नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 अक्टूबर 2024 शनिवार

 

कलेक्टर एवं एसपी ने लिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

नीमच I कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नीमच में 29 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच में मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को देश एवं प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।

कलेक्टर एवं एसपी ने शुक्रवार की शाम को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच में प्रस्तावित मुख्यमंत्री डॉ यादव के कार्यक्रम की तैयारी का अवलोकन किया और अधिकारियों का आवश्यक निर्देश भी दिए उन्होंने कॉलेज परिसर में मंच निर्माण, सभा स्थल, कॉलेज में कक्षाओं में विद्यार्थियों एवं मेडिकल शिक्षकों से संवाद पार्किंग व्यवस्था, हेलीपैड व्यवस्था एवं अन्य तैयारियां का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ‌इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, एसडीम डॉ. ममता खेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंनघोरिया, लोक निर्माण ,पीआईयू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।

========

नीमच मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे

मप्र क़े नीमच में कनावटी के समीप स्थित वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से करेंगे। पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री सिवनी मेडिकल कॉलेज, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के साथ ही देश एवं प्रदेश में बने सभी नए मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण एक साथ वर्चुअल माध्यम से करेंगे। नीमच मेडिकल कॉलेज में इसकी तैयारी भी शुरु हो गई है। वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की 100 में से 100सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

======

रामपुरा में शुक्रवार को राजस्‍व लिंक कोर्ट- एसडीएम करेंगे प्रकरणों की सुनवाई

नीमच 25 अक्‍टूबर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार तहसील रामपुरा क्षेत्र के राजस्‍व न्‍यायालय उपखण्‍ड मनासा में प्रचलित प्रकरणों की सुनवाई तहसील रामपुरा में एसडीएम मनासा द्वारा प्रति सप्‍ताह एक दिवस सुनवाई की जाना है। एसडीएम श्री पवन बारिया ने बताया, कि अगले माह अर्थात माह नवम्‍बर 2024 से तहसील रामपुरा क्षेत्र के उपखण्‍ड न्‍यायालय (राजस्‍व) मनासा के प्रकरणों की सुनवाई प्रति शुक्रवार को तहसील न्‍यायालय रामपुरा में ही की जावेगी।

===================

समर्थन मूल्य पर पर सोयाबीन उपार्जन की कार्यवाही संवेदनशीलता से हो – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

1400 उपार्जन केन्द्रों पर सोयाबीन की खरीदी

नीमच 25 अक्‍टूबर2024,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर सोयाचीन की खरीदी शुक्रवार से 1400 केन्द्रों पर प्रारंभ होगी। सभी संबंधित अधिकारी सोयाबीन उपार्जन की कार्यवाही संवेदनशीलता से करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा के अतिरिक्त सोयाबीन का उपार्जन प्रदेश सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों के पंजीयन की कार्रवाई की गई, जिसमें 3 लाख 44 हजार किसानी ने पंजीयन करवाया है। आवश्यकतानुसार खरीदी केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन भी किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी गई सोयाबीन का भुगतान किसानों को ऑनलाइन किया जाएगा। प्रदेश में 7 जिले दतिया, भिंड, कटनी, मंडला, बालाघाट, सीधी एवं सिंगरौली को छोड़कर शेष सभी जगह सोयाबीन का उपार्जन होगा। इन जिलों से प्रस्ताव आने पर सोयाबीन उपार्जन पर विचार किया जाएगा।

सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 तक है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। अधिकारियों को औसत अच्छी गुणवत्ता के सोयाबीन की खरीदी कराने के निर्देश दिए गए हैं। खरीदी केन्द्रों पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को मौजूद रहने के निर्देश दिये गये है, ताकि व्यवस्थित ढंग से सोयाबीन का उपार्जन किया जा सके।

प्रदेश में पहली बार प्राइस सपोर्ट स्कीम(समर्थन मूल्य) के तहत सोयाबीन का उपार्जन किया जा रहा है। इसके लिए कृषि विभाग नोडल विभाग है एवं मार्कफेड राज्य उपार्जन एजेंसी निर्धारित है। सोयाबीन की खरीदी के लिये ई-उपार्जन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। किसानों को ऑनलाइन ही सोयाबीन की उपज बेचने का भुगतान किया जाएगा।

=================

साधु-संतों ने उज्जैन में भी स्थायी आश्रम बनाने के मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहा

स्वामी अवधेशानंद जी ने संतों के प्रति संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद

अखाड़ा परिषद ने निर्णय को बताया विकासोन्मुखी

नीमच 25 अक्‍टूबर 2024, उज्जैन में वर्ष-2028 में होने वाले वैश्विक सिंहस्थ की तैयारियां राज्य शासन ने अभी से शुरू कर दी है। सिंहस्थ में पूरे देश से आने वाले साधु-संतों से भी उज्जैन की पहचान सदैव से रही है। साधु-संतों के हित में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा स्थायी आश्रम निर्माण के लिए की गई घोषणा को पूरे देश के साधु-संत, महंत, अखाड़ा प्रमुखों और महामंडलेश्वर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त कर मुख्यमंत्री की घोषणा को सराहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि हरिद्वार में जिस प्रकार साधु-संतों के अच्छे आश्रम बने हुए हैं, उसी प्रकार उज्जैन में भी साधु-संतों के स्थायी आश्रम बनवाने के प्रयास किए जाएंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से योजना को आकार दिया जाएगा। सभी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ साधु-संतों के लिए आश्रम निर्माण के कार्य समानांतर रूप से होंगे। समाज के इच्छुक सनातन धर्मावलंबियों के माध्यम से अन्न क्षेत्र, धर्मशाला, आश्रम, चिकित्सा केंद्र, आयुर्वेद केंद्र आदि सार्वजनिक गतिविधियों के संचालन को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा की गई इस महत्वपूर्ण पहल का उज्जैन से लेकर हरिद्वार तक संत समाज ने स्वागत किया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्णय को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताते हुए विकास के लिये नये आयाम स्थापित करने वाला बताया है। महांमडलेश्वर और अखाड़ों के प्रमुखों ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति में चिरकाल से अंतर्निहित “सर्वं खल्विदं ब्रह्म नेह नानास्ति किंचन” व “आत्मवत सर्व भूतेषु” जैसे दिव्य भावों के संपोषक, लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा पारमार्थिक प्रवृत्तियों के प्रसारक संत सत्पुरुष ही हैं।

स्वामी अवधेशानंद जी ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार उज्जैन में हरिद्वार की भाँति साधु संतों, महंत, अखाड़ा प्रमुखों, महामंडलेश्वर इत्यादि को स्थाई आश्रम बनाने की अनुमति दी जाना, अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने उज्जैन तीर्थ विकास एवं संतों के प्रति उनकी इस संवेदनशीलता के लिये मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया।

पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 आनंद श्री विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज (एनवायरमेंट बाबा) ने कहा कि संतों में बड़ा उल्लास और खुशी है। सिंहस्थ क्षेत्र उज्जैन में जो अखाड़ों की जगह है, संतों की जमीन है, उसमें पर्यावरण को बचाते हुए स्थायी निर्माण के लिए सभी संत समाज के लोग उनका स्वागत करते हैं। इससे हरिद्वार जैसा विकास उज्जैन का भी हो जाएगा, जब सभी संत-महापुरुषों का वहां आश्रम बनेगा।

राज्यसभा सांसद बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज, पीठाधीश्वर वाल्मिकी धाम ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी सूझबूझ और विवेक से अभुतपूर्व और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। कुंभ मेला भारत के चार पवित्र स्थानों पर लगता है उसमें एक अवंतिका पुरी उज्जैन भी है। प्रसन्नता की बात है कि कुंभ, अवंतिका और मध्यप्रदेश के शासनकाल के इतिहास में डॉ. यादव के निर्णय से कुंभ-2028 में देश के उच्च कोटि के महात्मा तंबूओ में न रहकर पक्के आश्रम में रहेंगे।

बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्णय इस लिये लिया है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है। डॉ. यादव ने संकल्प लिया है कि 2028 में जो कुंभ आएगा उसमें हम देश के जितने भी निर्धारित अखाड़े हैं, उन सभी अखाड़ों का स्थायी निर्माण करके दिया जाएगा। उसके लिए एक हेक्टेयर के भू-खंड पर 25 प्रतिशत पर भवन निर्माण किया जा सकेगा। शेष भू-खंड अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिये खुला रहेगा। उन्होंने सन्यासी होने के नाते देश के तमाम साधु-संतों की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया।

आचार्य महामंडलेश्वर श्रीपंचदशनाम आव्हान अखाडा हरिद्वार के अरुण गिरी जी महाराज (अवधूत बाबा), बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज, पीठाधीश्वर वाल्मिकी धाम, (राज्यसभा सांसद), महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज, सचिव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, अध्यक्ष, शैव मंडल उज्जैन, पीर रामनाथ जी महाराज, गादीपति, श्री भर्तहरि गुफा, उज्जैन एवं महंत डॉ. रामेश्वर दास जी महाराज अध्यक्ष रामादल अखाड़ा परिषद उज्जैन ने भी मुख्यमंत्री के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

===================

विधायक श्री परिहार द्वारा उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित

नीमच 25 अक्‍टूबर 2024, मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत प्रदेश में 4 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गई है। विकासखण्‍ड नीमच में 105 छात्रों-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल मिली है। जिले में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं के छात्र छात्राओं को भी साइकिल वितरण की गई है। यह बात विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शुक्रवार को शासकीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में साइकिल वितरण कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा, कि मध्‍यप्रदेश में 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को अलग-अलग विद्यालयों में साइकिल वितरित गई है। उन्‍होंने समाज सेवी श्री सूर्यकांत पोरवाल को विद्यालय में विधायक प्रतिनिधि बनाने की बात भी कही। विधायक ने विद्यालय में एक डोम बनाने के लिए राशि स्‍वीकृत करने हेतु शासन स्‍तर पर प्रयास करने की बात कही। सभी विद्यार्थियों को नीमच में मेडिकल कॉलेज का भ्रमण करवाने के निर्देश भी प्राचार्य को दिए। विधायक ने कहा, कि राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री स्कूल जैसे विद्यालय स्थापित कर प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का काम कर रही है। विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को माला पहना कर, तीन विद्यालयों के 105 छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित की।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, समाज सेवी श्री सुर्यकांत पोरवाल, श्री योगेश जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और स्कूल स्टाफ के सदस्य सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और छात्राएं उपस्थित थे।

प्रारंभ में विधायक ने मां सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्‍पश्‍चात शिक्षा विभाग के श्री शर्मा, श्री मांगरिया व स्‍टॉफ ने अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद शर्मा ने किया तथा प्राचार्य श्री अनिल व्‍यास ने आभार माना।

=============

सेवा निवृत्‍त अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्‍मान समारोह 28 को

नीमच 25 अक्‍टूबर 2024, जिला पेंशन कार्यालय नीमच द्वारा माह अगस्‍त एवं सितम्‍बर 2024 में सेवा निवृत्‍त होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का सम्‍मान समारोह कलेक्‍टर श्री हिमांशु चन्‍द्रा की उपस्थिति में 28 अक्‍टूबर 2024 को शाम 4 बजे कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है। जिला पेंशन अधिकारी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को सेवा निवृत्‍त अधिकारी, कर्मचारियों के साथ सम्‍मान समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है।

=================

जिला प्रबंध समिति की बैठक 26 अक्‍टूबर को

नीमच 25 अक्‍टूबर 2024, सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांग सशक्तिकरण कार्यालय नीमच द्वारा जिला दिव्‍यांग पुनर्वास केंद्र नीमच में रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु 7 अक्‍टूबर 2024 को विज्ञापन जारी किया गया है और 25 अक्‍टूबर 2024 सांय 6 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। कलेक्‍टर जिला नीमच के निर्देशानुसार जिला प्रबंधन समिति(डी.एम.टी.) की बैठक 26 अक्‍टूबर 2024 को प्रात: 11.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में रखी गई है, उक्‍त बैठक में समिति द्वारा लिफाफे खोले जाकर, आवेदकों को सूचीबद्ध करने की कार्यवाही की जाएगी। अत: इच्‍छुक अभ्‍यर्थी, जनसामान्‍य उपस्थित होकर उक्‍त कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।

=============

मोबाईल चोर को 01 वर्ष का कारावास

मनासा। सुश्री प्रीति परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा फरियादी की दुकान से मोबाईल की चोरी करने वाले आरोपी नरेन्द्र पिता कंवरलाल बावरी, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम जालीनेर, थाना मनासा, जिला नीमच को धारा 379 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 06 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 23.03.2018 को शाम के लगभग 7ः30 बजे मंदसौर नाका, मनासा स्थित फरियादी राकेश पाटीदार के संस्थान पाटीदार प्राविजन किराना स्टोर की हैं। फरियादी राकेश पाटीदार ने थाना मनासा पर उपस्थित होकर लेख कराई कि घटना दिनांक को उसकी दुकान पर एक व्यक्ति शक्कर और चायपत्ति लेकर गया था, जिसके आधे घण्टे बाद उसको पता चला कि उसका जियोनी कंपनी का मोबाईल, जिसमें 2 सिम लगी हुई हैं वह नहीं मिल रहा हैं। फरियादी ने उसकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर चैक किया तो जो व्यक्ति शक्कर व चायपत्ती ले गया था वही व्यक्ति उसके मोबाईल को भी चोरी करके ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मनासा में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। पुलिस ने विवेचना के दौरान सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कि जो कि आरोपी नरेन्द्र बावरी था। पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फरियादी का मोबाईल जप्त किया तथा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को साक्ष्य के रूप में संग्रहित कर आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया।

अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, विवेचक सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}