विकासउत्तर प्रदेशगोरखपुर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला ,पशुपालकों को मिली नवीनतम जानकारियां

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला ,पशुपालकों को मिली नवीनतम जानकारियां

 

गोरखपुर लक्ष्मीपुर प्रथम में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में पशुपालकों को पशुपालन विभाग की नवीनतम योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कैंपियरगंज अश्वनी जायसवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस योजना के अंतर्गत किसानों को देशी नस्ल की गायें पालने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि दुग्ध उत्पादन बढ़ सके और देशी नस्ल की गायों का संरक्षण हो सके। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील सिंह ने कहा पशुओं को समय पर टीकाकरण, पशुधन बीमा और एनएलएम योजना के अंतर्गत बकरी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों और बांझपन के उपचार के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।पशु चिकित्सा अधिकारियों ने वर्गीकृत वीर्य द्वारा कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से केवल बछिया पैदा करने की तकनीक के बारे में बताया। इसके अलावा, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही 347 पशुओं का पंजीकरण किया गया।इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी बलुआ डॉ बृजेश पटेल डॉ जी बी सिंह, डॉ राजके द्विवेदी , वेटरनरी फार्मासिस्ट कमलेश कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी मयंक श्रीवास्तव व चंद्रभूषण, सतीश पासवान उमाशंकर सिंह, सुन्नर, अमरजीत मेराज व सैकड़ों पशुपालक उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}