मौसमबिहार

बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘Dana’ भारी बारिश का अलर्ट, 60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

बिहार में तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान ‘Dana’ भारी बारिश का अलर्ट, 60 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

 

बिहार:

बिहार के मौसम में जल्द ही बदलाव आने वाला है. बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर को चक्रवात ‘डाना’ बनने की संभावना है. जिसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. पटना मौसम विभाग के अनुसार आज से बिहार के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को जरा संभल कर रहने की जरूरत है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले डाना तूफान का सबसे ज्यादा असर दक्षिण बिहार के जिलों में देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के दक्षिण-मध्य और पूर्वी भाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के साथ के साथ मेघ गर्जन भी होगी. वहीं, चक्रवात ‘डाना’ की वजह से हवा की रफ्तार 40 से 60 से किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य और उत्तर पूर्व बिहार में बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बिहार के किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. वहीं भागलपुर, बांका, जमुई में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. अलग-अलग जगह होने वाली तेज बारिश को लेकर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है. बता दें कि 23 अक्टूबर से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. माना जा रहा है कि राज्य में 23 से 26 अक्टूबर के बीच कई जिलों में बारिश होने के आसार है.

दरअसल आईएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक, ”बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाके में आज यानी मंगलवार से मौसम में परिवर्तन होगा. यहां चक्रवाती तूफान डाना की स्थिति बन रही है. डाना पुरी में समुद्र तटों से टकरा सकता है. इस कारण बरसात की संभावना बन रही है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}