जय माता दी गरबा मंडल सुवासरा का 25 वा सिल्वर नवरात्रि महोत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न
करीब 800 बालक बालिकाओं व मातृ शक्तियों को 131000 के नगद पुरस्कार वह 51000 के गिफ्ट हैंपरों का किया वितरण
सुवासरा (निप्र) पंकज बैरागी
जय माता दी गरबा मंडल का 25 व सिल्वर जुबली नवरात्रि महोत्सव शरद पूर्णिमा के दिन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर करीब 800 बालक बालिकाओं व मातृशक्ति को पुरस्कार वितरण किए गए किए गए किए गए करीब 131000 के नगर पुरस्कार 51 हजार रुपए के गिफ्ट हैंपर का वितरण किया गया एवं सभी पधारे बालक बालिकाओं मातृ शक्ति व पधारे सभी अतिथि का स्नेह भोज का भी आयोजन संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र दानगढ़ तहसीलदार पिपलौदा रतलाम नंदकिशोर धनोतिया संचालक एकलव्य प्रेरणा कॉलेज नरेंद्र जैन वरिष्ठ समाजसेवी सुवासरा श्री विनय जांगिड़ सदस्य वन पर्यावरण विभाग भारत सरकार राम गोपाल काला वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा श्याम सिंह मंडल महामंत्री भाजपा के रूप में विराजित थे ।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मंडल के रजत जयंती वर्ष पर पहुंचने की व मंडल को आगे भी इसी प्रकार धर्म सनातन संस्कृति के अनुसार आयोजन करने के लिए बधाई शुभकामनाए प्रेषित की।
इस अवसर पर जिला स्तरीय डांडिया रास प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली बीट बेकर्स ग्रुप को देवेंश गोयल द्वारा ₹21000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया वह द्वितीय स्थान पर भव्य भवानी गर्ल्स ग्रुप को समरथ सीनम द्वारा 15000 रुपए के नगद पुरस्कार तीसरे स्थान पर आई राज गरबा ग्रुप को आशीष जैन व अनिल जैन द्वारा₹11000 का पुरस्कार दिया गया चौथे स्थान पर जूनियर बीट बेकर्स ग्रुप को 7100 का पुरस्कार सुरेश धनोतिया पांचवें स्थान पर नव डांडिया ग्रुप को ₹5100 श्रीमती दीपा जगदीश हरवानी वह छठे स्थान मां भगवती ग्रुप को 4100 का पुरस्कार पीयूष फरक्या वह सातवें स्थान पर मां आराधना ग्रुप को ₹3100 का फूल सिंह राठौड़ वह आठवें स्थान पर मिनी चक दे को ₹2100 का नगद पुरस्कार रविंद्र की फरक्या वह नवे स्थान पर नए स्थान पर राइजिंग स्टार ग्रुप को₹1500 का नगद पुरस्कार परमजीत सिंह होंडा द्वारा प्रदान किए गए। कुल जिला स्तरीय डांडिया रास प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया था जिसमें से 9 बेस्ट टीमों को पुरस्कार किया गया और सभी टीमों को पुरस्कार वितरण किए गए।
जय माता दी गरबा मंडल ने अपने 25 वे वर्ष भारतीय संस्कृति व सनातन परंपरा के अनुसार पूरे नो दिनों तक माता की आराधना व गरबो का आयोजन व डांडिया रास प्रतियोगिता नॉन स्टॉप गरबा व प्रतिदिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था ।जिसमें सुवासरा नगर के सभी बालक बालिकाओं मातृ शक्ति ने भाग लिया इस कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण के दिन मंडल का परिचय उमेश शिल्पी द्वारा दिया गया पूरे कार्यक्रम का संचालन सुधीर खुराना ने किया और अंत में आभार दिनेश गुप्ता एग्रो ने माना।इस अवसर पर सुरेश गुप्ता उमेश सोनी विजय विश्वकर्मा सावन कला आशीष रतनावत अशोक गुप्ता संजय रतनावत शैलेंद्र धनोतिया सुनील धनोतिया संजय मुनिया सुनील जैन राजेंद्र मीणा आदेश जैन पंकज जैन पारस जैन सुनील जायसवाल कमल मोदी नागेश्वर वेद राजेंद्र तिवारी राजकुमार सेठिया नंदकिशोर राठौर सुरजीत कौर घोड़ा मधुबाला नीमा गंगा जैन सीमा धनोतिया संगीता काला सुमित्रा दानगढ़ सहित स्नेहा परनानी उपस्थित थी।