सम्मानतालरतलाम

जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा की सेवा निवृत्ति के पर ताल के दोनों संकुलों द्वारा भव्य बिदाई समारोह आयोजित किया गया

 

 

ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

    जिला शिक्षा अधिकारी के.सी.शर्मा के सेवा निवृत्ति पर भव्य स्तर पर उत्साह पूर्वक बिदाई समारोह आयोजित किया गया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल संकुलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव शक्ति शर्मा ने की। जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा ने कहा कि कभी कभी अनुशासन बनाए रखने के लिए कठोर कार्रवाई करने के लिए विवश होना पड़ता हैं तथा अपने पांच साल के कार्यकाल में सदैव विभाग को नियमित चलाने का प्रयास किया है। इसमें उन्हें सभी का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि यहां मिला सहयोग और अपनत्व उन्हें हमेशा याद रहेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिव शक्ति शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने मेरे द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान हमेशा शिक्षक हित में किया है।उनका कार्यकाल सदैव स्मरणीय रहेगा इसके साथ ही शाल ओढ़ाकर व श्री फल भेंट कर आत्मीय सम्मान भी किया गया।

दोनों संकुल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल की ओर से भी के सी शर्मा को स्मृति चिह्न एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शासकीय हाई स्कूल कछालिया के प्राचार्य राजीव लोचन कुशवाह ने स्वागत भाषण दिया। कन्या संकुल प्राचार्य प्रमोद भट्ट ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा का मार्गदर्शन हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहा है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा का स्वागत प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद भट्ट, राजीव लोचन कुशवाह,कोदर सिंह मईड़ा, भेरूलाल चौहान, कालूराम सूर्यवंशी, चंपालाल परिहार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका सरोज शर्मा,अशोक पाठक, किशोर सांखला, राजेश कुमावत,शुजाअत मोहम्मद खान, जुझार सिंह सिसोदिया, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेश शर्मा, रमेश परमार, सत्यनारायण शर्मा, मंजूबाला सूर्यवंशी ,कारुलाल माली, मनीष शर्मा, शंकर प्रजापति, प्रिया वर्मा,कोसर खानम आदि ने किया। संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार सत्यनारायण राठौड़ ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक शैलेन्द्र चौधरी, मोहनलाल खारीवाल को भी विद्यालय परिवार द्वारा विदाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}