
चीताखेडा। आरोग्य देवी महामाया आवरी माताजी के अलौकिक दरबार में हर वर्ष की तरह इस बार भी चैत्र नवरात्री पावन पर्व के अवसर पर 9 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में मेला समिति के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमो को प्रशासन की अनुमति अनुसार आगामी दिवस 9 अप्रैल 2024 मंगलवार को प्रात: 8 बजे चीताखेडा के बजरंग मंदिर से बैण्ड बाजों एवं ढोल ढमाके के साथ चुनरी पैदल यात्रा निकाली जाएगी। जो गांव के विभिन्न मांगों से परिभ्रमण करती हुई आंवरीमाताजी के अलौकिक दरबार में पहुंचेगी, अभिजीत मुहूर्त में घटस्थापना होगी।
रंगमंच पर ये होंगे कार्यक्रम-
आवरी माता जी मेला समिति समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय विशाल मेले में चैत्र सुदी एकम मंगलवार दिनांक 9 अप्रैल को रात्रि 8 बजे, मंदिर परिसर में श्री बालाजी मानस मण्डल, राबडिया के कलाकारों द्वारा भव्य संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। चैत्र सुदी दूज बुधवार दिनांक 10 अप्रैल को नानूराम एण्ड पार्टी विंदोता वाले के भक्तों द्वारा निर्गुणी भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिनांक 11 अप्रैल गुरुवार को स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। चैत्र सुदी 3 गुरुवार दिनांक 12 अप्रैल शुक्रवार को आंवरी माताजी समिति के द्वारा मनीष मनचला ग्रुप एमपी 44 के भजन गायकों द्वारा खाटू श्याम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा,जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार कलाकारों द्वारा हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा… खाटू नरेश भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 13 अप्रैल शनिवार को कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें संदीप जैन शौर्य (सूत्रधार) कुचडौद, मंच संचालक कवि अजय हिंदुस्तानी बेंगू, हास्य कवि धीरज शर्मा धार, कवियत्री श्रंग रस एकता जैन अलीगढ़, हास्य राणा राजस्थानी छोटी सादड़ी, लाफ्टर कमलेश शर्मा केकड़ी, रामू रंगीला हास्य गीत आसींद सहित सभी कवि मंच पर अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। चैत्र सुदी 6 रविवार दिनांक 14 अप्रैल रविवार को मालवा मेवाड इवेंट्स निंबाहेड़ा आर्गेनाइजर दीपक शर्मा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। चैत्र सुदी 7 सोमवार दिनांक 15 अप्रैल सोमवार को जय जोगणियां लोक कला संगीत सेवा संस्थान मुकेश एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम दिया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा पिछड़ा मोर्चा महामंत्री भोपाल सिंह तोमर केरी, दोलतराम पाटीदार (छोटा) कराडिया महाराज और रघुवीर जावरिया के सहयोग से किया जाएगा। इसी तरह चैत्र सुदी 8 मंगलवार दिनांक 16 अप्रैल 2024 को प्रसिद्ध भजन गायक दिनेश मंडवारिया चित्तौड़गढ़ द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी।