मंदसौर एसपी ने ऑनलाइन दुकानदारों से ठगी करने वाले आरक्षक नरेंद्र को किया निलंबित
मंदसौर एसपी ने ऑनलाइन दुकानदारों से ठगी करने वाले आरक्षक नरेंद्र को किया निलंबित
मंदसौर। पिछले दिनों गरोठ थाने में पदस्थ आरक्षक नरेन्द्र सिंह बिलवाल के विरुद्ध विभिन्न आवेदकों से ठगी, झांसा देकर अवैध रूप से रुपये प्राप्त करने के आरोप एक दुकानदार द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर लगाए गए थे।
उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कि जिसमें आरक्षक 722 नरेन्द्र सिंह बिलवाल के विरुद्ध विभिन्न आवेदकों से ठगी, झांसा देकर अवैध रूप से रुपये प्राप्त करने, जिसे नहीं लौटाकर फरार हो जाने संबंधी शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। वर्तमान में उक्त आरक्षक के विरुद्ध कुल 06 शिकायत प्रकरण लंबित हैं। आरक्षक के लगातार उक्त अवैधानिक कृत्य से आमजन में पुलिस विभाग की छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है। अतः उपरोक्तानुसार प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरक्षक 722 नरेन्द्र बिलवाल तैनात- थाना गरोठ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र मंदसौर संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि के दौरान उक्त कार्मिक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा वह बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगा।