विकासनीमचनीमच

नीमच सिटी नाले पर पुलिया निर्माण कार्य का विधायक परिहार ने किया निरीक्षण


गुणावत्तापूर्ण एवं समयावधि में कार्य पूर्ण करने अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने आज नीमच सिटी सांवरियाजी मंदिर के पीछे नाले पर पुलिया निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और सब कॉन्ट्रेक्टर श्री भाटी एवं इंजीनियर करणसिंह को गुणवत्तापूर्ण कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके से ही नपा सीएमओ से फोन से चर्चा की और भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीटिंग के बाद 25 फरवरी के बाद नगरपालिका विकास को लेकर मीटिंग आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
भोपाल रवाना होने से पूर्व नीमच सिटी सांवरियाजी मंदिर के पीछे नाले पर पुलिया निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा कि नाले पर पुलिया निर्माण कार्य के संपादन के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं ताकि कार्य पूर्ण होने में अनावश्यक देरी न हों, कार्य के दौरान संबंधित अभियंता कार्य की नियमित मानीटरिंग करें तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान एक झुकी हुई दीवाल के सम्बंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर ही उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से फोन पर चर्चा की और भोपाल से 25 फरवरी के बाद सीएमओ, नपाध्यक्ष एवं पार्शदों के साथ सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। जिसमें वार्डों में अधूरे पडे कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।
नीमच सिटी नाले के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विधायक श्री परिहार ने जिलाधीश हिमांशु चन्द्रा को अवगत कराया और उनसे चर्चा की कि संजीवनी कॉलोनी से लेकर नीमच सिटी तक बहने वाले नाले का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने हेतु एक कंसल्टेन्ट नियुक्त किया जाए। साथ ही नीमच के सीएम राईज स्कूल को लेकर निर्णय लेने तथा क्षेत्र में आगामी विकास की योजनाओं के सम्बंध में भी चर्चा की गई।
श्री परिहार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचना और समय पर कार्य पूर्ण कराना हमारी प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। विकास की श्रृंखला में आगे कई नए आयाम स्थापित होंगे। नीमच सिटी के समग्र विकास और जन-सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। नीमच सिटी नाले का सौन्दर्यीकरण मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। मेरे संकल्प का उद्देश्य है कि नाला साफ-सुथरा बहे, इसके आसपास वृक्षारोपण, उद्यान विकसित किया जाए, इसमें नाव चलाई जाए, गंदा पानी अलग बहे, क्षेत्र के नागरिकों को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएं और क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}