मददमंदसौरमध्यप्रदेश

डाक जीवन बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को रू.5.48 लाख से अधिक का दिया चेक

============

डाक जीवन बीमा धारक की मृत्यु उपरांत नॉमिनी को रू.5.48 लाख से अधिक का दिया चेक
मंदसौर। भारतीय डाक विभाग द्वारा अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा डाक जीवन बीमा धारक श्री कमलेश धाकड़ नि. धुंधडका की मृत्यु उपरांत नामिनी श्रीमती चन्दा धाकड़ को रूपये 548940/- का चेक सौपा |
धुंधडका निवासी श्री कमलेश धाकड़ द्वारा भारतीय डाक विभाग से शाखा डाकघर  धुंधडका से डाक जीवन बीमा की 5 लाख रूपये बीमाधन की  डाक जीवन बीमा की पॉलिसी दिनांक 22.04.2022 को ली गई थी, जिसकी मासिक प्रीमियम मात्र रु.1509/ – थी | उक्त पालिसी उनके द्वारा दिनांक 30.06.2024 तक जमा की जा रही थी । विगत वर्ष श्री कमलेश धाकड़ का आकस्मिक निधन दिनांक 06.08.2023 हो गया था । मृत्यु उपरांत नामिनी श्रीमती चन्दा धाकड़ द्वारा मृत्यु दावा प्रकरण हेतु आवेदन किया गया । प्रकरण में विभागीय जांच के पश्चात उनका क्लेम स्वीकृत कर उनके नॉमिनी श्रीमती चंदा धाकड़ को  548940/- रुपये की राशि का चेक धनतेरस के शुभ अवसर  पर अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्रीमान जगदीश प्रसाद एवं उप संभागीय निरीक्षक श्री महेश शर्मा द्वारा उनके निज निवास जाकर सौंपा गया | मेल ओवरसिअर श्री गोविंद राम जोशी एवं शाखा डाकपाल श्री शुभम पाटीदार सम्मिलित हुए ।
अधीक्षक डाकघर मंदसौर श्री जगदीश प्रसाद द्वारा बताया गया कि जाने वाले इंसान की कमी की पूर्ति तो कोई नहीं कर सकता,  किंतु  बीमा क्लेम से मिलने वाली धनराशि से परिवार की आर्थिक सहायता  में यह राशि जरूर मददगार होगी । इस राशि से बच्चों की बेहतर शिक्षा व उनका भविष्य संवारा जा सकेगा । आप सभी से भी अनुरोध है की अपनी मेहनत की कमाई प्राइवेट संस्थानों में निवेश न करते हुए भारत सरकार की डाक जीवन बीमा योजना में निवेश करें ताकि किसी अप्रिय स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा भारतीय डाक विभाग प्रदान कर सके ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}