छात्रावास में बच्चों को अधिकांश सुविधाएं नहीं और नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल
===========
छात्रावास में बच्चों को अधिकांश सुविधाएं नहीं और नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल
नीमच I जिले में अधिकांश छात्रावास में सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मंगलवार को भोलियावास के शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक पिछड़ा वर्ग छात्रावास के बच्चे कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टलर को शिकायती आवेदन दिया। इसमें बताया कि छात्रावास के कमरे और बेड खराब हालत में हैं। यहां चादर व तकिए भी नहीं दिए जाते। साथ ही शुद्ध पेयजल भी नहीं मिलता है। इससे छात्र बीमार हो रहे हैं। शासन द्वारा निर्धारित सुविधाएं अधीक्षक उपलब्ध करवा पा रहे हैं।
छात्रों ने बताया कि शिकायत करने पर अधीक्षक शासन से रुपए नहीं आने की बात कहते हैं। कई सालों से छात्रावास में रंगाई-पुताई नहीं करवाई। भवन क्षतिग्रस्त हो रहा है। छात्रावास की बाउंड्रीवॉल नहीं होने से लोग गंदगी फैला रहे हैं। छात्राओं ने कलेक्टर से निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने की मांग की।
——
पर्याप्त सुविधाएं देने की कोशिश करते हैं बच्चों को कुछ समस्या होगी, तो वह कलेक्टर से मिलने गए होंगे, लेकिन हम अपने स्तंर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करते है। कभी कभार शासन से बजट नहीं आ पाता उस वजह से कुछ परेशानी हो सकती है। फिर भी बच्चोंल को निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करते है। – श्याम गिर गोस्वामी, अधीक्षक, छात्रावास