मंदसौरमंदसौर जिला

विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग ने किया 501 कन्याओं का पूजन

विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग ने किया 501 कन्याओं का पूजन


मन्दसौर। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग मंदसौर द्वारा आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 501 कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसादी का आयोजन नारायण नगर स्थित अम्लेश्वराय बालाजी मंदिर प्रांगण में किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद जिला सेवा प्रमुख श्री विनोद जाट द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम 251में कन्याओं का पूजन एवं भोजन रखा गया था किन्तु मॉ अम्बे एवं नालछा माता की कृपा एवं आशीर्वाद से कन्याओं की संख्या 251 से बढ़कर 501 हो गई। इन सभी कन्याओं का पूजन एवं भोजन शास्त्रोक्त उच्चारण एवं मंत्रोच्चार के साथ विधि – विधान से किया।
कार्यक्रम में मंदसौर नगर के हिन्दू समाज के विभिन्न संगठनों, सफाई कर्मचारियों एवं नारायण नगर के महिला एवं पुरूषों के द्वारा कन्या पूजन एवं भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम तीन छत्री बालाजी महाराज सेवा संत श्री 108 रामकिशोरदासजी महाराज के आर्शीवचन से प्रारंभ हुआ। साथ ही प्रांत सेवा प्रमुख श्री गिरधारीलाल कुमावत एवं घुमन्तु प्रवासी समुदाय के प्रांत प्रमुख श्री रवि बुन्देला का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में घुमन्तु समुदाय की कन्याओं का भी पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया। आयोजन में मंदसौर नगर के विभिन्न संगठनों के नगर एवं प्रांत के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में कार्यक्रम की गरिमामय शोभा बनी।
इस पवित्र पुण्य एवं पावन अवसर पर प्रांत टोली से श्री गुरूचरण बग्गा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख श्री प्रदीप चौधरी, विभाग के समरसता प्रमुख श्री प्रकाश पालीवाल, जिलाध्यक्ष श्री प्रवीण मण्डलोई, बजरंग दल के जिला सह संयोजक श्री महेन्द्र सुरा, मंदसौर नगर से नगर उपाध्यक्ष विनोद प्रजापत, नगर प्रखण्ड मंत्री श्री गौरव शर्मा, प्रखण्ड सहमंत्री श्री हरीश राव, जिला विश्व हिन्दू  परिषद सेवा टोली प्रमुख श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, डॉ. श्री रविन्द्र पाण्डेय, श्री आमोद बिहारी सक्सेना, श्री कैलाश, श्री गोपाल महाराज, श्री श्यामलाल शर्मा, श्री कमलेश मेहता, श्री नरेन्द्र व्यास, श्री मदनलाल मालवीय, श्री पंकज पोरवाल, श्री अंशुल पोरवाल, श्री पं. विष्णु शर्मा एवं मंदसौर नगर एवं नारायण नगर के सभी कॉलोनीवासियों की गरिमामय उपस्थिति थी।
घुमन्तु प्रांत निधि प्रमुख श्री विनोद मेहता, श्री विनय दुबेला, श्री वरदीचंद कुमावत एवं मॉ शक्ति जिला संयोजक श्रीमती शांति दीदी, श्रीमती धापूबाई बागड़ी, श्रीमती लक्ष्मी दीदी, प्रियांशी दीदी, आशा दीदी की उपस्थिति भी कार्यक्रम की शोभ बनी।
कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड मंत्री श्री गौरव शर्मा एवं श्री विनय दुबेला द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रखण्ड सेवा प्रमुख श्री शुभम तरवेचा द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}