शहडोल शहर से लगे जंगल में पिकनिक मनाने गए युवकों पर तेंदुआ ने किया हमला, हमले में 3 लोग हुए घायल
शहडोल शहर से लगे जंगल में पिकनिक मनाने गए युवकों पर तेंदुआ ने किया हमला, हमले में 3 लोग हुए घायल
शहडोल जिला मुख्यालय से लगे हुए मेडिकल कॉलेज के पास सोन नदी किनारे खतौली छोभा घाट में एक तेंदुए नहीं पिकनिक मना रहे लोगों पर हमला करके 3 लोगों को घायल कर दिया है। रविवार को पिकनिक मनाने गए दो युवकों और एक लड़की पर तेंदुए ने हमला किया है. ये तेंदुए का मोबाइल से वीडियो बना रहे थे.लेकिन ऐसा करना इन लोगों को काफी महंगा पड़ गया, बताया जा रहा कि खितौली के शोभा घाट में जहां काफी संख्या में लोग पिकनिक मना रहे थे। तभी कुछ लोग झाड़ियो में छिपे तेंदुए का वीडीओ बनाने लगे, उसी दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस महकमे में पदस्थ रेडियो ट्रांसमीटर सहायक उपनिरीक्षक नितिन समदरिया समेत आकाश कुशवाहा (23) पुरानी बस्ती शहडोल तथा नंदिनी सिंह (25) निवासी ग्राम खतौली समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए हैँ। घटना के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।