आलेख/ विचारनीमच

धनतेरस का त्यौहार और दुकाने बंद का मौखिक तुगलकी फरमान – इंजी नवीन कुमार अग्रवाल 

धनतेरस का त्यौहार और दुकाने बंद का मौखिक तुगलकी फरमान – इंजी नवीन कुमार अग्रवाल 

 

नीमच ,मध्यप्रदेश 29 अक्टूबर। सनातन धर्म में धनतेरस का अत्यधिक महत्व है और भारतीय इस दिन बाजार जाकर खरीदारी कर धनतेरस का त्यौहार बड़े हरॉशलस के साथ मनाते है और इसी त्यौहार का दुकानदार भी बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है और छोटे छोटे दुकानदार इस दिन अपनी ग्राहकी कर जीवन यापन करते है लेकिन शायद यही बात हमारे निति निर्धरण करने वाले प्रशासन को नागवार गुजरी और जीप में बैठकर तुगलकी आदेश जारी कर दिया की कल जब तक माननीय मुख्य्मंत्री महोदय पुनः आकर चले न जाये आप की दुकाने नहीं खोलेंगे अन्यथा कार्यवाही की जावेंगी क्या यह उचित है” यह आप के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने आम जन के साथ ही जिला प्रशासन से भी प्रश्न किया है ?

अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की आज प्रदेश के मुखिया नीमच की धरा पर आ रहे है उनका स्वागत अभियनन्दन है लेकिन उनके आगमन पर छोटे छोटे दुकानदारों को दुकाने बंद करने का कहना कहा तक उचित है ? अग्रवालइ बताया की जब में नित्य दिनचर्या के दौरान शहर में भ्रमण करने निकला तो बड़ी विचित्र स्थिति सामने आई की महू रोड पर दुकाने त्यौहार के दिन बंद थी जब मैंने इस का कारन पूछा तो दुकानदारों ने बताया की कल सांयकाल प्रशासन की गाड़ी आयी थी और कहा की जब तक माननीय नीमच आकर वापस न चले जाये तब तक अपनी दुकाने बंद रखना अन्यथा कार्यवाही की जावेंगी।

अग्रवाल ने कहा की क्या यह सनातन धर्म की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार है जो हिन्दुओ के सबसे बड़े त्यौहार पर इस प्रकार की कार्यवाही करने का आदेश देती है या राठोड़ी में यह सब प्रक्रिया संचालित है जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को जवाब देना चाहिए की क्यो इस प्रकार का मौखिक रूप से तुगलकी फरमान जारी किया गया है ?

इंजी नवीन कुमार अग्रवाल 

प्रदेश प्रवक्ता 

आम आदमी पार्टी ,मध्यप्रदेश 

9826270178

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}