किसानो को अफीम के पट्टे जल्दी दिए जाएं, कांग्रेस नेताओ ने किसानों के साथ वित्तमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
====================
दो सांसद,डिप्टी सीएम के होते हुवे भी अफीम उत्पादक किसान हो रहे परेशान – श्री सिसौदिया
मन्दसौर।अफीम उत्पादक किसानो को समय पर पट्टे नही मिलने के कारण व अफीम नीति घोषित नही होने के कारण किसान परेशान हो रहे है,किसानों को जल्दी अफीम के पट्टे दिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल किसानों के साथ जिला अफीम कार्यालय पर अधिकारी श्री पुरषोत्तम मीणा से मिला व एक ज्ञापन केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण जी के नाम उन्हें सौपा।ज्ञापन में लिखा कि मन्दसौर जिले में बड़ी संख्या में अफीम उत्पादक किसान है किन्तु आज दिनांक तक पात्र किसानों को अफीम के पट्टे जारी नही किये गए है।पट्टे एक माह पूर्व ही जारी हो जाने थे ताकि फसल के लिए मौसम की अनुकूलता बनी रहती और अफीम की फसल रोग मुक्त होकर उत्पादन भी अच्छा होता।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है पर लगता है कि भाजपा जन प्रतिनिधियों का ध्यान किसानों के बजाय पूंजीपतियों की तरफ ज्यादा है दो सांसद व डिप्टी सीएम भी नही चाहते कि किसानों को समय पर अफीम के पट्टे मीले नही तो यह सरकार में बैठे है बड़ी शर्म की बात है कि इन्हें भी अफीम के पट्टों के लिए बयान जारी करने पड़ रहे है।सिसौदिया ने कहा कि अफीम नीति व पट्टे शीघ्र जारी किए जाए अन्यथा कांग्रेस आन्दोलन करेगी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता राजनारायण लाड़, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,धुंधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया, मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।