जिले में ‘’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है योजनाओं लाभ

मंदसौर। विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक पूरे जिले में भ्रमण करेगी। इस दौरान यह यात्रा प्रत्येक गांव का भ्रमण करेगी। जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर किया जा रहा है। जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” अंतर्गत शिविर आयोजित कर सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्रीय योजनाओं लाभ दिलाया जा रहा है। यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम ढिकोला ग्राम में निरीक्षण किया। विभागों द्वारा ग्रामीण जनों को दी जा रही योजना के बारे में जानकारी ली । इस दौरान श्री नानालाल अटोलिया एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम मौजूद थे।यात्रा ने जनपद मंदसौर में ग्राम ढिकोला, भूखी, रिछा लालमुंहा एवं निम्बोंद, जनपद मल्हारगढ़ में यात्रा मगराना एवं हाथी बोलिया, जनपद गरोठ में यात्रा देथली बुजुर्ग एवं ढलमु, जनपद भानपुरा में यात्रा ग्राम केथुली एवं ढाबला माधोसिंह, जनपद सीतामऊ में माऊखेड़ा, कचनारा, खजूरी मांडा एवं ढंढेड़ा में भ्रमण किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में ग्राम पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जा रही है। ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। मगराना जिला मंदसौर में शिविर के दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को फूड बास्केट (पौष्टिक आहार ) किट का वितरण किया गया है ।