
नीमच 13 जनवरी (केबीसी न्यूज़) राम मंदिर लोकार्पण अभियान को लेकर पूरे देश में राममय वातावरण बना हुआ है और अयोध्या से आए अक्षत कलश का घर-घर निमंत्रण के लिए अक्षत प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता घर घर जा रहे हैं तो नागरिकों में भी इसको लेकर उत्साह है और घर पर अक्षत के रूप में अंतर्गत नगर वासियों द्वारा राम मंदिर अभियान की टोली का पुष्प वर्षा से स्वागत भी किया जा रहा है। अयोध्या में 22जनवरी को प्रस्तावित श्री राम जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत 14 जनवरी मकर संक्रांति को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शोभा यात्राएं निकाली जाएगी। अभियान के पावन श्रृंखला में आज 14 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे बारादरी चौराहा स्थित नया बाजार के समीप श्री बड़े बालाजी मंदिर विधिवत आरती के बाद टैगोर बस्ती क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों द्वारा अमृत कलश यात्रा प्रारंभ की जाएगी। कलश शोभा यात्रा श्रीबडे बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर होकर विनोबागंज ,गिहारा मोहल्ला , बिहार गंज घंटाघर, कमल चौक , सिंधी कॉलोनी होते हुए पुनः श्री बड़े बालाजी मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी। महिलाएं लाल चुनरी में तथा पुरुष पायजामे में सहभागी बनेंगे। प्रचार विभाग ने बताया कि इसके साथ ही शिवाजी बस्ती की शोभा यात्रा 14जनवरी को दोपहर 1 बजे शिवाजी बस्ती (मंशापूर्ण बालाजी ) से प्रारम्भ होकर शिक्षक कालोनी, सेवा बस्ती के सामने, नूतन विधालय, भागेश्वर मंदिर, से होकर गायत्री माता मन्दिर, शनिदेव मंदिर से वीरपारक रोड ,जैन भवन शिवाजी संघ स्थान पर प्रसाद वितरण होगा।