शासकीय महाविद्यालय ताल में युवा उत्सव के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
ताल –ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
शासकीय महाविद्यालय ताल में युवा उत्सव धूमधाम से आयोजित किया जा रहा हैl शुक्रवार को महाविद्यालय में युवा उत्सव के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई l सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा द्वारा किया गया l सांस्कृतिक एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ मनस्विनी मुकुल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कीl
प्रथम चरण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें निर्णायक की भूमिका विकास जेरिया, प्रोफेसर भारत सिंह मईड़ा एवं जितेंद्र दीक्षित द्वारा निभाई गई l द्वितीय चरण में एकल गायन एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका त्रिभुवन प्रसाद चौधरी, रघुवीर सिंह राणा एवं जितेंद्र दीक्षित द्वारा निभाई गई l प्रो राजेश चौहान, डॉ जावेद अहमद रेषि, बृजेश हिरवे, दिलीप सिंह डोडिया, रंगलाल, सुरेश कुमावत का विशेष योगदान रहा l
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l जय श्री, कशिश, महिमा , इस्बा,ज़ैनी,नीलू,पूजा ,ज्योति, कुमकुम ,मनीषा ,धापू, वर्षा, शिवानी, सेजल ,आयुषी, जगदीश, हर्ष नेप्रतियोगिताओं में भाग लिया। युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर मनस्विनी मुकुल ने बताया कि शनिवार को प्रश्न मंच, वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग, वक्तृत्व आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनस्विनी मुकुल ने किया।