सेवागरोठमंदसौर जिला

प्रा.वि. मा.वि देवरिया में दानदाताओं ने एक कंप्यूटर व तीन स्मार्ट एलइडी व एक डिक्स तथा स्मार्ट क्लास के लिए दी सहयोग राशि 

==========================

गरोठ। शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवरिया,जन शिक्षा केंद्र- माध्यमिक विद्यालय हतुनिया, संकुल बगूनिया ब्लॉक गरोठ के शिक्षक श्री फकीर चंद चौधरी,श्री प्रकाश चंद इनम,श्रीमती पुष्प लता पाटीदार के प्रयास से विद्यालय में दानदाताओं द्वारा एक कंप्यूटर व तीन स्मार्ट एलइडी व एक डिक्स दान दी गई।

श्री कमलेश पाटीदार पूर्व सरपंच द्वारा एक कंप्यूटर सेट व दो छत पंखे प्राथमिक विद्यालय व एक कंप्यूटर सेट माध्यमिक विद्यालय हेतु दान दिया गया।

श्री किशोर मीणा द्वारा एक छत पंखा, श्री घनश्याम पाटीदार पूर्व सरपंच, श्री बसंती लाल पाटीदार,श्री गोविंद राम पाटीदार तीनों द्वारा एक-एक स्मार्ट एलइडी 32 इंच, श्री हरीश चंद्र तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं दीनदयाल मीणा द्वारा एक-एक पानी का आरो भेंट किया गया।

माध्यमिक विद्यालय स्मार्ट क्लास हेतु श्री महेंद्र कुमार गुप्ता सेवा निवृत्त शिक्षक द्वारा ₹4000,श्री कमलेश मालवीय द्वारा कॉरपेट, श्री जगदीश पाटीदार द्वारा ₹2500 एवं श्री प्रकाश चंद पाटीदार सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा ₹2100,श्री अनिल पाटीदार सचिव द्वारा ₹1000, श्री राजेंद्र कुमार उपाध्याय द्वारा एक छत पंखा, श्री दिनेश मीणा द्वारा ₹ 2100,श्री राम गोपाल वेद ₹500,श्री अमृत राम मेहर पूर्व सरपंच ₹500, श्री भंवर लाल मेहर द्वारा ₹500 विद्यालय हेतु दान दिया गया।

उक्त दानदाताओं का विद्यालय परिवार बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है।तथा भविष्य में आपसे इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा करता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}