खेलमंदसौरमंदसौर जिला

जाबालि कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पंचम दिवस : रितिक, निक्की, अजय व आकाश भाटी ने बेहतरीन पारी खेलकर जीताया अपनी टीमों को, रहे मैन ऑफ द मैच

जाबालि कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पंचम दिवस : रितिक, निक्की, अजय व आकाश भाटी ने बेहतरीन पारी खेलकर जीताया अपनी टीमों को, रहे मैन ऑफ द मैच


मंदसौर। मॉ जोगणिया माता सेवा समिति प्रवासी समुदाय मालवा प्रांत के तत्वावधान में नूतन क्रिकेट स्टेडियम में मां जोगणिया माता जाबालि कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के पंचम दिवस  कालियाखेड़ी, जोधा पिपलिया, हाड़ी पिपलिया व जोधा पिपलिया-2 ने अपने-अपने मैच जीते।
पंचम दिवस अतिथि के रूप में भागवताचार्य विष्णु शर्मा, विहिप प्रशासनिक सम्पर्क धर्म प्रचार संतोष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल राठौर,  जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नवाल, अनिल जैन, उमेश नेक्स, विवेक शर्मा, समाजसेवी मोहनलाल लोहार, ओमप्रकाश लोहार, नगरपालिका शामगढ़ अध्यक्ष अंकित यादव, सरपंच कारूलाल, शंकरलाल, शिवनारायण खारोल, पर्वतसिंह आंजना, श्याम सोनी, अमरसिंह आंजना, भगवानसिंह आंजना, राकेश भावसार, नरेन्द्र त्रिवेदी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, महेश जटिया, गणेश सोनगरा, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, रमेशचन्द्र चन्द्रे, बी.एस. सिसौदिया, श्री विश्नोई, रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला, पार्षद राम कोटवानी,  ईश्वरसिंह चौहान, अनूप माहेश्वरी, गोवर्धन कुमावत, निलेश जैन, अमन फरक्या, दीपक गाजवा, विक्रम भैरवा, सुनीता भावसार, गरिमा भाटी, भारती पाटीदार, आशीष गौड़, राकेश भावसार, राजेश सोनी ऐरावाला, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, नरेन्द्र बध्ंावार, रामेश्वर मकवाना, नन्दलाल गुजरिया, मनीष भावसार, सुरेश बैरागी, अर्जुन मालवीय, नवीन चौहान, सुनील सिखवाल, माधवी वैष्णव, ममता वैष्णव, महेश वैष्णव, गोपाल वैष्णव, श्याम वैष्णव, नितिन ब्रिजवानी, अजय शर्मा, शिवनारायण लोहार, करणसिंह परिहार, पुष्पा चौहान, गोवर्धनलाल हाड़ा, सागर परिहार, रामकन्या मालवीय, रीना कहार, बलवंतसिह शक्तावत, राजेश अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने माँ जोगडिया माता एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन किया। सभी अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। आयोजन के सूत्रधार रविप्रताप सिंह बुंदेला ने स्वागत उद्बोधन दिया।
सभी अतिथियों का स्वागत मोती की माला पहनाकर प्रांत टोली विनोद मेहता, रूपदेव सिसोदिया, वासुदेव धनगर, राधेश्याम लोहार, देवीलाल सुनार्थी, बंटी दायमा, मुकेश दायमा, विजय शर्मा, बनवारी जी, नवीन खोखर, ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया।
आज के मैच के पिच क्यूरेटर निलेश खोखर लक्की, अंपायर वेदांत व्यास, केशव मादलीय अब्बू अमन स्कोरर मिहिर सोलंकी रिदम नाहटा व रहे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम लोहार ने किया एवं आभार विनोद मेहता ने माना।
इनके बीच हुए मैच- पंचम दिवस 10-10 ओवर के चार मैच हुए। पहला मैच कालियाखेड़ी व बोरखेड़ी के बीच हुआ। जिसमें कालियाखेड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की उन्हांेने 10 ओवर में 86 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बोरखेड़ी 60 रन पर ढेर हो गये। कालियाखेड़ी ने 26 रन से जीत दर्ज की । मैन ऑफ द मैच रितिक रहे। दूसरा मैच बर्डिया मनासा व जोधा पिपलिया के बीच खेला गया जिसमें बर्डिया मनासा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण को चुना जिसमें जोधा पिपलिया ने धुआधांर पारी खेलकर 10 ओवर में 106 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बर्डिया मनासा मात्र 64 रन पर आलआउट हो गई। जोधा पिपलिया 41 रन से जीत गई। मैन ऑफ द मैच आकाश भाटी रहे। तीसरा मैच हाडी पिपलिया व पानपुर के मध्य खेला गया। पानपुर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 10 ओवर में 53 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए हाड़ी पिपलिया ने 54 रन तीन विकेट के नुकसान बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ मैच निक्की रहे। चौथा मैच मोरखेड़ा व जोधा पिपलिया-2 के बीच खेला गया। जोधा पिपलिया ने टॉस जीतकर निर्धारित 10 ओवर में 75 रन बनाये। जबाब में मोरखेड़ा मात्र 33 रन पर ही आलआउट हो गये। जोधा पिपलिया-2 ने 42 रन से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अजय रहे।
आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से नूतन स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित हो रहे क्रिकेट मैच में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}