समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 नवंबर 2024 सोमवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[\\\\\\\\\\\]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
मध्यप्रदेश चहुमुखी विकास के साथ आगे बढा है – श्री परिहार
म0प्र0 स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह में दिखी म0प्र0 विकास की झलक
विधायक एवं कलेक्टर द्वारा पुरस्कार वितरित
नीमच 3 नवंबर 2024, म0प्र0 में आज उत्साह और उमंग का सर्वश्रेष्ठ वातावरण निर्मितहुआ है । चहुमुखी विकास के साथ प्रदेश निरंतर आगे बढ रहा है। प्रदेश की तरक्की मेंसभी ने अपना येागदान दिया है । आज स्वर्णिम म0प्र0 का सपना साकार हो रहा है । यहबात नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने रविवार शाम को म0प्र0 स्थापनादिवस के उपलक्ष्य में रोटरी हॉल नीमच में आयेाजित जिला स्तरीय समारोह को मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कही । इस मौके पर कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा,एसपी श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, जिला पंचायत सीईओ श्रीअरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती ममता खेडे सहित अधिकारी/कर्मचारी, श्री निलेश पाटीदार एवंअन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें तथाशहरवासी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने कहा कि, इस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों केमाध्यम से म0प्र0 की समृद्धता को प्रदर्शित किया गया है । उन्होने कहा कि, भावी पीढीम0प्र0 को और आगे ले जाने के लिये समर्पित होकर कार्य करें, जो जिस क्षेत्र में भी कार्यरतहै, वह प्रदेश की प्रग्रति में अपना योगदान देते रहें। कलेक्टर ने सभी को प्रदेश के 69 वेंस्थापना दिवस पर शुभकामनायें दी ।
स्थापना दिवस के जिला स्तरीय समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, वंदेमातरम एवं म0प्र0 गान प्रस्तुत किया । उत्कृष्टउमावि की छात्राओं ने आयो रे शुभ दिन आयो रे ………, म0प्र0 गान सुख का दाता सब कासाथी …… की रंगारंग प्रस्तुति दी । श्रीमती अनिता आंचलिया ने मालवी हास्य गीत हरीको भजन करों रे म्हारा भाई …… प्रस्तुत किया । कन्या उमावि नीमच सिटी कीछात्राओं ने समूह लोकनत्य प्रस्तुत किया । जिसे सभी ने सराहा। प्राचार्य श्री मुकेश जैनएवं श्री राजेन्द्र शर्मा ने मालवी लोकगीत गाया । सरस्वती विदयालय नीमच की छात्राओंने भगवान श्री रामजी के वनवास से अयोध्या आगमन के प्रसंग की प्रस्तुती दी औरबजाओं ढोल स्वागत में मेरे घर राम आयें है समुह नत्य प्रस्तुत किया जिसका सभी नेकरतल ध्वनि से स्वागत किया । शासकीय जाजू कन्या महाविद़यालय छात्रा सुश्री पटेलने महाभारत के दृश्य का पर आधारित काव्य पाठ किया ।
जिला ताईक्वांडो संघ के श्री जयप्रकाश लोधा एवं छात्र-छात्राओं के समूह ने महिलाआत्मरक्षार्थ ताईक्वांडो कला का प्रदर्शन किया । सीएम राईज स्कूल की छात्राओं नेराष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री बीना चौधरी ने किया। अंत मेंजिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर ने आभार माना ।
विधायक श्री परिहार एवं कलेक्टर श्री चंद्रा ने समारोह में प्रस्तुती देने वालेविदयार्थियों के दलों को प्रशंसा पत्र, ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया ।
— 000 —
कलेक्टर निवास पर गोवर्धन पूजा की गई
नीमच 3 नवंबर 2024 कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के शासकीय आवास पर शनिवार को गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने परिवार जनों के साथ विधि विधान से गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं परिवारजनों ने गौ-पूजन भी किया और गाय माता को अपने हाथों से गो ग्रास भी खिलाया।
==================
“प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण के लिए तेजी से कार्य कर रही है”-श्री परिहार
“गोवर्धन पूजा हमारी प्राचीन परंपरा का उत्सव है” -श्री चौहान
भाटखेड़ा गौशाला में जिलास्तरीय गोवर्धन पूजा संपन्न
नीमच 2 नवंबर 2024, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गौ संवर्धन एवं संरक्षण के लिए तेजी से कार्य कर रही है। मध्यप्रदेश में 2500 गौशालाओं में 4 लाख से अधिक गौवंश का पालन किया जा रहा है। सरकार ने गौवंश के बेहतर आहार के लिए प्रति गौवंश मिलने वाली 20 रुपए की राशि बढ़ाकर 40रुपए कर दी है।
यह बात नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शनिवार को श्रीमदभागवत गौशाला भाटखेड़ा में गोवर्धन पूजा करने के बाद आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कबीर मठ गौ शाला जावद पहुंचकर गोवर्धन पूजा की| गोवर्धन पूजा के अवसर पर जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथियों ने गौशालाओं में गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन किया।
भाटखेड़ा में जिलास्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने की । इस मौके पर गौशाला के प्रबंधक श्री कैलाशचंद्र अहीर, सरपंच श्री कुलदीप सिंह राठौड़ ,गौशाला संरक्षक श्री नाथूसिंह राठौड़, पूर्व संचालक श्री गजेंद्रसिंह एवं सांसद प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण गोयल, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर भी मंचासीन थे।
मुख्य अतिथि विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहां कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन वर्ष मनाया जा रहा है, साथ ही सभी त्यौहार धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। सनातन संस्कृति निरंतर प्रगति कर रही है। प्रदेश सरकार हमारी संस्कृति और विरासत को सहजने का कार्य कर रही है।
विधायक श्री परिहार ने भाटखेड़ा गौशाला के विकास के लिए 4 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की ,जिससे कि यह गौशाला आदर्श गौशाला बन सके।
उन्होंने गौ आहार के लिए गौशाला को अपनी ओर से 11हज़ार रुपए देने की बात भी कहीं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सनातन संस्कृति में गोवर्धन पूजा का अपना महत्व है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गोवर्धन पूजा करने का पुनीत कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में गाय को माता माना जाता है। श्री चौहान ने उपस्थित जनों से गाय पालने का आव्हान करते हुए कहा कि हम सब यह प्रयास करें कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर विचरण नहीं करें। हम गौवंश का संरक्षण एवं संवर्धन करने में सहभागी बने। कार्यक्रम को गौशाला प्रबंधक श्री कैलाश अहीर, सरपंच श्री कुलदीप सिंह राठौड़, संरक्षक श्री नाथूसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। श्री नाथूसिंह राठौड़ ने गौशाला निर्माण एवं संचालन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की एवं गौशाला के बेहतर संचालन में सहयोग के लिए गायत्री परिवार का धन्यवाद किया। उपसंचालक पशुपालन डॉ के.के. शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सक डॉ गर्विता ने किया तथा अंत में डॉ. के.के. शर्मा ने आभार माना।
प्रारंभ में विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने गौशाला के प्रवेश द्वार पर गायत्री परिवार के आचार्य के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ गोवर्धन पूजा की और गौशाला में जाकर गौ माता का पूजन- अर्चन किया।
तत्पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पशुपालन विभाग के डॉ. के.के. शर्मा, डॉ ए.आर. धाकड़ ,डॉ संदीप शर्मा, श्री अजय अहीर,श्री प्रभुलाल धाकड़ ,श्री भगवान प्रजापति आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। गायत्री परिवार की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्रम(दुप्पटा) ओढ़ा कर स्वागत किया गया।
विधायक श्री परिहार ने उपस्थितजनों को गौ संवर्धन एवं गौ रक्षा का सामूहिक संकल्प भी दिलवाया तथा गौ सेवा में लगे गौशाला के गौ सेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और पुष्पहार से सम्मानित भी किया।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
— 000 —