नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 नवंबर 2024 रविवार

=============

जमुनिया कला में आयुर्वेदिक स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

187 ने लिया स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

नीमच 9 नवंबर 2024, संचालनालय आयुष भोपाल के पत्रानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी नीमच के मार्गदर्शन शनिवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला द्वारा जमुनिया कला में नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात,संधिवात,उच्च रक्तचाप,उदर रोग,अतिसार, अरुचि, गैस बनना, रक्ताल्पता, कास, श्वास ,स्त्री रोग एवं अन्य मौसमी बीमारियों की नि:शुल्क जांच कर औषधियां प्रदान की गई। शिविर में आए हुए रोगियों का ब्लड प्रेशर ,शुगर, एवं हीमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जांच की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अरविंद डामोर ने शिविर का निरीक्षण किया।

शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना, ग्राम सरपंच श्री विनोद जायसवाल,भी उपस्थित थे । शिविर में डॉ.बादर सिंह वास्केल, डॉ. पंकज कुमार पाटीदार,डॉ.विमला पाटीदार, श्री कानसिंह राणावत,श्रीमती रितिका तिवारी,श्री हरीश दास बैरागी,श्री विनीत सोनी आदि आयुष स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई । शिविर में कुल 187 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में आमजनों को योगाभ्यास भी कराया गया।

=================

मैराथन दौड़ के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का समापन

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 04 नवम्बर से 09 नवम्बर 2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी श्रृंखला में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नज़मा बेगम के नेतृत्व में मैराथन दौड का आयोजन किया गया।

मैराथन दल को जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन से रवाना किया गया। मैराथन दौड जिला न्यायालय परिसर से फव्वारा चैक, मैसी शोरूम चैराहा, होते हुये वापस जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। मैराथन दौड में पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस के अधिकारीगण, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं जिला न्यायालय एवं कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

============

श्रमिक बस्ती में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी बस्ती पर श्रमिकों के अधिकार हेतु शुक्रवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला स्तरीय टीम का गठन कर किया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम के निर्देशन में टीचर्स कॉलोनी अंतर्गत श्रमिक बस्ती में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गठित की गई पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर की टीम द्वारा किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं पैरालीगल वॉलेंटियर श्रीमती श्‍वेता जोशी ने उपस्थितजनों को श्रमिकों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी साथ ही महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी दी। शिविर में प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाऐं जैसे लोक अदालत, लोकापयोगी लोक अदालत, मध्यस्थता, पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता, सलाह, एवं महिला कानूनों की जानकारी दी।

===========

वृद्धाश्रम में समस्या निराकरण, विधिक जागरूकता एवं विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम की निगरानी में गत दिवस वृद्धाश्रम, रेडक्रॉस भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिये समस्या निराकरण, विधिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सचिव श्रीमती नज़मा बेगम ने वृद्धजनों को संबोधित किया। उन्होंने वृद्धजनों की समस्या, खान-पान आदि के विषय में जानकारी ली। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को शासन की योजनाओं के लाभ हेतु समस्या निराकरण शिविर में जानकारी प्राप्त कर टेली मेडिसिन सुविधा हेतु आभा कार्ड की जानकारी ली गई। शिविर में जिला अस्पताल नीमच के चिकित्सकों द्वारा उपस्थित वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं वरिष्ठ नागरिकों को भोजन का वितरण किया गया।

==============

बाईक रैली के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का शुभारम्भ

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 4 से 9 नवम्‍बर 2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्रीमती नजमा बेगम के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण नीमच जिले में भी न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाया गया। न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ 4 नवम्बर 2024 को जिला न्यायालय परिसर नीमच से बाईक रैली के माध्यम से किया गया।

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली को जिला न्यायालय से रवाना कर किया । बाईक रैली ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर आमजनों के बीच जाकर विधिक जागरूकता का संदेश दिया गया। उक्त बाईक रैली में पैरालीगल वालेंटियर्स, पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस, जिला न्यायालय, नीमच एवं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अधिकारी, कर्मचारीगण आदि ने भाग लिया। बाईक रैली के आयोजन में पुलिस विभाग, नीमच का महत्वपूर्ण योगदान रहा। न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम हेतु बाईक रैली शुभारंभ के अवसर पर जिला मुख्यालय के समस्त न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्तागण, एलएडीसीएस, पैरालीगल वॉलेंटियर एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जेल में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर सम्‍पन्‍न

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशों के पालन में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अन्तर्गत गत दिवस जिला जेल, नीमच एवं उपजेल, जावद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला जेल, नीमच में एलएडीसीएस से असिस्टेंट एवं पैरालीगल वॉलेंटियर तथा उपजेल, जावद में पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर ने सहभागिता की। शिविर के माध्यम से बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराया तथा महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी भी प्रदान की गई।

============

किलकारी में विधिक साक्षरता शिविर सह निरिक्षण संपन्न

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में गत दिवस रेडक्रॉस द्वारा संचालित बाल आश्रय गृह किलकारी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर, बच्चों को विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित योजनाएं, बच्चों के अधिकार विषय पर चर्चा कर विधि का ज्ञान दिया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्रीमती नजमा बेगम एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन ने बच्चों से वर्ष भर की गतिविधियों के बारे में पूछा एवं शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर जाने हेतु प्रोत्साहित किया ।

=========

वैकल्पिक विवाद समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत सी.आर.पी.एफ. हायर सेकण्डरी स्कूल मे वैकल्पिक विवाद समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेन्द्र सिह राजपूत के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नजमा बेगम के निर्देशन में सीआरपीएफ हायर सेकेंडरी स्कूल नीमच में ‘वैकल्पिक विवाद समाधान’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्‍या में विद्यार्थियों ने सहभागिता कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीवास्तव के समन्वय से सम्‍पन्‍न हुई।

==============

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में 1573 करोड की राशि अतंरित

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों को 333.32 करोड की राशि का भुगतान

नीमच जिले की 1.60 लाख से अधिक बहनों के खाते में 19.51 करोड की राशि अंतरित

नीमच 9 नवम्‍बर 2024, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में नवम्‍बर माह की किश्‍त के रूप में प्रति बहना 1250 रूपये के मान से कुल 1573 करोड़ रूपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्‍यम से बहनों के खाते में अंतरण किया। मुख्‍यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333.32 करोड की सहायता राशि भी अंतरित की। नीमच जिले की एक लाख 60 हजार 776 बहनों के खाते में 1250 रूपये के मान से अक्‍टूबर पेड इन नवम्‍बर माह की किश्‍त के रूप में कुल 19 करोड 51 लाख रूपये की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई।

मुख्‍यमंत्री ने 450 रूपये गैस रिफलिंग योजना के तहत 26 लाख बहनों के खातें में 55 करोड़ की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्‍य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, प्रदेश के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट महापोर श्री पुश्‍यमित्र भार्गव अभिनेत्री सुश्री जयाप्रदा एवं श्री अंतरसिह दरबार तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

इंदौर के नेहरू स्‍टेडियम से इस कार्यक्रम का वेब कास्टिंग के जरिए सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी किया गया। नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी.मेहरा एवं लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही भी उपस्थित थे।

इस मौके पर सुश्री मुस्‍कान भारती, श्री कमल यादव एवं श्री मानसिह यादव के नेतृत्‍व में पांच हजार से अधिक बालिकाओं के वृहद दल ने तलवारबाजी की कला का शौर्य प्रदर्शन भी किया। मुख्‍यमंत्री ने तलवारबाजी का शौर्य प्रदर्शन करने वाले आयोजकों को मुख्‍यमंत्री स्‍वैच्‍छानुदान से 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।

प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्‍जवलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुष्‍पवर्षा कर, उपस्थित लाड़ली बहनों का स्‍वागत अभिनंदन किया।

===============

जिले में जल चौपाल में 386 जल संरक्षण के कार्य चिन्हित

अब तक 102 ग्राम पंचायतों में जल चौपाल सम्‍पन्‍न

जिले में 41 गांवों में बोरी बंधान के कार्य किए

नीमच 9 नवंबर 2024,जल शक्ति अभियान के तहत जिले में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में 6 नवम्‍बर से 17 नवम्‍बर 2024 तक सभी 243 ग्राम पंचायतों मं जल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है । अब तक जिले में 102 ग्राम पंचायतों में जल चौपाल नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की जाकर कुल 386 जल संरचनाओं के निर्माण के कार्य चयनित किए गये है ।

जिला पंचायत सीईओं श्री अरंविद डामोर ने बताया कि जनपद क्षेत्र जावद में 39, मनासा में 30 एवं नीमच क्षेत्र में 33 जल चौपाल आयेाजित की जा चुकी है । इन जल चौपाल में जावद क्षेत्र में 240, मनासा में 113 एवं नीमच 33 इस तरह कुल 386 जल संरचनाओं के कार्य ग्रामीणों से चर्चा कर चिन्हित किये गये है । साथ ही 41 बोरी बंधान के कार्य भी करवाए गये है ।

जल चौपाल में चयनित जल संरचनाओं में प्राचीन बावड़ी मरम्‍मत के 10 कार्य ,चेक डेम स्‍टाप डेम के 22 कार्य, बोरी बंधान के 41 कार्य, खेततालाब के 22 कार्य, कपिलधाराकूप के 49, रूफटाप,रेनवाटर हार्वेस्टिंग के 41 कार्य , कंटूर ट्रेन्‍च के 2 कार्य, नई तलाई व तालाब निर्माण के 14 कार्य, गाद(मिट्टी) निकालने के 17 कार्य, परकोलेशक टैंक के 22 कार्य, रिचार्ज पिट 60 कार्य , नदी पूर्नजीवन के 17 कार्य,चारागाह के 2 कार्य चयनित किए गये है ।

============

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन 10 नवम्बर 2024 तक

नीमच 09 नवम्बर 2024 , भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्वारा भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने हेतु “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप “योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में युवाओं को रोजगारपूरक व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त होगा। साथ ही, इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुखी प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

आवेदक जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, शैक्षणिक योग्यता 10वीं/आईटीआई या उससे अधिक (प्रत्येक इंटर्नशिप की वांछित योग्यता अनुसार) हो तथा वे नियमित पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में न हों, पात्र होंगे। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रतिमाह 5000 रुपये स्टाइपेंड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि 6000 रुपये प्राप्त होगी। इस इंटर्नशिप की अवधि 12 माह की होगी।

आवेदन करने की अंतिम तिथि, दिनांक 10 नवंबर 2024 तक है। आवेदक पंजीयन लिंक https://pminternship.mca.gov.in पर कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 1800116090 पर कॉल करें।

=============

डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की कार्यशाला सम्पन्न
नीमच। वात्सल्य भवन नीमच पर शुक्रवार 7 नवम्बर को भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान, सक्रिय सदस्यता अभियान एवं जिले में संगठन चुनाव कार्यशाला को लेकर महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।
उक्त जानकारी देते हुए मण्डल मीडिया प्रभारी दीपक पुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में नीमच जिला संगठन चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला संगठन चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, संगठन पर्व सहयोगी अशोक विक्रम सोनी, जिला चुनाव संगठन सह अधिकारी महेन्द्र भटनागर, मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, मण्डल प्रभारी विनीत सेठिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम भारतमाता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, पं.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरूआत राश्ट्रगीत के साथ की गई। मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यशाला का संचालन महामंत्री रामगोपाल पाराशर ने किया।
बैठक में जिला संगठन चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को विस्तारपूर्वक बताया, सदस्य बनने से लेकर शक्ति केन्द्र में दिए गए रजिस्टर व हर बूथ में ऑफलाईन ऑनलाईन सदस्यों को सक्रिय सदस्य बनाने के लिए समयसीमा में पूरा करके जमा करने के लिए सभी मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिए। बूथ स्तर से चुनाव की तैयारी की बैठक कार्यशाला प्रारंभ होगी। आने वाले समय में जल्द ही बूथ स्तर पर चुनाव सम्पन्न किए जाएंगे। श्री शर्मा ने कहा कि आगामी 11, 12 एवं 13 इन तीन दिवस में सभी बूथ अध्यक्ष के नामों की घोशणा की जाए व सर्वसम्मति से से चुनाव करवाए जाएंगे। आवश्यकता पडने पर संवैधानिक तरीके बूथ अध्यक्ष के चुनाव कराए जाएंगे। जिला चुनाव संगठन सह अधिकारी महेन्द्र भटनागर ने भी निर्वाचन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया।
इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार ने भी चुनाव को निश्पक्ष एवं पारदर्शिता से कराने बाबत् विस्तृत जानकारी दी।
जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए कि चुनाव में नये सदस्यों उन्हें बनाया जाए जो संगठन को समय प्रदान कर सके व समय देकर पार्टी हितों का ध्यान रखे।
भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के निर्वाचन सर्वसम्मति एवं संवैधानिक रूप से सम्पन्न होते आए हैं और संवैधानिक तरीके से ही चुनाव कराए जाएंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, हेमलता धाकड, नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, भीमसिंह सैनी, विकास गोयल, विकास नामदेव, अमन दीवान, उमंग सुराह, जयप्रकाश दीवान, अनिल भट्ट, चन्द्रकान्त सुराह, मुकेश सिसौदिया, कृश्णकान्त सिसौदिया, चांदमल सुराह, कान्हा बामनिया, उमेश सुराह, वैशाली प्रजापति, नन्दू शर्मा, कमल शर्मा, आलोक सोनी, योगेश कविश्वर, नीरज अहीर, विरेन्द्र पाटीदार, धर्मेश पुरोहित, खुशबू चौहान, अमित गर्ग, बन्टी मौर्य, संतोश सैनी, ओम बंसल, सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक, सह संयोजक, अपेक्षित पदाधिकारी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे। अंत में आभार मण्डल महामंत्री कृश्ण मेहरा ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}