अक्टूबर बीत गया नवीन अफीम फसल नीति की नहीं हुई घोषणा, विधायक श्री विपिन जैन ने लिखा केन्द्रीय वित्तमंत्री को पत्र

अक्टूबर बीत गया नवीन अफीम फसल नीति की नहीं हुई घोषणा, विधायक श्री विपिन जैन ने लिखा केन्द्रीय वित्तमंत्री को पत्र
मन्दसौर । अक्टूबर माह लगभग बीतने को है लेकिन अभी तक नवीन अफीम फसल नीति की घोषणा नहीं होने से अफीम किसान चिंतित व असमंजस में है । अफीम काश्त को लेकर केन्द्र सरकार व जिम्मेदारों की ढूलमूल नीति समझ से परे है। अफीम किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील व जागरूक विधायक विपिन जैन ने केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अफीम फसल नीति वर्ष 2024- 25 को शीघ्रअतिशीघ्र घोषित किए जाने की मांग की है ।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री भारत सरकार को पत्र प्रेषित कर कहा है की अफीम उत्पादन के क्षेत्र में मंदसौर अग्रणी है नीति घोषित नहीं होने से अफीम उत्पादक किसान चिंतित हैं। वर्तमान मे अफीम की फसल को बोये जाने का समय प्रारंभ हो गया है परंतु इस वर्ष अफीम फसल नीति की घोषणा अभी तक नही हुई है जिसके कारण अफीम उत्पादक किसान अफीम फसल को बोये जाने को लेकर असमंजस में है प्रतिवर्ष अफीम फसल नीति सितंबर माह के आस पास घोषित हो जाती है ताकि निर्धारित समय पर अफीम उत्पादक किसान फसल बोकर अच्छा परिणाम आने की आशा करता है। विधायक श्री जैन ने कहा कि अफीम उत्पादन के क्षेत्र मे मंदसौर, नीमच अग्रणी है और अफीम फसल नीति की घोषणा नही होने से क्षेत्र से लगातार अफीम उत्पादक किसानो द्वारा फसल नीति घोषित करने के संबंध में मांग की जा रही है नीति घोषित नही होने से फसल देरी से बोई जाएगी जो अप्रेल माह तक तैयार होगी वही गर्मी बड जाने व कम ठंड के कारण फसल मे कई तरह की बिमारिया भी आ जाती है जिसके निवारण में किसानो का कॉफी अधिक पैसा खर्च होता है और वही मौसमी मार के कारण औसत पूर्ण नही होने का भी डर किसानो को सताये रहता है।
श्री जैन ने केन्द्रीय वित्त मंत्री से आग्रह किया कि किसान हित को देखते हुए शीघ्र अतिशीघ्र अफीम फसल नीति वर्ष 2024-25 घोषित करने का श्रम कर क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसानो को राहत प्रदान करे ।