समाचार मध्यप्रदेश नीमच 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार
[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
संपदा 2.0 में सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में हुई पहली रजिस्ट्री
नीमच 24 अक्टूबर 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गत दिनों संपदा 2.0 को प्रदेश में लागू किया गया, जिसके तहत नीमच जिले की सिंगोली तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में गुरुवार को पहली पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री की गई। उप पंजीयक कार्यालय सिंगोली में गुरुवार को पहली लीज ऑनलाइन रजिस्ट्री श्री निशांत जोशी निवासी सिंगोली ने दिव्यांश जोशी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई। संपदा 2.0 में पूरे नीमच जिले में यह दूसरी रजिस्ट्री सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक श्री आनंद भाटिया ने करवाई है।
इस संबंध में उप पंजीयक श्री भाटिया ने बताया, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार संपदा 2.0 में आमजनों को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा दी गई है तथा संपदा 2.0 में पेपरलेस रजिस्ट्री की जा रही है। इससे समय की बचत हो रही है।
==================
नीमच में जिला स्तरीय रोजगार मेले में 200 युवाओं को मिला रोजगार
नीमच 24 अक्टूबर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को टाउनहॉल नीमच में जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया। एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ.रश्मी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर, रोजगार मेले का शुभारंभ किया। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने रोजगार मेले की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि इस मेले में राज्य के बाहर एवं स्थानीय कंपनियों, संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमे एलएण्डडी, एसबीआई, एलआईसी, धानुका, पटेल मोटर्स, सौलर स्पेशलिटी फिल्मस जैसी 14 प्रतिष्ठत कंपनिया उपस्थित हुई। मेले में लगभग 500 उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया और इनमें से लगभग 200 उम्मीदवारों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के लिए चयन किया गया है। अंत में श्री आर.के.प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यंग प्रोफेशनल श्री कृंतन भट्ट का विशेष योगदान रहा है। एडीएम श्रीमती गामड ने रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा रोजगार के लिए चयनित किए गए अभ्यर्थियों को जॉब आफर लेटर भी वितरित किए।
============
एडीएम द्वारा म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 में जप्त आयशर वाहन राजसात
नीमच 24 अक्टूबर 2024, थाना बघाना के अपराध क्रमांक-252/2024, धारा 4,6,9 6ए/9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 तथा 4(1),6(क),6(ख)(1),10 म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11(1)(डी),11(1)(एफ) पशु क्रुरता अधिनियम एवं धारा 66, 192ए मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा आदेश पारित कर प्रकरण में जप्तशुदा आयशर वाहन क्रमांक- पी.बी.22 के.4097 तथा उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाए जा रहे कुल 10 नग गाय कैडे़ को मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2004 व 11(घ) पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के उल्लंघन के फलस्वरूप मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध नियम के तहत शासन हित में राजसात किया गया है।
===================
पशु संगणना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 24 अक्टूबर 2024, कृषि विज्ञान केंद्र नीमच में भारत सरकार एवं संचालनालय पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार 21 वीं पशु संगणना में कार्य करने वाले प्रगणको एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण बुधवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपसंचालक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ.ए.आर.धाकड़ एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पी.सी.पचौरी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में बताया गया, कि पशु गणना का कार्य ऑनलाईन ऐप के माध्यम से किया जाएगा। पशु गणना में सभी 16 प्रकार के पालतु पशुओं की गणना घर-घर जाकर की जाएगी, जिसमें ऐप पर पशु नस्ल को दर्ज करने की विस्तारपूर्वक जानकारी ली जाएगी। इसके साथ ही क्षेत्र में पाई जाने वाली पशुओं की नस्लों की जानकारी ली जाएगी। 21वी पशु संगणना कार्य में नीमच जिले में ग्रामीण एवं शहरी वार्डो में 66 प्रगणक एवं सात सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है, जो नीमच जिले के तीनों विकासखण्डों में पशुगणना का कार्य चार माह में पूर्ण करेंगे।
==========
सोयाबीन उपार्जन के लिए जिले में 10 गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र स्थापित
नीमच 24 अक्टूबर 2024, खरीफ विपणन वर्ष 2024 में भारत शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए जिला उपार्जन समिति द्वारा जिले के किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दस गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र स्थापित किये गये है। उपसंचालक कृषि श्री भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि सहकारी समिति दड़ौली विनायक वेयर हाउस एवं एग्रो फेसीलिटी डिकेन, विपणन सहकारी समिति जावद मंडी प्रांगण जावद, प्रा.कृषि साख सहकारी संस्था चल्दु वेंदाता वेयरहाउस हर्कियाखाल, सेवा सहकारी समिति नीमच म.प्र. वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन गोदाम क्रं.-10 डूंगलावदा, सेवा सहकारी समिति जवासा म.प्र. वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन गोदाम क्रं.-10 डूंगलावदा, सेवा सहकारी समिति मनासा मार्केटिंग गोदाम (SWC), सेवा सहकारी समिति अल्हेड़ मार्केटिंग गोदाम (SWC), सेवा सहकारी समिति बरलई जय जिनेन्द्र वेयर हाउस रामपुरा रोड़ जन्नोद, सेवा सहकारी समिति कुकड़ेश्वर गोपाल बंसत वेयर हाउस कुकड़ेश्वर, प्रा. कृषि साख सहकारी संस्था धारड़ी को उप कृषि उपज मंडी प्रांगण सिंगोली में भण्डारण की सुविधा उपलब्ध है।
उक्त उपार्जन केंद्रों का निर्धारण अधिकाधिक गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र बनाने एवं वेयरहाउसिंग कार्पो. के द्वारा उपलब्ध कराये गये निकटस्थ रिक्त गोदामों के आधार पर किया गया है। संबंधित संस्थाओं के प्रबंधकों, प्रशासकों को निर्देशित किया गया है, कि शासन के निर्देशानुसार एवं अनुबंध की शर्तों अनुसार सोयाबीन खरीदी हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
==================
नीमच सीटी में भूमि आावंटन के संबंध में दावे आपत्तियां आमंत्रित
नीमच 24 अक्टूबर 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच को आवेदक संस्था कार्यालय सहायक आयुक्त वाणिज्यकर नीमच द्वारा ग्राम नीमच सिटी स्थित भूमि सर्वे नं. 2472/1 रकबा 12.8140 हे. में से रकबा 2322.576 वर्गमीटर भूमि पर वाणिज्य कर कार्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का आवेदन प्रस्तुत है। उक्त भूमि आवंटन के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, तो वह अपनी आपत्ति 29 अक्टूबर 2024 तक तहसीलदार नीमच नगर के न्यायालय में न्यायालयीन समय में स्वयं या जर्ये अभिभाषक के प्रस्तुत कर सकता है। समयावधि पश्चात किसी भी आपत्ति आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाकर प्रकरण में आगामी कार्यवाही की जावेगी।
===========