समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अक्टूबर 2024 सोमवार
========
=========
मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज एवं अन्य विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण : कलेक्टर श्रीमती गर्ग
प्रेस वार्ता के माध्यम से कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी दी
मंदसौर 27 अक्टूबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने प्रेस वार्ता के माध्यम से 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे के संबंध में मीडिया को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने जानकारी देते हुए की प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज एवं पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिसमें से मंदसौर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण एवं नर्सिंग कॉलेज मंदसौर का भूमि पूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण एवं नर्सिंग कॉलेज में भूमि पूजन के साथ ही मंदसौर के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जिले के साथ-साथ प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त का हितलाभ प्रदान करेंगे। जिला स्तरीय निःशुल्क आयुर्वेद होमियोपैथी रोग निदान चिकित्सा शिविर एवं औषधि वितरण आयोजन में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 525 नवनियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारीयों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। फ्रंटलाइन वर्कर को भेंट प्रदान करेंगे। मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों की व्हाइट कोर्ट सेरेमनी होगी। प्रेस वार्ता के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित सभी पत्रकार मौजूद थे।
=================
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
मंदसौर 27 अक्टूबर 24/ महिला बाल विकास विभाग एवं प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंदसौर में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित जिला अधिकारियों के साथ सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर में चल रही तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, डी निर्माण, सभा स्थल, स्टॉल, पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
=============
इनरव्हील ने वात्सल्यधाम में वृद्धजनों के लिये लगाया फिजियोथेरेपी शिविर
क्लब अध्यक्ष शर्मिला बसेर ने बताया कि बढ़ते उम्र के साथ लोगों के शरीर में अकड़न जकड़न की समस्या बढ़़ने लगती है। दवा के बजाये फिजियोथेरेपी से जल्दी और स्थाई आराम मिलता है। इसलिये यह शिविर वात्सल्यधाम में निवासरत वृद्धजनों के लिये लगाया गया है। आज के दौर में फिजियोथेरेपी चिकित्सा काफी महत्वपूर्ण हो गई है। हर किसी को कभी न कभी इसकी जरूरत पड़ती है।
डॉ. वंदना चौधरी ने बताया कि बदलते लाइफ स्टाइल के कारण आजकल एक उम्र के बाद कमर और घुटना दर्द सामान्य रोग हो गया है। शरीर का वनज बढ़ना, घण्टों एक जगह बैठकर काम करना एवं 60 से अधिक उम्र में यह बीमारियां हो जाती है। इन रोगों को दूर करने लिये फिजियोथेरेपी कारगर साबित होती है। डॉ. चौधरी ने बुजुर्गों को फिजियोथेरेपी क्या होती है और इस उम्र में बुजुर्गों को कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए यह समझाया। आपने बताया बुजुर्गों को अक्सर ब्रेन के कोऑर्डिनेशन की प्रॉब्लम होती है तो उन्हें नियमित एक्सरसाइज करनी चाहिए। आपने हॉट वाटर बेग व एक्सरसाइज बॉल भी वात्सल्यधाम को प्रदान की गई।
क्लब द्वारा वात्सल्य धाम के बुजुर्गों की सुविधा के लिए बाथरूम और टॉयलेट में हैंडल और रेलिंग भी लगवाई। वृद्धजनों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए स्वल्पाहार और फल भी वितरित किए। इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा, केयरटेकर कृष्ण बैरागी आदि उपस्थित थे।
अजीजुल्लाह खान खालिद ने जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से की मांग
सामाजिक कार्यकर्ता अजीजुल्लाह खान खालिद एडवोकेट ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज की संकल्पना कर उसके लिये मंदसौर ने काफी संघर्ष किया है। धरना, पोस्टकार्ड अभियान, ज्ञापन सहित कई प्रदर्शन एवं प्रयास किये गये है। इन आंदोलन के मुखियाओं व कर्णधारों को मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ पर याद कर उनका सम्मान होना चाहिये। यह उनके अथक प्रयास व संघर्ष का अभिनन्दन होगा।
वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री नीलेश सोलंकी, विभाग संगठन मंत्री प्रकाश परमार, विभाग संयोजक हेमन्त रावत व जिला संयोजक विजय गर्ग उपस्थित रहे।
श्री पंवार ने पूर्व में परिसर उपाध्यक्ष, परिसर अध्यक्ष,नगर सह मंत्री ,जिला सोशल मीडिया प्रमुख, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दायित्व का भी निर्वहन किया है।
अभ्यास स्वरूप में कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ मंदसौर विभाग के सभी जिलों के अभ्यास वर्ग में प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सभा गीता की। बता दे कि छात्र हित के विषय पर लगातार ध्यान करना व समस्याओं के स्थानीय समाधान को लेकर चंद्रराज सिंह पवार को यह जिम्मेदारी प्रदान की गई। बीते दिनों छात्रों की समस्या कॉलेज में भ्रष्टाचार सहित अन्य विषय को लेकर आंदोलन व प्रदर्शन भी किया था।
मध्य प्रदेश के सीतामऊ से महाराष्ट्र तस्करी कर ले जा रहे डोडा चूरा के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
खास बात यह है कि शातिर तस्कर महाराष्ट्र के निजी हॉस्पिटल की एंबुलेंस से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्कर कर ले जा रहे थेपुलिस ने 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम मादक पदार्थ (डोडा चूरा) जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 17 लाख रुपए दर्शाई गई है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया। तस्करी के गिरोह के मास्टरमाइंड की पुलिस तलाश में जुटी है। रविवार दोपहर रतलाम एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा किया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी ने टीम के साथ सेजावता बायपास स्थित फोरलेन पर नाकाबंदी की थी। सूचना के आधार पर एंबुलेंस वाहन क्रमांक एमएच-06 बीडब्लू-5365 में सवार रणजीत (42) पिता गंगाराम मोडके और रूपेश (35) पिता लक्ष्मण माने दोनों निवासी ग्राम तला थाना तला जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) से पूछताछ कर एंबुलेंस का पीछे का गेट खुलवाया। एंबुलेंस का गेट खुलवाने के बाद पुलिस ने पाया कि आरोपियों ने उसमें 42 प्लास्टिक के बोरों में डोडाचूरा भरा पाया। शातिर तस्करों ने डोडाचूरा भरने के बाद प्लास्टिक के बोरों का मुंह मशीन के धागे से भी सीला था, जिससे किसी को शंका न हो। बोरे भरने के बाद नीले रंग के पर्दे से पीछे की तरफ एंबुलेंस को पूरा पैक किया हुआ था। थाने पर एंबुलेंस लाने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ डोडाचूरा का वजन 8 क्विंटल 39 किलो 850 ग्राम पाया। कुल मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत 17 लाख रुपए दर्शाई गई है। पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिलाष भलावी सहित थाना प्रभारी वीडी जोशी भी शामिल थे।