मंदसौर जिलामध्यप्रदेश

मंदसौर यूनिवर्सिटी ने की टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत, मनासा व सुवासरा के छात्रों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा 

**********************************

मंदसौर : मंदसौर यूनिवर्सिटी द्वारा एक सकारात्मक पहल करते हुए तकनीकी शिक्षा और सामाजिक जागरूकता से जुड़े एक अभियान “एमयू मंथन” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के छात्रों के भविष्य पर चिंतन किया गया और उनके प्रतिभा का तराशा गया। इस अभियान की शुरुआत रविवार को नीमच जिले के मनासा और मंदसौर जिले के सुआसरा से की गई, जिसमें लगभग 20 स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया।

यह कार्यक्रम आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया… जिसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा, भविष्य में इसकी सम्भावनाओं से छात्रों को रूबरू कराना और सामाजिक विकास करना था ।

इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रोबोटिक एंड ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शोर्ट विडियो मेकिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता एंव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल रहे। जिसमें अलग अलग स्कूलों के छात्र- छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। यह कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न हुआ |

मनासा में आयोजित कार्यक्रमों में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम विजेता और रनर अप गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल रहा। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के विजेता बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुरा, रनर अप गवर्नमेंट एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल और तीसरा स्थान लिटिल फ्लावर कान्वेंट हाई स्कूल ने हासिल किया। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता हायर सेकेंडरी स्कूल, दूसरा स्थान गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल ने प्राप्त किया। शोर्ट विडियो / रील मेकिंग प्रतियोगिता में लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल ने प्रथम तथा दूसरा स्थान गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल मनासा का रहा। डांस प्रतियोगिता के विजेता गवर्नमेंट गर्ल हायर सेकेंडरी स्कूल मनासा, रनर अप सीएम राइज स्कूल मनासा, तीसरा स्थान इनोसेंट स्कूल मनासा ने जीता।बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता पिपलिया राव हाई स्कूल, रनर अप शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मनासा रहा। वहीं गर्ल्स कबड्डी टीम विनर शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर, रनर अप शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मनासा ने जीता। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता और रनर अप सीएम राइज स्कूल मनासा और तीसरा स्थान गवर्नमेंट स्कूल ने हासिल किया।

कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रमेश मुंद्रा (एडवोकेट ), निरंजन बसेर (प्रेजिडेंट रोटरी क्लब ), राजेश पाटीदार, डॉ.स्नेहिल जैन मेडिकल ऑफिसर (सुवासरा), सुमेर सिंह (राजस्व विभाग एंव आर्ट ऑफ लिविंग प्रोमोटर), विशाल डाबी ( संस्थापक भलाई की सप्लाई ) मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम के दौरान कुलपति ब्रिगेडयर डॉ. भारत सिंह रावत, डीन एडमिन कर्नल आनंद कुमार और सभी विभागों से प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।

इस जागरूकता अभियान के तहत आगामी दिनों में मालवा क्षेत्र के अन्य शहरों में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें 13 नवम्बर 2022 को नीमच और मंदसौर, 20 नवम्बर 2022 को जावरा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। वही इस अभियान को लेकर आमजन और छात्रों में भी बेहद उत्साह देखने को मिला। वहीं इस जागरूकता अभियान के तहत आगामी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए लगभग 100 से अधिक टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}