सुवासरा नगर परिषद का वार्ड वासियों ने किया घेराव

सुवासरा -नगर परिषद गठन के 22 माह पश्चात भी आये दिन मुलभुत सुविधाओं को लेकर आये दिन सुवासरा नगर पालिका में आये दिन धरने घेराव होते आ रहे है। इसी कड़ी मे शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 और 2 के रहवासियो ने मुलभुत सुविधाओं को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार का घेराव किया वार्ड वासियों ने कहा की हम कई बार मुलभुत सुविधाओं को लेकर नगर परिषद मे आवेदन दे चुके है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है आपको बतादे की सुवासरा चौपाटी पर मिडिल स्कूल परिसर मे पानी भरा हुआ है और कई जगह वार्डो मे पक्के मुरम की आवश्यकता है जिसे पूर्ण किया जाये साथ ही चौपाटी स्थित हनुमान मंदिर पर लगे नल बंद है उसे चालू किया जाये । समस्या का हल ना होने पर सोमवार को नगर परिषद के परिसर मे धरना दिया जायेगा।
नगर परिषद के गठन हुए 22 माह हो चुके है समस्याएं बनी हुई है मूल भूत सुविधाओं के लिए वार्ड के नागरिक परेशान है
सत्यनारायण देवड़ा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 2
वार्ड 1 ओर 2 की समस्या का आज ही निराकरण कर दिया जायेगा
-डॉ बालाराम परिहार
– अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद सुवासरा