समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 18 अक्टूबर 2024 शुक्रवार
पुलिसकर्मियों को लाइन और थाने में किया पदस्थ
मन्दसौर एसपी अभिषेक आनंद ने भानपुरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षक को पुलिस लाइन अटैच किया है। इसमें प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सौलंकी को भानपुरा थाने से पुलिस लाईन, आरक्षक शैलेन्द्रसिंह को गरोठ से पुलिस लाईन भेजा है। वहीं पुलिस लाइन से आरक्षक कुलदीप यादव को गरोठ भेजा है। रितेश जैन को पुलिस लाईन से भानपुरा भेजा है।
=============
दुष्कर्म करने वालों को मृत्यु दंड
मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मृत्यु दंड की सजा का प्रावधान करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश है: डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री
===========
दोस्ती में दोस्त पर हमला
शामगढ़ में मारपीट, सिविल हास्पिटल गरोठ में उपचार के बाद मंदसौर किया रेफर, घायल युवक का नाम आकाश डाबी बताया जा रहा है घायल करने वाले का अंचित बताया जा रहा हे जिसे बसई पुलिया से गिरफ्तार करने की सूचना भी है, बताया जा रहा है दोस्ती में ही युवक पर हमला किया गया था, क्योंकि दोनों दोस्त साथ में अकेले थे। इसी बीच बाइक पर बैठे युवक ने हमला कर दिया।
गरोठ 8 लाइन चौकड़ी के यहां पर दो दोस्तों के बीच में चाकू बाजी शामगढ़ का रहने वाला आकाश डाबी को लगा चाकू आकाश दबी मंदसौर रेफर सुवासरा का रहने वाला है अर्चित सोलंकी ने चाकू मारा
आरोपी सुवासरा पुलिस की गिरफ्त में सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा त्वरित ऐक्टिव होते हुए आरोपी को पकड़ा।
बीती रात्रि में गरोठ 8 लाइन चौकड़ी के यहां पर दो दोस्तों के बीच में हुई चाकू बाजी में एक को लगा चाकू घायल को मंदसौर रेफर किया गया और हमला करने वाला आरोपी ने की भागने की कोशिश लेकिन सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति को घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित ऐक्टिव होते हुए आरोपी को बसई यहां से पकड़ा लिया गया
=================
मंदसौर के लोगों को निःशुल्क बस सुविधा के साथ मिलेगा गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल का दोगुना मज़ा
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल में निःशुल्क में पहुँचने का शानदार मौका; 18 और 19 अक्टूबर को निःशुल्क बस उपलब्ध
मंदसौर, 17 अक्टूबर, 2024/ मंदसौर के स्थानीय रहवासियों को गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में, स्थानीय निवासी 18 और 19 अक्टूबर को निःशुल्क शटल बस के माध्यम से बिना किसी परेशानी के इस भव्य आयोजन में शिरकत कर सकते हैं। बस का शेड्यूल इस प्रकार निर्धारित किया गया है कि हर कोई आसानी से फेस्टिवल स्थल तक पहुँच सके और इस अद्वितीय अनुभव का आनंद ले सके।
स्थानीय निवासियों की सुविधा को देखते हुए, मंदसौर से निःशुल्क शटल बस दोपहर 12:45 बजे राम टेकरी से रवाना होगी। इसके बाद क्रमशः बी.पी.एल चौराहा, नाका चौराहा और गुप्ता चौराहा से यात्रियों को लेते हुए यह दोपहर 3:30 बजे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल स्थल पर पहुँचेगी।
फेस्टिवल में हर उम्र के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ और आकर्षण शामिल हैं। लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़, वॉटर एडवेंचर एक्टिविटीज़ और लैंड एक्टिविटीज़ इस साल दी जा रही सबसे खास सुविधाएँ हैं।
फेस्टिवल में रोमांचक एयर एडवेंचर एक्टिविटीज़ पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही हैं। इसे देखते हुए और फेस्टिवल के समग्र अनुभव को और भी रोमांचक बनाते हुए, उन्हें 3 नवंबर तक हॉट एयर बलून की सवारी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा, जबकि 13 दिसंबर तक पैरामोटर की सवारी कर सकेंगे। 18 अक्टूबर को विशेष आकर्षण के रूप में देश के प्रतिष्ठित इतिहास बैंड की प्रस्तुति होगी, जो फेस्टिवल में मौजूद तमाम संगीत प्रेमियों को अपना बना लेगी। कुल मिलाकर, स्थानीय निवासियों के पास यहाँ के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का यह सबसे शानदार मौका है।
============
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समन्वय बैठक संपन्न
मन्दसौर 17 अक्टूबर 24/ 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार सोधिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोविंद चौहान तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधान जिला न्यायाधीश ने विभिन्न विभागों के मध्य आपसी समन्वय हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों का शीघ्र और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जा सके।
==================
डेंगू संक्रमण बचाव हेतु सलाह
मन्दसौर 17 अक्टूबर 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू बुखार एक वायरल बीमारी है जो डेन वायरस द्वारा होती है, डेंगू से बचाव के लिए इस समय पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों से बचाव के लिए खिड़कियों व दरवाजों में मच्छर रोधी जाली लगवाएं। सुबह, श्याम खिड़कियां व दरवाजे बंद रखें। अपने घरों के अंदर अगर 7 दिवस से पानी भरा है तो उसे खाली करें उसका उपयोग करके बर्तन को रगड़कर साफ करें उसके बाद आवश्यकता ना हो तो उसे उल्टा करके रखें, टंकी को अच्छे से ढककर रखें जिससे मच्छर उसके अंदर प्रवेश न कर सके। पुराने फालतू कंटेनर को उल्टा कर दे, जिससे बारिश का पानी उसमें जमा ना हो सके। कूलरों को साफ करके उनको सुखा दे, अपने घरों के आसपास भरा पानी में सप्ताह में एक बार जला हुआ आयल या तेल डाल सकते हैं। मच्छरों से बचने के हर संभव प्रयास करें।
==============
किसान सोयाबीन उपार्जन के लिये पंजीयन 20 अक्टूबर तक कराए
मंदसौर 17 अक्टूबर 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंदसौर द्वारा बताया गया कि विपणन वर्ष 2024-25 में सोयाबीन के उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 अक्टूबर 2024 तक पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु जिले में उपार्जन समिति द्वारा सहकारी समिति स्तर पर 68 केंद्र बनाये गए है। इसके अतिरिक्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केंद्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा, नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है।
==============
नवीन मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला के आवेदन 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करे
मन्दसौर 17 अक्टूबर 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्ववारा बताया कि विकासखण्ड स्तरीय नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपूरा हेतु आवेदन 18 अक्टूबर तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल http://www.mponline.gov.in पर कियोस्क केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://ww.mpkrishi.mp.gov.in या उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालयीन समय पर संपर्क करे।
================
न्यायालय का फैसला: चेक अनादरण पर आरोपी को 6 माह की सजा एवं अर्थदंड से किया दंडित
सीतामऊ- न्यायालय मजिस्ट्रेट श्री विनीत साकेत सा. द्वारा चेक अनादरण होने पर अपना फैसला सुनाया , जिसमें फरियादी वाद दायरकर्ता महेश कुमार पिता शिवनारायण डपकरा निवासी खेताखेड़ा ने आरोपी दीपक को रुपए दिए , जिसके एवज में चेक लिया , समय पर रुपए नहीं देने पर चेक बैंक में जमा किया , बैंक से चेक अनादरण(बाउंस) हो गया , फरियादी द्वारा दीपक पिता गोपाल प्रधान रहीमगढ़ को चेक अनादरण होने और रुपए जमा कराने की कहा-फिर भी रुपए नहीं लौटाए , फरियादी महेश डपकरा द्वारा न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 18/2022 दर्ज कराया गया
उक्त प्रकरण में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विनीत साकेत साहब ने सुनवाई में निर्णय देते हुए दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को आरोपी दीपक पिता गोपाल प्रधान निवासी रहीमगढ़ को दोषी पाते हुए 6 माह का सश्रम कारावास एवं 1,29250 रुपए (एक लाख उनतीस हजार दो सो पचास रुपए तथा अर्थ दंड की राशि से दंडित किया , उक्त प्रकरण में परिवादी की ओर से सफल पैरवी घनश्याम शर्मा अधिवक्ता द्वारा की गई।
===========
प्राचीन श्रीगुप्तानंद आश्रम पर दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन आज से
मन्दसौर। शिवना तट मुक्तिधाम मन्दसौर, विष्णु पुरी स्थित प्राचीन श्रीगुप्तानंद आश्रम पर दस दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है। अवधूत संत शिरोमणि दादा गुरु 1008 श्रीगुप्तानंदनंद महाराज के परम्परा शिष्य 1008 श्रीरामजीवानन्द महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 24 तक 41 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा अतिरूद्र पाठ व पंच कुंडीय महारुद्र यज्ञ किया जावेगा। साथ ही रामजीवानंद महाराज की समाधि स्थल पर शिवलिंग स्थापना व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी। यह जानकारी स्वामी नारायणानंद महाराज,गुप्तानंद भक्तमण्डल ने दी है।
===========
खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार सेम्पल किये जब्त
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 17 अक्टूबर गुरूवार को कार्यवाही के दौरान दो संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते चार नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 17 अक्टूबर गुरूवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के सभ्यता सुपर बाजार से बेसन, सोयाबीन तेल और महेश सत्यनारायण ट्रेडर्स से मैदा और सुजी के नमुने लियें गयें हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
===============
सरस्वती विहार मंदसौर के खिलाड़ियों ने विद्या भारती की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में जीते तीन गोल्ड मेडल
स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबन भारत अभियान की विभाग बैठक संपन्न हुई
मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच के मालवा प्रांत के संयोजक डॉ. हरिओम वर्मा के मार्गदर्शन में विभाग बैठक का आयोजन 16 अक्टूबर को नपा सभागार में हुआ।
बैठक में में आगामी दीपावली के पर्व को देखते हुए चाइनीज फटाके व विदेशी इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आव्हान किया गया तथा भारत की परम्परा के अनुरूप मिट्टी के दीपक लगाने हेतु सबको प्रेरित करने की चर्चा हुई।
बैठक में विभाग विस्तारक दिलीप व्यास, मंदसौर जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, नीमच जिला संयोजक अजय चौधरी उपस्थित थे।
बैठक में संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें जिला संपर्क प्रमुख डॉ. हेमंत नामदेव, वरिष्ठ आयाम प्रमुख वीरेंद्र आर्य, युवा आयाम प्रमुख डॉ. रजत जैन, स्वदेशी जागरण मंच जिला महिला कार्य प्रमुख निशा कुमावत, तहसील महिला कार्य प्रमुख पूजा ठाकुर, तहसील कार्य सहप्रमुख रेखा जोशी, कविता चौहान, मीनाक्षी पवार को बनाया गया।
बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक महेंद्रसिंह राजावत, जिला सहसंयोजक दिलीप चौधरी, तहसील संयोजक अभिजीतसिंह मंडलोई, तहसील सहसंयोजक जितेंद्र पाटीदार, गोविंदसिंह सिसोदिया, प्रभुलाल प्रजापत, तहसील संपर्क प्रमुख देवेंद्र भारती, शुभम सारस्वत, किशन पांडे, सतीश बैरागी, नितेश माली, सीतामऊ तहसील संयोजक विशाल जाटव, नरेंद्र पाटीदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
16 वें दिवस पोस्टकार्ड अभियान में हुए शामिल
इस प्रसंग पर अत्यंत ही सुखद संयोग यह रहा कि नगर में अपने चातुर्मासिक प्रवास में विराजे परम पूज्य जैन संत आचार्य श्री योग रुचि विजय जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। आपने मांगलिक श्रवण कराते हुए इस अभियान के लिए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष संजय डोसी ने कहा कि यह मंदसौर के अस्तित्व की लड़ाई है हम सब मिल कर इस संघर्ष को परिणाम तक पहुंचाएंगे। ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय लोढ़ा ने कहा कि मंदसौर को संभाग बनाने का यह संघर्ष हमारे अधिकार की लड़ाई है इसे हम प्राप्त करके रहेंगे। किंतु हमें सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए इस आंदोलन में अभी और तेजी लानी होगी। यह बहुत अच्छी बात है कि पोस्टकार्ड अभियान में समाज का प्रत्येक वर्ग जुड़ रहा है जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष आयुष जैन ने कहा कि संभाग बनाने के इस आंदोलन को हम सभी शहर वासियों की सहभागिता और मजबूत बनाएगी। हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार को गंभीरता से मंदसौर को संभाग बनाने की हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए महावीर इंटरनेशनल संस्था इस आंदोलन में पूरी तरह मंदसौर नागरिक मंच के साथ है।
श्री कपिल भंडारी ने कहा कि वर्तमान भौगोलिक स्थिति में मंदसौर को संभाग बनाने का लाभ नीमच जिले के भी दूरस्थ गांवों को मिलेगा साथ ही गरोठ भानपुरा क्षेत्र के लिए भी मंदसौर ही नजदीक रहेगा यह हमारी बिल्कुल वाजिब और न्यायाचित मांग है प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री निश्चित रूप से हमारी मांग पर विचार करेंगे।
पोस्टकार्ड अभियान के 16 वें दिन जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा एक हजार पोस्टकार्ड भी प्रदान किए गए।ग्रुप के सर्वश्री संजय डोसी,संजय लोढ़ा, गौरव सुराणा, राजेश सिंघवी,सुनील पामेचा, आनंदीलाल भंडारी,विकास भंडारी, राकेश जैन, अनिल मिंडा, रिंकेश पाटनी, शरद गांधी,अजीत बंडी संजय जैन श्वेता, सुनील पामेचा अजय जैन नरेंद्र मेहता मयंक गांधी,संजय विक्रम,दिनेश जैन,मयंक गांधी, दिनेश जैन,कनक पंचोली,श्रीमती इंदु पंचोली, विशाल गोदावत सतीश लोढ़ा,पवन जैन शामिल हुए।शरद गांधी को सभी ने जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं।महावीर इंटरनेशनल संस्था के सर्व श्री आयुष जैन, राजेश नामदेव, भावेश बक्शी,अरुण अग्रवाल, पीसी कुमावत, लोकेंद्र जैन, घनश्याम पोरवाल, राकेश जैन,पंकज मित्तल, सुनील मित्तल, विकास गोदावत, अरविंद कुदार,जीएस कोठारी भाग्य चंद्र खंडेलवाल, राजेश गर्ग शामिल हुए। मेघवाल समाज के मांगीलाल चरेर, कृष्ण पाल वसुनिया रामनिवास सूर्यवंशी दिनेश सूर्यवंशी प्रभु लाल सूर्यवंशी गोवर्धन लाल सिनम ओर हकीमुद्दीन बोहरा फिरोज अली कपाड़िया उस्मान हुसैन सैफुद्दीन भाई आदि भी शामिल हुए।
मंदसौर नागरिक मंच कौर कमेटी के सदस्य उमेश पारीक कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी भी अभियान में मौजूद थे।
प्रतिदिन अपनी सेवाएं देने वाले सर्वश्री अजीजुल्ला खान खालिद राजा राम तंवर, बंसीलाल टांक राधेश्याम मालवीय और श्रीमती सीमा चोरड़िया ने आते जाते नागरिकों को पोस्टकार्ड लिखने के लिए प्रेरित किया।
मंदसौर नागरिक मंच के समन्वयक द्वय नरेंद्र अग्रवाल और ब्रजेश जोशी ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान के सत्रहवें दिन 18 अक्टूबर शुक्रवार को पारख समाज, बोहरा समाज, नमो ग्रुप और अशासकीय शिक्षण संस्था संगठन के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
काव्य गोष्ठियों को जीवन्त कर साहित्य की मर्यादा को पुर्न स्थापित करें- त्रिपुरारीलाल शर्मा
इस बैठक को लेकर प्रान्ताध्यक्ष श्री त्रिपुरारीलाल शर्मा ने कहा कि वर्ष की निर्धारित चार काव्य गोष्ठियां गुरू पूर्णिमा, गुड़ी पड़वा, शरद पूर्णिमा आदि अनिवार्य रूप से सभी इकाईयों के द्वारा की जाना है। वर्तमान कवि सम्मेलनांे में द्विअर्थी संवाद चुटकुलेबाजी एवं फूहड़ हास्य परोसा जा रहा है। इसके जवाब में हमें अपनी संस्कृति, सनातन वं साहित्य की मर्यादाओं को काव्य गोष्ठी के माध्यम से पुर्नस्थापित करना है। अतः काव्य गोष्ठियों से साहित्य की मर्यादाओं को जीवन्त करें तथा इन्हें जनता के बीच ले जाए।
आपने सभी जिला इकाइयों को अपने जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक स्थलों की साहित्य संवर्धन यात्राएं छोटे छोटे समूह में निकालने पर भी जोर दिया, साथ ही इन यात्राओं के आलेख तैयार कर प्रांत को भेजने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में सभी इकाईयों की वार्षिक कार्ययोजना, प्रांतीय सम्मेलन, प्रशिक्षण शिविर, वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा मनाने एवं काव्य गोष्ठियां आयोजित करने, प्रांत की इकाईयों में ‘‘भारतीय परिवेश में कुटुम्ब परम्परा’’ विषय पर कॉलेजों, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं माध्यमिक विद्यालय में कहानी प्रतियोगिता आयोजित की जाने की स्थिति की समीक्षा प्रांताध्यक्ष द्वारा की गई।
जिन इकाईयों ने कहानी प्रतियोगिता नहीं की उन्हें आगामी माह में करने के निर्देश दिये गये। प्रांतीय सम्मेलन दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में इंदौर में आयोजित करने को लेकर रूपरेखा बनाई। प्रशिक्षण शिविर जो इकाई कर सकती हो अपना प्रस्ताव प्रांत को प्रस्तुत करें।
अंत में सभी को दशहरे की शुभकामना देते हुए वाल्मीकि जयंती एवं शरद पूर्णिमा में आयोजन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का आभार बुरहानपुर के प्रवीण आचार्य ने माना।