मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 अक्टूबर 2024 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

मेडिकल कॉलेज का तो लोकार्पण हो जाएगा, ट्रामा सेंटर का क्या हुआ ?
पार्षद व समाजसेवी बंसल ने उठाया मुद्दा
मन्दसौर। समाजसेवी ओर पार्षद सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में कहा कि यह गौरव की बात है कि मंदसौर शहर में मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होने जा रहा है मंदसौर की जनता ने 62 दिन का धरना 1 लाख 21 हजार से अधिक पोस्टकार्ड अभियान, मंदसौर बंद, धरना अनेकों प्रदर्शनों के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की सौगात हासिल हुई। सभी गणमान्यजन मंदसौर की जनता उसकी बधाई की पात्र है।
लेकिन सोचने वाली बात यह है कि 15 साल से स्वीकृत ट्रामा सेंटर जो जिला चिकित्सालय परिसर में होना था किंतु कई तरह के कारणों और विरोधाभासों के कारण आज तक स्थापित नहीं हुआ है और ना ही मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर का निर्माण हुआ है।
श्री बंसल ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से निवेदन है कि आप मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ के अवसर पर मंदसौर जिला चिकित्सालय परिसर में ट्रामा सेंटर का भी भूमि पूजन कर आप मंदसौर को एक और सुविधा प्रदान करेंगे तो बतौर मुख्यमंत्री आपका पहला दौरा सार्थक होगा इससे मंदसौर की जनता आसपास की आपकी आभारी रहेगी। इस हेतु अनेक प्रयास मंदसौर शहर की जनता ने सामाजिक धार्मिक एवं अनेक लोगों ने इस बात के लिए प्रयास किया परंतु आज तक इस ट्रामा सेंटर के लिए कोई ठोस कार्रवाई प्रशासन के माध्यम से नहीं की गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

===============

जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण ,रक्तदान शिविर

मन्दसौर 26 अक्टूबर 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित दिशा निर्देशों के अनुपालन तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से जिला न्यायालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

प्रधान जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता ने व्यक्त किया कि रक्तदान किये जाने के संबंध में आमजन में कई भ्रांतिया व्याप्त है, जबकि रक्तदान करना रक्तदाता एवं समाज दोनो के लिये उपयोगी है। उनके द्वारा रक्तदान के लाभ को बताते हुये, उपस्थित जन से व आमजन से अपील की कि वे इस स्वेच्छीक पुनीत कार्य में सहभागी बने।

उक्त शिविर में न्यायालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा स्वेच्छिक रूप से रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये। रक्तदान शिविर के साथ हीए.डी.आर. सेंटर भवन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें न्यायालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं अन्य व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

शिविर में जिला अस्पताल के डॉ. निशांत शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण आदि का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

===============

डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

मंदसौर 26 अक्टूबर 24/ डीआईजी श्री मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंदसौर में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित जिला अधिकारियों के साथ सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज मंदसौर में चल रही तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, डी निर्माण, सभा स्थल, स्टॉल, पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

=============

प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया आज जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सहभागिता करेंगी

मंदसौर 26 अक्टूबर 2024/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया 27 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे झाबुआ से प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे मंदसौर आएगी। तय कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया दोपहर 3 बजे जाबाली कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सहभागिता करेगी। उसके उसके तत्पश्चात सांय 6:00 बजे मंदसौर से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेगी ।

=================

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍न्‍यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करे

मन्‍दसौर 26 अक्‍टूबर 2024/ जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्‍यवसाय स्‍थ‍ापित करने के लिए PMFME योजनान्‍तर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पावडर, चिप्‍स, संतरा ज्‍यूस, हल्‍दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रकार के प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्‍चर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फण्‍ड) योजनान्‍तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्‍यादि पर 03 प्रतिशत ब्‍याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्‍ड अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्‍दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्‍हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्‍द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।

===================

डेंगू संक्रमण बचाव हेतु सलाह

मन्‍दसौर 26 अक्‍टूबर 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो डेन वायरस द्वारा होती है, डेंगू से बचाव के लिए इस समय पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों व दरवाजों में मच्छर रोधी जाली लगवाएं। सुबह, श्याम खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें। अपने घरों के अंदर अगर 7 दिवस से पानी भरा है तो उसे खाली करें उसका उपयोग करके बर्तन को रगड़कर साफ करें उसके बाद आवश्यकता ना हो तो उसे उल्टा करके रखें, टंकी को अच्छे से ढककर रखें जिससे मच्छर उसके अंदर प्रवेश न कर सके। पुराने फालतू कंटेनर को उल्टा कर दे, जिससे बारिश का पानी उसमें जमा ना हो सके। कूलरों को साफ करके उनको सुखा दे, अपने घरों के आसपास भरा पानी में सप्ताह में एक बार जला हुआ आयल या तेल डाल सकते हैं। मच्छरों से बचने के हर संभव प्रयास करें।

=============

दिव्यांगजन के लिये “मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना” को किया गया ऑनलाइन : मंत्री श्री कुशवाह

स्पर्श पोर्टल के माध्यम से कर सकते है आवेदन

मन्‍दसौर 26 अक्‍टूबर 24/ सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन की शिक्षा में बाधाओं को कम करने और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना” का संचालन किया जा रहा है। विभाग द्वारा दिव्यांगजन को सुविधा की दृष्टि आवेदन प्रक्रिया को “स्पर्श पोर्टल” के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया गया है। दिव्यांगजन 31 अक्टूबर 2024 तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आयुक्त सामाजिक न्याय डॉ. आर.आर. भौसले ने बताया कि दिव्यांगजन को शिक्षा और तकनीकी की सहायता से सशक्त बनाना है। इसी उद्देश्य से विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना की क्रियान्वयन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है। इसके तहत एनआईसी म.प्र. के सहयोग से स्पर्श पोर्टल पर नई प्रणाली विकसित की गई है। छात्र 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं और 15 नवंबर तक इन आवेदनों की समीक्षा की जाएगी। पात्र छात्रों को 3 दिसंबर 2024, विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लैपटॉप या मोटराइज्ड साइकिल वितरित किए जाएंगे।

=================

वायु प्रदूषण-जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मन्‍दसौर 26 अक्‍टूबर 24/ आयुक्त स्वास्थ्य, श्री तरुण राठी ने शीत ऋतु और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत वायु एवं ध्वनि प्रदूषण-जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं निदान के लिए स्वास्थ्य विभाग के अमले को आवश्यक तैयारियाँ रखने के निर्देश दिये हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो, साथ ही नेब्युलाइज़र, वेंटिलेटर जैसे उपकरण उपलब्ध रहें। जनरल ओपीडी, मेडिसिन, शिशु रोग, श्वसन रोग, हृदय रोग, और न्यूरोलॉजी ओपीडी में आवश्यक दवाइयों और सुविधाओं का प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदूषण से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। आयुक्त स्वास्थ्य ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समीर ऐप का उपयोग कर अपने अधीनस्थ क्षेत्रों की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की जानकारी रखें।

संवेदनशील समूह बरतें विशेष सावधानी

वायु प्रदूषण विशेष रूप से उन समुदायों को प्रभावित करता है, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है या जो लम्बे समय तक प्रदूषित वायु के संपर्क में रहते हैं। इनमें पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, वृद्धजन, दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, और बाहरी कार्यक्षेत्रों में कार्यरत लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सुझाव दिया है कि ये लोग अधिक सतर्क रहें और प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें, विशेषकर सर्दियों के मौसम में जब वायु की घनत्व अधिक होती है और प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है।

नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग ने सलाह दी है कि अत्यधिक प्रदूषण के समय सुबह और देर रात में दौड़ना, जॉगिंग जैसे शारीरिक व्यायाम से बचें। घर के अंदर लकड़ी, कोयला, गोबर के कंडे, या केरोसीन का उपयोग नहीं करना चाहिए। सफाई के लिए सूखी झाड़ू की बजाय गीले पोछे का उपयोग करना अधिक बेहतर होता है ताकि धूल कण वातावरण में न घुलें।

रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए संतुलित आहार लें

एडवाइजरी में बताया गया कि संतुलित आहार, ताजे फल-सब्जियों का सेवन कर पर्याप्त एंटीऑक्सीडेंट्स लेना जरूरी बताया गया है ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। प्रदूषण-जनित स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण जैसे साँस में तकलीफ, खाँसी, आँखों में जलन या सीने में दबाव महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

===================

प्रदेश में एनसीईआरटी द्वारा चयनित शालाओं में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 4 दिसम्बर को

राज्य शिक्षा केन्द्र ने विभागीय मैदानी अमले को जारी किये निर्देश

मन्‍दसौर 26 अक्‍टूबर 24/ प्रदेश में समस्त जिलों में चयनित शालाओं में एनसीईआरटी द्वारा 4 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परख आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। यह सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 और 9 में आयोजित किया जायेगा। सर्वेक्षण कार्य के लिये डिस्ट्रिक्ट लेवल कॉर्डिनेटर और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्तियां भी की गई हैं। सर्वेक्षण का कार्य निर्बाध रूप से हो सके इसके लिये प्रत्येक जिले में रिसोर्स कस्टडी सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है। सर्वेक्षण के लिये प्रत्येक जिले में सेम्पल शालाओं का चयन केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली और एनसीईआरटी द्वारा किया जा रहा है। सर्वेक्षण में जिन विषयों को शामिल किया गया है, उनमें भाषा, गणित, हमारे आस-पास की दुनिया और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं। मैदानी अमले को कहा गया है कि सर्वेक्षण दिवस में सेम्पल शालाओं में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। सर्वेक्षण के प्राप्त निष्कर्ष का उपयोग राष्ट्रीय नीति को तैयार करने में सहायक होंगे।

कंट्रोल रूम

सर्वेक्षण गतिविधियों की निगरानी के लिये भोपाल स्थित राज्य शिक्षा केन्द्र में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसका फोन नं.- 0755-2552362 एवं ई-मेल mp.sert.nas@gmail.com है। इसी तरह का कंट्रोल रूम प्रत्येक जिले में भी बनाया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सर्वेक्षण कार्य को पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ संपादित करने केलिये भी कहा है।

=======

डोडाचूरा तस्‍कर को 03 वर्ष सश्रम कारावास व 25,000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया

मंदसौर। माननीय विशेष न्‍यायाधीश (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी श्रवणसिंह पिता राघुसिंह सिसौदिया, आयु-31 वर्ष, निवासी- ढाबला महेश, थाना सुवासरा, जिला-मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्‍करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये जुर्माने से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबं‍ध में बताया कि थाना सुवासरा में पदस्‍थ सहायक उपनिरीक्षक एस.के. निनामा को दिनांक 12.09.2017 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ढाबला महेश का श्रवणसिंह सिसौदिया/गुर्जर अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडाचूरा को एक सफेद रंग के बोरे में लेकर पैदल-पैदल ढाबला महेश से सुवासरा की तरफ आ रहा है, यदि तत्काल नाकाबंदी की जाए तो उसे मादक पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है, उक्‍त मुखबिर सूचना विश्‍वसनीय होने से  मय फोर्स  के टीम को तत्‍काल सुवासरा – शामगढ रोड ग्राम ढाबला महेश यात्री प्रतीक्षालय के यहां नाकेबंदी की, कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति ढाबला महेश तरफ से अपने सिर पर सफेद रंग का बोरा लेकर पैदल-पैदल आ रहा है, जिसे रोककर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम श्रवणसिंह पिता राघुसिंह सिसौदिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी- ढाबला महेश, जिला मंदसौर होना बताया । उक्‍त व्‍यक्ति के पास सफेद कटटे की तलाशी लेने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा भरा होना पाया गया जिसमें अफीम जैसी गंध आ रही थी । उक्त डोडाचूरा का तौल करने पर कुल वजन 25 किलो होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर कोई वैध लाईसेंस न होना बताया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया, आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना सुवासरा में अपराध क्रमांक 234/2017, धारा 8/18, 29 एन.डी.पी.एस. की एफ.आई.आर. लेखबद्व कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं अनुसंधान कार्य पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया।

======

दुकानदारों से स्थानीय उत्पादों की खरीदी कर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने दिया लोकल फॉर वोकल का संदेश व स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का किया आव्हान  

मंदसौर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं नगरपालिका के सभापतिगणों, पार्षदगणों ने कल मंदसौर नगर के सम्राट मार्केट, कालका माता मंदिर रोड़ पर स्थानीय उत्पाद जैसे दीपक व अन्य घरेलू सजावट की वस्तुओं का विक्रय करने वाले छोटे व मझोले व्यापारियों से खरीददारी कर लोकल फॉर वोकल का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने चीन व अन्य विदेशी वस्तुओं की खरीददारी नहीं करने का भी नागरिकों को संदेश दिया है।  नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों ने मंदसौर नगर के हृदय स्थल सम्राट मार्केट पहुंचकर यहां व्यापार करने वाले व्यापारियों से दीपावली पर्व पर उपयोग आने वाले उत्पादों को खरीदा। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मंदसौर नगर की जनता को यह संदेश दिया है कि वे दीपावली पर्व पर मंदसौर नगर में छोटे व्यापारियों से अपने घरेलू सजावट की वस्तुएं खरीदकर उन्हें व्यापार व्यवसाय करने हेतु प्रोत्साहित करें और जहां तक हो सके ऑनलाइन खरीदी से बचे। इस अवसर पर नगरपालिका सभापतिगण श्रीमती दीपमाला मकवाना, रमेश ग्वाला, श्रीमती निर्मला चंदवानी, श्रीमती भावना पमनानी, पार्षदगण श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, दीपक गाजवा, सुनीता भावसार, नन्दलाल गुजरिया, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, भाजपा नेता व पूर्व नपा सभापति हिम्मत डांगी, राजेश सोनी ऐरावाला आदि गणमान्य नागरिकगण भी उनके साथ थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने छोटे व मझोले दुकानदारों से दीपक व घर में उपयोग आने वाली वस्तुएं खरीदकर इन स्थानीय व्यापारियों को भी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।
————–
दीपावली पर्व की वस्तुएं बेचने वाले व्यापारियों से नहीं होगी वसूली
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने स्थानीय व्यापारियों से खरीददारी के मौके पर घोषणा की कि आगामी समय में मंदसौर नगर के मुख्य बाजारों में दीपक व अन्य सजावटी वस्तुओं को जो व्यापारी बेच रहे है उनसे नगरपालिका दीपावली पर्व तक किसी भी प्रकार की कोई वसूली नहीं करेगी। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर की इस घोषणा से स्थानीय व छोटे व्यापारियों में उत्साह है और वे नगरपालिका के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस संबंध में नगरपालिका के राजस्व अमले को भी मौखिक निर्देश दिये है।
==============
महाविद्यालय के प्रबंध विभाग में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया |
(हंसते मुस्कुराते दीप तुम जलाना, सारी खुशियां घर ले आना।)
मंदसौर। पीएम एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंध विभाग में दो दिवसीय मैनेजरियल झील के साथ विद्यार्थियों ने बड़ी उत्साहित होकर दिवाली महोत्सव का आयोजन दिवाली अवकाश से पूर्व कक्ष क्रमांक 101 और 102 में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने विद्यार्थियों को दीपावली पर्व की बधाई दी। प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को दिपावली पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा इस बार आप सभी छात्र-छात्राएं हंसते मुस्कुराते हुए दीप जलाए और सारी खुशियां घर ले जाए। प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेश पटेल ने विद्यार्थियों से बात करते हुए कहा आप सभी धूमधाम से पर्व को मनाये साथ ही धूल मिट्टी एवं पटाखों के गलत उपयोग से बचें। प्रबंध विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजत जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर्व का गहरा अर्थ है, जिस प्रकार दीपक की रोशनी अंधेरे को प्रकाश में बदल देती है वैसे ही आप सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रकाश से बुराइयों को खत्म कर अच्छाइयों पर विजय प्राप्त करनी है। डॉ. जैन ने बताया दीपावली के इस पावन पर्व के महत्व को बढ़ाते हुए विभाग में विभिन्न मैनेजरियल गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक भाग लिया। प्रोफेसर साक्षी विजयवर्गीय ने कहा की पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों की मैनेजरियल स्किल को बढ़ावा देना आवश्यक है इस हेतु विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे दीया डेकोरेशन, पूजा थाली डेकोरेशन, रंगोली, मेहंदी, क्ले आर्ट, मंडला आर्ट, पेपर बैग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रोफेसर शालू नलवाया ने विद्यार्थियों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए रिजल्ट घोषित किये जिसमें रवीना भाम्भी, अलका प्रजापत, सोनिया खत्री, वल्लरि डपकरा, युक्त सोनी, साक्षी सोनी, हिमांशी भावसार, नेहा जैन, एकता कुमावत, आश्रय बैरागी, गौरी धाकड़, नमन भावसार, लवीना पागानी, हिमांशी गोयल, पूजा अहिरवार, लखन सोनी, विनीत शर्मा, हिमांशु पांडे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कार्यक्रम में मुख्य स्थान प्राप्त किया। श्री लोकेंद्र गौड़ ने कार्यक्रम का समन्वय सुचारू रूप से कर इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक गण डॉ. वीणा सिंह,  डॉ. प्रेरणा मित्रा, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. सीमा जैन, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. शिखा ओझा, डॉ. अशोक पाटीदार, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. निशा शर्मा, प्रो. खुशबू मंडावरा, प्रो. गौरव पाटीदार, प्रो. शिवानी जाट, प्रो. शीतल श्रीमाल, प्रो. प्रकाश दास, प्रो. कुंदन माली, प्रो. हिमांशी रायगौड, प्रो. राजेश भावसार सहित कई प्राध्यापकों ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया एवं विभागीय प्राध्यापकों को सफल, उत्कृष्ट और प्रबंधीय आयोजन हेतु बधाइयां दी।
===========

धन्यभागी होना ही धनतेरस का संदेश – गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

धनतेरस से दीपावली का त्यौहार आरंभ होता है। प्रकृति नित्य उत्सव मनाती है। पक्षी चहचहाते हैं, पुष्प खिलते हैं, नदियाँ बहती है। हमें भी प्रतिदिन ऐसा ही उत्सव अपने जीवन में मनाना चाहिए। संसार में सबसे प्रेमपूर्वक मिलें, प्रसन्न रहें और जो भी आपसे मिलें वो भी प्रसन्न हो जाए, यही उत्सव है।
धनतेरस क्या है?-
हमारे वेदों में कहा गया है – धन अग्नि है, धन वायु है, धन सूर्य है, धन वसु है!
हमारे भीतर का जो तेज है, यह अग्नि धन है। हमारे भीतर जो जोश, उत्साह, उमंग है, यह धन है। इसी प्रकार वायु धन है, सूर्य धन है। आज सौर ऊर्जा का बहुत महत्त्व है। 50-60 वर्ष पूर्व हमने सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना सीखा, विद्युत भी धन है। यदि घर में बिजली न हो तो न फोन चलेगा, न रेफ्रिजरेटर चलेगा। इन सब को चलाने के लिए हमें विद्युत की आवश्यकता है, यह भी एक प्रकार का धन है। फिर वसु, यदि जीवन में प्राण नहीं है तो क्या वह जीवन होगा? नहीं! इस जीवनी ऊर्जा को वसु कहते हैं। यह भी धन है। हमने केवल रूपये-पैसे, सोना-चाँदी व आभूषणों को ही धन माना। यह जीवन जो हमें अपने माता-पिता से प्राप्त हुआ है, यह भी धन है। जीवन में धन्यभागी अनुभव करना ही सबसे बड़ा धन है। यदि आप अभाव में ही बने रहते हैं तो अभाव ही बढ़ता रहेगा। जो कुछ भी आपको अपने जीवन में प्राप्त हुआ है उसके लिए धन्यभागी होना ही धनतेरस का संदेश है।
अपनी चेतना के स्वभाव को जानें-
भारतीय सभ्यता में त्यौहार मनाने की पद्दति अनादिकाल से चली आ रही है। इसमें कुछ सार है, कुछ रस है और कुछ तत्त्व भी है। लोग अपने घरों की सफाई करते हैं। घर में सजावट एवं पूजा-पाठ करते हैं। परिवारजनों व मित्रों को घर बुलाते हैं या उनके यहाँ जाते हैं। एक साथ भोजन करते हैं, पटाखे जलाते हैं। ऐसा करने से जीवन में एक उमंग बनी रहती है।
हर त्यौहार आपको एक अवसर प्रदान करता है जिससे आप अपने मन को स्वच्छ कर सकें, मन के अंदर के सभी राग-द्वेष को समाप्त कर सकें। प्राय: ऐसा देखा जाता है कि लोग त्यौहार के दिन भी मुँह लटकाकर बैठे रहते हैं। सभी पर्व आपको अपने आप को जानने का सकेंत देते हैं। हमारा स्वभाव क्या है? सच्चिदानंद! यह जान लेना कि मैं नित्य शुद्ध, बुद्ध व मुक्त हूँ। यही हमारी चेतना का सच्चा स्वभाव है। प्रसन्नचित्त रहें। बार-बार अपने इस गुण का स्मरण करते जायें और अपने भीतर विश्राम करते जायें।
अपने पास जो भी धन-संपत्ति है। धनतेरस के दिन उसका स्मरण कर लें। ऐसा करने से मन में जो भी अभाव अथवा लोभ है वो मिट जाता है। जब तक मन में अभाव न मिटे तब तक दरिद्रता बनी रहती है। जब यह सब मिट गया, तब हममें तृप्ति झलकती है। ज्ञान का दीपक जल उठता है।
अपने आस-पास मधुरता बाँटे-
इस दीपावली ज्ञान का दीप जलायें और अपने आस-पास मधुरता बाँटे। हमारी वाणी मधुर हो, हमारा व्यवहार मधुर हो। हम इस संसार को और अधिक मधुर बनाएँ। एक ऐसा समाज जिसमें किसी से कोई वैर न हो, कहीं कोई हिंसा न हो। ऐसा वातावरण जहाँ सब स्वयं को सुरक्षित अनुभव करें। इस धनतेरस एक सुंदर, सुशिक्षित, स्वस्थ समाज का संकल्प लें। जहाँ सब को शारीरिक, मानसिक और आत्मिक आरोग्य प्राप्त हो। मन स्वच्छ रहे तो माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न रहेगी। मन में यदि राग, द्वेष, क्रोध है तब लक्ष्मी जी भी हम से दूर चली जाती है। मन को स्वच्छ रखने के लिए ज्ञान, गान व ध्यान अवश्य करें। आने वाली पीढ़ी को हम खुशहाल संसार उपहार के रूप में देकर जायें। यह हमारा संकल्प हो।
===========
भगवान बालाजी महाराज का प्रकटोत्सव-
देव दिवाली पर बड़े बालाजी मंदिर में 151 थालों में सजेगा 56 भोग, भट्टी पूजन हुआ 
मन्दसौर। स्थानीय पुराना बस स्टेण्ड पर स्थित अति प्राचीन एवं चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर पर 30 अक्टूबर को भगवान बालाजी महाराज के प्रकटोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। देव दिवाली 30 अक्टूबर को बालाजी महाराज को 56 भोग लगाया जाएगा तथा 201 दीपक से विशाल शाही महाआरती की जावेगी। 56 भोग के निर्माण हेतु शनिवार को समिति सदस्यों की उपस्थिति में भट्टी पूजन किया गया। भट्टी पूजन पुजारी सत्यनारायण जोशी ने किया तथा 56 भोग की प्रसादी बनाने वाले हलवाई राम बड़सोलिया का तिलक लगाकर स्वागत किया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर देव दिवाली पर प्रातः 11.30 बजे 151 थालों में 56 पकवान सजाकर बालाजी को भोग लगाया जाएगा। जिसमें विविध प्रकार के व्यंजन, फल आदि भगवान को चढ़ाये जायेंगे। तत्पश्चात् सायं 7 बजे 201 दीपक से महाआरती की जाएगी। जिसमें न्यू किशोर बैंड के 101 साथी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। महाआरती की शोभा अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की तोप व ताशे, अहमदाबाद की शहनाई व मंदसौर के 151 ढोल बढ़ायेंगे एवं इस दौरान भव्य रंगारंग आतिशबाजी भी की जाएगी।
मंदिर समिति के विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, विनोद रूनवाल, जितेंद्र व्यास, दिनेश जोशी ऊँ शांति, वर्दीचन्द कुमावत, राजाराम तंवर, गोविन्द नागदा, प्रदीप लोहार, पवन जैन, कमल कण्डारे, हेमंत सुरा, चोथमल शर्मा, अनूप माहेश्वरी, अनिल सुराह, महेंद्रसिंह सिसोदिया, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सोलंकी, हरीश साल्वी, उदयभान सुराह, पं. दिलीप व्यास, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, रूपलाल खींची, दीपक बड़सोलीया ने सभी बालाजी भक्तों से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

==========
पार्षद भारती पाटीदार ने कि स्थानीय बाजारों से खरीदी की अपील

मंदसौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल मिशन को आगे बढ़ाते हुए मंदसौर नगर पालिका में वार्ड कं्र 39 की पार्षद एवं जिला योंजना समिति सदस्य भारती धीरज पाटीदार ने कुम्हारों के पास पहुंचकर मिट्टी के दीपक खरीदे। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार दिवाली के मौके पर कुम्हारों के पास बने दीपक खरीद कर स्थानीय उत्पदों को बढ़ावा दें। इस दौरान श्रीमती पाटीदार ने अपनी पडौसियों एवं सहेलियों के साथ  स्थानीय बाजारों में जाकर खरीदी भी की और मिट्टी के बर्तनों को बढावा देने की अपील भी की।
इस अवसर पर भारती पाटीदार ने कहा कि दीपावली हमारा प्रमुख त्यौहार है। इसका महत्व तभी है जब सभी के मिलजुल के प्रयासों से सभी की दीपावली सार्थक हो सकें। हम सभी को घरों से निकलकर स्थानीय बाजार से ही खरीददारी करना चाहिए।

=============
पिता-पुत्र राजनैतिक संरक्षण के चलते सेमलिया हीरा में कर रहे है अवैध उत्खनन
श्री राम युवा सेना ने ज्ञापन देकर कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग

मन्दसौर। श्रीराम युवा सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के नाम नायब तहसीलदार रघुनाथ मचार को ज्ञापन देकर अवैध उत्खनन, खनिज सम्पदा को चोरी, शासन द्वारा निर्मित सड़क क्षतिग्रस्त करना तथा पंचायतों में अवैध रूप से सप्लाय की गई गिट्टी की जांच करने की मांग की गई। श्रीराम युवा सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी उन्हें श्रीराम युवा सेना के दलौदा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिली। जिस पर उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि सेमलिया हिरा (दलौदा) में खसरा नम्बर 1610.3100 हेक्टर पर अवैध उत्खनन किया गया है। उक्त खसरा के कथित मालिक हरिवल्लभ तथा राजनैतिक संरक्षण प्राप्त इनके पुत्र मधुसुदन एवं दुसरे प्रभावशाली लोग मिलकर पटेला व सेमलिया हिरा के बीच निजी भूमि से पत्थर निकाले जा रहे है जिससे बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गिट्टी और रेत निर्मित हो रही है, लालाखेड़ा और पटेला मगरा क्षेत्र में स्थित क्रेशर के उक्त कथित संचालक निजी भूमि में अवैध खदान बनाकर खनिज सम्पदा का अवैध उत्खनन रात्री में धड़ल्ले से कर रहे है। अवैध उत्खनन कर्ताओं द्वारा लाला खेड़ा स्थित लिज से अधिक भूमि पर क्रेशर में पत्थरों की कमी होने की से शॉर्ट रास्ता निकाल कर निजी भूमि पर शासकीय नियमों का हनन कर अनाप शनाप उत्खनन किया जा रहा है।अवैध उत्खनन के बाद से खुदाई हुई डेंजर जगहों में मछली पालन के लिये यह डबरी की खाना पूर्ति कर आवेदन देकर लोन और अनुदान ले लेते है और शासन प्रशासन को चुना लगा लेते है। पंचायतों में गिट्टी सप्लाय करने को लेकर जीएसटी की चोरी भी हुई है। जिसकी जांच की जाए तो बड़े घोटाले उजागर होंगे। श्रीराम युवा सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने ज्ञापन के साथ फोटो तथा वीडियो एवं दस्तावेज भी प्रस्तुत कर अवैध रूप से उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। तथा इस बाबत् एक पत्र म.प्र. खनिज विभाग के प्रमुख सचिव को भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
=================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए सेम्पल

मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशानुर्सार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 26 अक्टूबर शनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर नगर के तीन प्रमुख मिठाई संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 26 अक्टूबर शनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर नगर के गोविन्द स्वीट्स जनता कॉलोनी से मलाई बर्फी, बीकानेर स्वीट्स बीपीएल चौराहा से काजु कतली और गोपी मिष्ठान गांधी चौराहा से पिस्ता मावा बर्फी के नमुने लिये गये हैं। सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}