मंदसौरमंदसौर जिला

रोटरी क्लब के माध्यम से मंदसौर मेडिकल कॉलेज को मिला दूसरा देहदान


श्रीमती सुशीलादेवी उपाध्याय के निधन पर हुआ देहदान

मन्दसौर। रोटरी क्लब मंदसौर के माध्यम से सम्पतलाल पटवा मेडिकल कॉलेज मंदसौर को दूसरा देहदान किया गया। रविवार को श्रीमती सुशीला देवी पति गोपाल उपाध्याय का स्वर्गवास हो गया। सुशीलादेवी के देहदान के संकल्प को उनके पुत्र आशीष उपाध्याय ने पूर्ण कर रोटरी क्लब के माध्यम से देहदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया। सुशीलादेवी की देह मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गई। । यह देहदान मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को शरीर विज्ञान की रचनाओं की बारीकियों को समझने में काम आयेगी।
रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बताया कि इस सत्र का यह तीसरा देहदान है। इसके पूर्व मंदसौर मेडिकल कॉलेज को श्री सुभाष मण्डोवरा का देहदान तथा रोटरी की प्रेरणा से उदयपुर मेडिकल कॉलेज को श्रीमती संयुक्तादेवी खन्ना का देहदान किया जा चुका है। आपने बताया कि मेडिकल स्टूडेंट के रिसर्च के लिये देह अत्यन्त उपयोगी है इसलिये अधिक से अधिक इस पुनीत कार्य हेतु आगे आये।
रोटरी के देहदान प्रकल्प प्रभारी डॉ. एस.एम. जैन ने बताया कि रोटरी क्लब 2008 से देहदान अभियान मंदसौर नगर में शुरू किया था। अब तक 138 लोग देहदान का संकल्प लेकर घोषणा पत्र भर चुके है तथा क्लब के माध्यम से 14 देहदान किये जा चुके है। पहले देहदान उदयपुर इंदौर मेडिकल कॉलेज को भिजवाया जाता था लेकिन अब मंदसौर में ही मेडिकल कॉलेज हो जाने से अभी तक 2 देहदान वहां उपलब्ध कराये जा चुके है। जिससे यहां अध्ययनरत छात्रों को शोध में मदद मिलेगी।
क्लब द्वारा अनुकरणीय पहल पर गोपाल उपाध्याय का सम्मान कर अनुमोदना की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष योग गुरु सुरेंद्र जैन, देहदान प्रकल्प प्रभारी डॉ. एस.एम. जैन, , शरद गांधी, मोहन माहेश्वरी, अजय नागोरी, पूर्व अध्यक्ष सीए दिनेश जैन, संजय गोठी, नीतिन सोनी, विमल पामेचा, चंद्रेश झंवर, अभय सोमानी, मयुर सुराणा, रितेश तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर दिवंगत श्रीमती उपाध्याय का श्रद्धांजलि अर्पित कीे। आभार रोटरी सचिव रितेश भगत ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}