श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार ,रामेंद्र सिंह ने सपने में मिले आशीर्वाद के बाद शुरू किया कार्य
श्री राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार ,रामेंद्र सिंह ने सपने में मिले आशीर्वाद के बाद शुरू किया कार्य
गोरखपुर कन्हरपूरा प्रभु श्री राम के आदर्शों से ओतप्रोत रामेंद्र सिंह ने श्री राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया है। यह मंदिर कन्हरपूरा के मुखिया परिवार द्वारा निर्मित अति प्राचीन मंदिर है। इसी वर्ष अयोध्या में हुए भव्य दिव्य पूजन के दौरान रामेंद्र सिंह को सपने में प्रभु श्री राम ने मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया था।
बीते नवरात्रि में विधिवत पूजा अर्चना के बाद मंदिर के सभी देवी-देवताओं को अस्थाई मंदिर में विस्थापित कर दिया गया और जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हुआ। प्रख्यात पंडित रमेश उदैनिया के मार्गदर्शन में यह कार्य मंत्रोचार के साथ किया जा रहा है।रामेंद्र सिंह गुजरात की एक बड़ी कंपनी में मुख्य प्रबंधक हैं। उनके पिता ने इस मंदिर के नाम इक्कीस बीघा जमीन दान की थी। रामेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें यह कार्य करके बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह अनिल सिंह रिंकू सिंह योगेन्द्र राहुल शुभम यशवेंद व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।