=================
भारत विकास परिषद शामगढ द्वारा
शामगढ़- भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा शरद पूर्णिमा पर रात्रि 12:00 बजे दमा एवं सांस के रोगियों को राहत प्रदान करने हेतु औषधि युक्त खीर एवं अमृत रूपी खीर का वितरण किया गया जिसमें हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया
कार्यक्रम प्रभारी मनोज जैन मुकेश दानगढ़ आशीष मुजावदिया दीपक मुजावदिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर मर्दिनी देवी के प्रांगण में दमा एवं श्वांस के रोगियों को परिषद द्वारा आयुर्वेदिक औषधि युक्त खीर का वितरण किया गया इसके अतिरिक्त सभी श्रद्धालुओं को अमृत रूपी खीर भी प्रसाद के रूप में बांटी गई आयुर्वेदिक औषधि आयुष चिकित्सक दीपक पांडे द्वारा तैयार की जाती है एवं दानदाता के माध्यम से यह कार्यक्रम संपन्न होता है।
परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिव पलाश चौधरी ने सभी लाभार्थियों के स्वस्थ लाभ होने की कामना की एवं दानदाता परिवार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर श्याम मेहता प्रमोद गुजराती नरेंद्र चौधरी सर रमेश मेहता विजय चौधरी अर्पित जैन सुनील धनोतिया आकाश मंडवारिया नरेंद्र चौधरी ट्रैक्टर हुकमचंद पुर्सवानी सांवरिया मंडवारिया सोनू श्रीनाथ दीपक सेठिया जगदीश धनोतिया संदीप उदिया अविनाश काला सहित शामगढ़ गांव के वरिष्ठ सदस्य किशोर मुजावटिया रमेश बड़ोदिया राजू भाई पटेल पुजारी अर्जुननाथ ईश्वर प्रजापति प्रदीप प्रजापति एवं पत्रकार गजेंद्र सिंह राठौड़ कमल प्रजापति एवं नागरिक गण उपस्थित रहे.।