मंदसौरमंदसौर जिला
सृष्टि राठौर का कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने किया सम्मान
Shrishti Rathore was honored by Collector Mrs. Garg

सृष्टि राठौर का कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने किया सम्मान
मन्दसौर। सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा की प्रतिभाशाली बालिका कुमारी सृष्टि राठौर कक्षा 2 री का इंग्लिश ओलिंपियाड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्राथमिक विंग में सेमीफाइनल तक पहुंची। इस हेतु जिला स्तरीय सम्मान समारोह में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बालिका का सम्मान किया गया।बालिका के साथ कक्षाध्यापक व मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती निर्मला जैन, अदिति जैन व बालिका की माताजी भी बालिका के साथ सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। मंदसौर जिला प्रतियोगिता में प्राथमिक विंग में द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, डीपीसी श्री जगतदेव शुक्ल, डाइट प्राचार्य श्री दिलीप सिंह राठौर, एपीसी श्री श्याम धनगर, बीएसी श्री पंकज गेहलोत भी उपस्थित थे। सीएम राइज विद्यालय साबाखेड़ा के प्राचार्य श्री दिलीपसिंह डाबी, प्रधानाध्यापक रतनलाल चौहान, रजनी जाटव एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने बालिका को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।