विधायक श्री विपिन जैन ने मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वागत कर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मांग पत्र सोपे
पत्र में घोड़ारोज़ की समस्या ,एसडीपी मशीन की स्थापना सिंचाई परियोजना मंदसौर क्षेत्र में विस्तार की प्रमुख मांगे
मंदसौर -विधायक श्री विपिन जैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंदसौर आगमन पर स्वागत कर मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मांग पत्र सोपे |
जिसमे निम्न मांगे रखी गई- मंदसौर जिला चिकित्सालय में एसडीपी मशीन की स्थापना के संबंध में | ,शिवना नदी पर बैराज निर्माण किए जाने हेतु ,क्षेत्र में घोड़ारोज़ की समस्या के निराकरण हेतु | ,डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर निकल जाने के संबंध में | , मंदसौर को संभाग बनाए जाने के संबंध में | ,मंदसौर पशुपतिनाथ लोक परिसर हेतु दूसरे चरण की राशि स्वीकृत करने के संबंध में | ,मंदसौर स्थित कालाखेत क्षेत्र और उससे लगे क्षेत्र से अतिक्रमण को मुक्त करने हेतु |, कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त सिंचाई परियोजना मंदसौर क्षेत्र में विस्तार करने के संबंध में |, शिवना नदी के सौंदर्यकरण हेतु राशि स्वीकृत करने |, लेबड नयागांव फोरलेन पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में | सर्विस लेन को बढ़ाया जाने के संबंध में |
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निम्न ग्रामीण सड़कों के निर्माण-1.बनी से माऊखेड़ी तक ,2.ग्राम चांदाखेड़ी फंटे से खजुरिया तक ,3.भंडारिया से गरोड़ा तक ,4.दमदम से हासली तक,5.सोनगिरी से बागिया तक ,6.दलोदा सगरा से हेतु मांग पत्र सोपे |