नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 अक्टूबर 2024 सोमवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

=============

विहिप गौरक्षा बैठक मंदसौर में संपन्न

नीमच :-विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा विभाग की आवश्यक बैठक मंदसौर में संघ कार्यालय पर प्रांत गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सिंह डोडिया की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में भारत माता व प्रभु श्रीराम दरबार के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विहिप प्रांत गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सिंह डोडिया ने कहा कि हिंदुओं की आस्था के केंद्र बिंदु में गौमाता है। गाय गंगा और गांव की रक्षा से ही भारतीय संस्कृति की रक्षा संभव है। संगठन द्वारा गांव-गांव में गौरक्षा समितियों का निर्माण व कार्यकर्ताओं तथा किसानों का प्रशिक्षण कर हर दरवाजे पर गौमाता को पहुंचाने का लक्ष्य लिया है।भारत को बचाना है तो गाय गंगा और गांव को बचाना होगा। आज कीटनाशक के माध्यम से जहां खेतों की उर्वराशक्ति समाप्त हो रही है और देश का नागरिक कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा है। हमारा उद्देश्य कृषि के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर गांव में उद्योग विकसित करना है। गौरक्षा विभाग के माध्यम से गांव गांव किसानों का सम्मेलन कर उन्हें प्रशिक्षित कर जैविक कृषि के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाएगा। प्रांत देशी गौवंश रक्षण गोवर्धन परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान जी ज्ञाननी ने कहा कि गोवंशीय पशुपालन से देश में कृषि आधारित उद्योगों का विकास होगा. भारत की अर्थव्यवस्था भारतीय गोवंश के रक्षण एवं संवर्द्धन से समृद्ध होगी. भारतीय गोवंश जन्म से लेकर मृत्यु के बाद भी गोपालक को फायदा ही फायदा देती है. गाय अपने जीवन काल में आम जनमानस को अपना दूध पिलाकर लालन-पालन करती है. गाय का गोबर और गोमूत्र पंचगव्य के माध्यम से असाध्य बीमारी को दूर करने का काम करती है. वहीं मरणोपरांत अगर गोवंशीय जीवों को मिट्टी में दबा देते हैं, तो दो तीन साल बाद उस स्थान से निकलने वाली मिट्टी रासायनिक उर्वरकों की अपेक्षा अधिक ऊपज देने की क्षमता रखता है। गौ आधारित उत्पाद गोपालकों को आर्थिक समृद्धि प्रदान करता है। अगर पूरे विश्व को बचाना है, तो हमें गोवंशीय जीवों का संरक्षण एवं संवर्द्धन करना होगा। यह तभी संभव है, जब हम गोवंश की महिमा को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज को जागृत करें। विहिप गौरक्षा विभाग द्वारा मंदसौर में आयोजित बैठक में प्रांत गौरक्षा प्रमुख महेंद्र सिंह जी डोडिया, प्रांत देशी गौवंश रक्षण गोवर्धन परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवान जी ज्ञाननी, विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, मंदसौर जिला मंत्री हेमंत मूलचंदानी,गरोठ गौरक्षा प्रमुख मिथलेश सिंह परिहार, मंदसौर जिला गौरक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत,महेंद्र सिंह राठौड, तूफान सिंह राजपूत राठौड़ , रितेश जी मतराना, अजय सांवलिया, विक्की लश्कर, वीरेन्द्र सिंह , नितिन पाटीदार,सर्वेश झंवर, अनिल कुशवाह, सावन चौहान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विहिप मंदसौर जिला गौरक्षा प्रमुख मिथलेश सिंह परिहार के द्वारा दी।

=============

नीमच मेडिकल कॉलेज को श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह की गई दान

नीमच के मेडिकल कॉलेज को प्रथम देहदान गर्ग परिवार ने किया

नीमच 27 अक्‍टूबर 2024, नीमच शहर की फर्म प्रेमसुख श्‍यामसुख गर्ग के स्‍वर्गीय मोहनलाल जी गर्ग की धर्मपत्नि श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग का लगभग 80 वर्ष की आयु में शनिवार को दिल्‍ली में निधन हो गया है। परिवार द्वारा श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह, शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच को दान की गई है। उनकी देहदान यात्रा उनके बंगला नम्‍बर 28 नीमच स्थित निवास से रवाना हुई। जहां परिवार के सदस्‍यों, रिश्‍तेदारों, समाजजनों, शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों ने श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग के पार्थिव शरीर पर पुष्‍पचक्र एवं पुष्‍प अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। तदपश्‍चात उनकी देहदान यात्रा मेडिकल कॉलेज नीमच पहुंची। जहॉं पर परिवारजनों ने श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपी। मेडिकल कॉलेज के डीन श्री अरविंद घनघोरिया ने परिवारजनों को देहदान का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

ज्ञातत्‍व हो, कि पूर्व में श्रीमती उर्मीलादेवी गर्ग के पति श्री मोहनलाल गर्ग की भी देह इंदौर मेडिकल कॉलेज को दान की गई थी।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अरविंद घनघोरिया, डॉ.भरत अग्रवाल, समाजसेवी श्री अशोक अरोरा, श्री राजेन्‍द्र जारोली, डा.एच.एन.गुप्‍ता, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद सहित अन्‍य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज का स्‍टाफ एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्‍या में समाजजन व गर्ग परिवार के सदस्‍यगण एवं रिश्‍तेदार भी उपस्थित थे।

=======

टीम रोटरी डायमंड पहुँची गरीब बस्ती में दीपोत्सव पूर्व बांटी खुशियां
नीमच। जिले में पिछले 11 वर्षो से जानी पहचानी सामाजिक कार्यो में हरदम आगे रहने वाली संस्था रोटरी डायमंड ने अपनी विशेष गतिविधियों के अंतर्गत आज शहर के मध्य गरीब बस्तियों में सेवा प्रकल्प किया। क्लब के अध्यक्ष कमल मंगल ने जानकारी देते हुए बताया हर वर्ष हम अपने परिवार अपने बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाते हैं लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो इस महंगाई के समय में दिवाली की खुशियों से महरूम रहता है ऐसे गरीब बच्चों के लिए प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमंड ने दीपोत्सव की खुशी गरीब बच्चों के नाम हेतु इस प्रकल्प का आयोजन किया जिसके तहत नवीन कपड़े, खिलोने, पटाखे,पूजन सामग्री,घर सज्जा हेतु माला व अन्य डेकोरेशन सामग्री और मिठाई क्लब सदस्यों की मदद से स्थानीय गरीब आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में वितरित किया। ताकि गरीब बच्चों को भी इस दिवाली पर खुशियां मिल सके। इस अवसर पर क्लब सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन) हेमंत भंडारी,आशीष गर्ग(बामनबर्डी),धीरज गांधी,सुनील सोनी आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}