नीमचमध्यप्रदेश
आरटीओ श्री गामड़ द्वारा बस संचालकों को दी हिदायत
जिला कलेक्टर के निर्देशों का हो शीघ्र पालन
*नीमच*
*डॉ.बबलु चौधरी*
जिला कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नीमच ज़िले के समस्त बस ऑपरेटर की मीटिंगआज दिनांक 03/08/24 को ज़िला परिवहन कार्यालय में आयोजित की गई जिसमे
बस मालिकों को निर्देशित किया कि यात्री वाहन बस में माल का परिवहन बिलकुल नहीं किया जाये एवं बस में यात्रियों को ओवरलोड नहीं करे।
साथ मालिकों को यही निर्देश दिये गये की वर्षा ऋतु होने से पुल, पुलिया पर बाढ़ का पानी होने से नदी , नाले उफान पर हो तब पार नहीं करे यह अपने अपने ड्राइवर, कंडक्टर को सख़्त हिदायत दे उक्त जानकारी श्री नंदलाल गामड़ आरटीओ नीमच द्वारा दी गई