खाद के लिए परेशान अन्नदाता: 02 कट्टे यूरिया के लिए दिनभर सोसायटी के बाहर भटकने को मजबूर क्षेत्र का किसान

=======================
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा में खाद संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन का दावा है कि जिले में पर्याप्त खाद है खाद की कहीं कोई कमी नहीं है, बावजूद इसके दूसरी ओर सीतामऊ शामगढ़ में खाद के लिए रोजाना किसानों को हर दिन कतारों में लगना पड रहा है। इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पूर्व विरोध स्वरूप किसानों ने सीतामऊ ओर शामगढ़ में तो खाद संकट के चलते सड़क पर चक्का जाम कर दिया था। चक्का जाम को पुलिसकर्मियों एव प्रशासनीक अधिकिरियो द्वारा समझा बुझा कर खुलवाया गया था।
उल्लेखनीय है कि रबी की फसल के रूप में गेहूं, चना, धनिया, सरसों अफीम की बोवनी को जैसे-जैसे समय बीत जा रहा है, उसी के साथ यूरिया खाद की मांग लगातार तेज होती जा रही है। किसानों का मानना है कि बोवनी के बाद ही यूरिया की जरूरत जब सबसे अधिक लगती है, लेकिन ऐसे ही समय में किसानों को खाद के लिए रोजाना कतारबद्घ होना पड़ रहा है। पावती आधारकार्ड दिखाने के बाद उन्हें मात्र 02 कट्टे दिए जा रहे है वही कई किसानों के तो मशीन में अंगूठे मैच नही होने से परेशान होना पड़ रहा है, वही मंत्री श्री डंग केवल दौरों में ही व्यस्त दिखाई दे रहे है।
किसानों का कहना है कि क्षेत्र के विधायक राज्य में मंत्री बनाये गए परन्तु अभी भी उनको नगद खाद जैसी छोटी सी चीज के लिए परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है क्षेत्र के किसान 02 कट्टो के लिए पूरा दिन सोसायटी के बाहर बीता रहे है। ऐसे में कही न कही परेशान किसानों को खाद के लिए लाईन में खड़े करना मंत्री हरदीप सिंह डंग की नाकामी साबित हो रही हैं।