयोग के प्रकरणों से संबंधित मामले।  नगरीय निकाय विभाग
के प्रकरण में नगरीय निकाय से संबंधित सेवाओं जैसे-जलकर, संपत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य
करों से संबंधित बकाया वसूली के प्रकरण।

इसी प्रकार अन्य प्रकरण दिवानी प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित प्रकरण, प्री-लिटिगेशन के माध्यम
से ऐसे शमनीय प्रकरण, जो अभी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुये है।, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री
आवास योजना, गैस कनेक्शन, सी.एम, हेल्पलाईन, समग्र आई.डी. आदि के प्रकरण, विधिक सेवा प्राधिकरण
अधिनियम 1987 की धारा 22- बी में उल्लिखित जनउपयोगी सेवाओं के प्रकरणों का भी समाधान किया जावेगा।
बैठक में बताया गया, कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए टीमों का गठन किया गया हैं। जिसमें लेबल
वन में बीट गार्ड, आरक्षक प्रधान आरक्षक, पटवारी, कोटवार लाइनमैन पीएलवी एवं लेबल टू में ग्राम न्यायाधिकारी,
जिला विधिक सहायता अधिकारी, उपखंड अधिकारी, कनिष्ठ यंत्री विद्युत, थाना प्रभारी तहसीलदार, नायब
तहसीलदार, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की दो टीम समस्त विभागों के समन्वय से बनाई गई है,
जो मामलों के निराकरण के लिए कार्य करेंगी तथा समीक्षा के लिए लेबल 3 की टीम प्रधान जिला एवं सत्र
न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी का गठन किया गया है।
ऐसे प्रकरणों का होगा निराकरण – आम जन को विभागों से होने वाली समस्याओं सहित न्याय पालिका, राजस्व
पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरपालिका के राजीनामा योग्य लंबित प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया
जाएगा। इस योजना के तहत भी निःशुल्क अधिवक्ता की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
वहीं विभागों में आपसी समन्वय के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका रहेगी एवं उनके द्वारा किए जा रहे
कार्यों की समीक्षा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित लेबल 3 की कमेटी द्वारा की जाएगी।
अन्य विभागों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल या कम्पयूटर के
माध्यम से MPSLSA की वेबसाइट (www.mpslsa.gov.in) पर जाकर (समाधान आपके द्वार) नामक कॉलम पर
क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने निर्देश दिए कि कि समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत कलस्‍टर
स्‍तर पर शिविर आयोजित कर सभी विभाग के अधिकारी पक्षकारों से सम्‍पर्क समन्‍वय कर, अपने विभाग से
संबंधित अधिकाधिक प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। निराकृत प्रकरणों की संख्‍यात्‍मक जानकारी एवं
प्रगति रिपोर्ट 18 फरवरी तक कलेक्‍टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्‍ध करवाए।

===============

सुपर 5000 योजना के तहत आवेदन जमा करवाएं

नीमच 9 फरवरी 2024, निर्माण श्रमिकों के लिए सुपर 5000 योजना संचालित है। जिसके तहत शासन व्‍दारा
वर्ष 2022-2023 के लिए उत्‍कृष्‍ट 5000 छात्र,छात्राओं सूची जारी की गई। उक्‍त सूची में सम्मिलित निर्माण
श्रमिकों के पुत्र, पुत्रियों को 25000/- रूपये की एकमुश्‍त प्रदाय की जावेगी। इस हेतु 31 मार्च 2024 तक
श्रमपदाधिकारी कार्यालय रूम नम्‍बर 50 कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में आवेदन जमा करवायें।

=================

छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में बिसलवास कलां के छात्रों का चयन

नीमच 9 फरवरी 2024, छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय बिलसवास कलां से लगातार
चौथे वर्ष कक्षा 8वीं के छात्रों का चयन हुआ है। विद्यालय से वर्ष 2020-21 में छात्र पृथ्‍वीराज, वर्ष 2021-22 में
छात्र नीरज एवं छात्रा एश्‍वर्या, वर्ष 2022-23 में छात्र उमेश एवं छात्रा कुमकुम तथा वर्ष 2023-24 में छात्रा तुलसी
पिता सालिगराम का चयन हुआ है। छात्रा तुलसी को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये छात्रवृत्ति मिलेगी। उक्‍त जानकारी
संस्‍था प्रधान श्रीमती लालू जेरिया ने दी।

===================

एफ.एल.एन. मेले के माध्‍यम से बच्‍चों की पढाई के प्रति रूचि बढ रही है- श्री जैन
कलेक्‍टर ने नयागांव के एफएलएन मेले में विद्यार्थियों से किया संवाद

नीमच 9 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय
नयागांव में राज्‍य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजित एफ.एल.एन.मेले का फीता काटकर
शुभारंभ किया और विद्यार्थियों व्‍दारा की जा रही शारिरीक विकास, संतुलन बनाकर चलने, कूदने,
पेपर फोल्‍डींग बौद्धिक विकास के तहत मिलान, रंगों की पहचान, वर्गीकरण, क्रम से लगाने और
भाषा विकास के तहत चित्र वाचन, शब्‍दों को पढने की क्षमता, गणित की पूर्व तैयारी, आकार
पहचान, गिनना, अंक पहचान, जोडना, घटाना आदि गतिविधियों का निरीक्षण कर, अवलोकन किया
और बच्‍चों के खेल-खेल में शिक्षा गतिविधियों की सराहना की।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री मुकेश जाट एवं
डीपीसी सुश्री किरण आंजना, बीआरसी श्री राजबहादुर सिह व शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा उनके
अभिभावक उपस्थित थे।
एफ.एल.एन. मेले में बच्‍चों से संवाद करते हुए कलेक्‍टर ने पूछा कि वे रोज स्‍कूल आते है,
तो सभी ने एक स्‍वर में उत्‍तर दिया हां सर रोज आते है। कलेक्‍टर ने पूछा कि स्‍कूल आना
अच्‍छा लगता है, तो सभी बच्‍चों ने एक स्‍वर में उत्‍तर दिया हां सर। कलेक्‍टर ने बच्‍चों से
उनकी पढाई और मध्‍यान्ह भोजन वितरण की जानकारी भी ली।
कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि खेल-खेल में शिक्षा से बच्‍चों की पढाई के प्रति रूचि बढ रही है,
माता पिता का आव्‍हान किया कि वे अपने बच्‍चों को रोज स्‍कूल भेजे और घर पर भी बच्‍चों
पर ध्‍यान दें कि वे क्‍या सीख रहे है, पढ रहे है। एफ.एल.एन. मेले के माध्‍यम से बच्‍चों का
मानसिक एवं शारिरीक तथा बौद्धिक विकास हो रहा है। वे पढाई के साथ-साथ अच्‍छी चीजें सीख
रहे है। भाषा एवं गणित सीखने में बच्‍चों की रूची बढी रही है। कलेक्‍टर ने बच्‍चों व्‍दारा तैयार
किए गए विभिन्‍न मॉडल का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बच्‍चों को
चाकलेट एवं टाफियां वितरित की और मेले में उपस्थित बच्‍चों व शिक्षकों के साथ सेल्‍फी पाइंट
पर सेल्‍फी भी ली।

===============

=

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}