आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल की राष्ट्रीय बैठक भोपाल में संपन्न
सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो महाकाल उज्जैन से साधु संतों कि यात्रा दिल्ली पहुंचेंगी- महंत जितेंद्र दास
भोपाल। 20 अक्टूबर 2024 रविवार को आर्यावर्त सत्य दर्शन साधु मंडल भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पंचमुखी हनुमान मंदिर भोपाल में रामभक्त हनुमान जी कि पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठ के के साथ शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत मोहन दास के अध्यक्षता में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत जोगेंद्र पूरी गुजरात, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर महंत श्री राम भूषण दास, प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज के विशेष उपस्थिति में प्रवक्ता महामंडलेश्वर रामेश्वर दास उज्जैन संभाग अध्यक्ष ओंकार दास प्रदेश उपाध्यक्ष महंत सेवक दास प्रदेश उपाध्यक्ष महंत संत सेवक दास कार्यालय मंत्री देवगिरी जिला अध्यक्ष भरत दास की उपस्थिति में किया गया।
बैठक में संत समागम एवं राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन करना। हिंदू मठ मंदिरों को सरकारी कारण से मुक्त करवाना। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना। गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराना। साधु संत की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाने को लेकर सरकार से मांग करना। उक्त सभी बातों को लेकर चर्चा कि गई। बैठक में संगठन की विस्तार तथा संगठन में दिए गए पदाधिकारी को दायित्व पर भी चर्चा की गई। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति संस्थापक अध्यक्ष एवं आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल प्रदेशाध्यक्ष महंत जितेंद्र दास महाराज ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म कि रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। सनातन धर्म कि मजबुती के लिए आर्यावर्त षटदर्शन साधु मंडल संगठन वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है। संगठन कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी कि बैठक में कई निर्णय लिए गए उनमें सरकार से हमने मांगे रखी है यदि मांगों को सरकार पूरी नहीं करती है तो महाकाल बाबा उज्जैन से साधु संत धर्म प्रेमी जनों के साथ यात्रा प्रारंभ होकर दिल्ली जायेगी जहां पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।