श्री वर्मा हुए सेवानिवृत्त, स्वागत अभिनंदन कर दी बधाई

35 साल की सेवा के दौरान लगभग 35 लाख पुरालेखो का संग्रह कर भावी पीढ़ी का मार्ग किया प्रसस्थ
इंदौर 31 अक्टूबर 2024. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विज्ञान शाखा इंदौर ब्रांच में कार्यरत कार्यालय प्रमुख श्री दिनेश कुमार वर्मा जो की अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ के पद से दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त हुए। आपने 35 साल की सेवा के दौरान लगभग 35 लाख पुरालेखो के संरक्षण का कार्य सफलता पूर्वक किया ।
भारत की प्रथम राष्ट्रीय ध्वज की संरक्षण कार्य के लिए गठित टीम को अपने मार्गदर्शन में लेकर इन्होंने ध्वज की संरक्षण का कार्य भी पूरा किया।
इन्होंने अपनी सेवा के दौरान भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी स्मारकों, धरोहरों आदि का संरक्षण एवं रासायनिक कार्य अपनी निगरानी में किये। इनके द्वारा रामपुर राजा लाइब्रेरी में कार्य के दौरान अभिलेखीय कलाकृतियों के वैज्ञानिक संरक्षण का कार्य भी किया गया।
श्री वर्मा द्वारा भारत सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस कार्यक्रम में कार्यालय की श्रीमती मधुलिका चौहान, श्रीमती मेहेर कांता गुप्ता, श्रीकांत मिश्रा, श्री काशीनाथ, श्री अजय यादव, श्री हेमंत सिंह चौहान तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण एवं परिवार के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के श्री अजय यादव द्वारा संचालित किया गया।
—–××—