प्रेरणा/बधाईयांमंदसौरमध्यप्रदेश

चारधाम 12 ज्योतिर्लिंग भारत यात्रा मोटरसाइकिल से पूर्ण कर पोरवाल दंपत्ति सकुशल मंदसौर पहुंचे, मिलने उमड़ पड़े लोग

चारधाम 12 ज्योतिर्लिंग भारत यात्रा मोटरसाइकिल से पूर्ण कर पोरवाल दंपत्ति सकुशल मंदसौर पहुंचे, मिलने उमड़ पड़े लोग 

मंदसौर। मंदसौर निवासी जगदीश पोरवाल अपनी पत्नी डॉलर पोरवाल के साथ मोटरसाइकिल से चार धाम एवं 12 ज्योतिर्लिंग भारत यात्रा पूर्ण करके गुरुवार को सकुशल मंदसौर पहुंच गए हैं। यह यात्रा देश के 16 राज्यों से होकर गुजरी एवं 70 शहरों में गए। पावागढ़ से प्रारंभ होकर यह यात्रा डाकोर जी,चोटिला, जूनागढ़, सोमनाथ, द्वारका जी,अंबाजी, नाथद्वारा, चारभुजा जी,ओम बन्ना, पुष्कर जी, खाटू श्याम, मेहंदीपुर बालाजी,रणथंबोर, आँवल खेड़ा, मथुरा, सोरम जी, शुक्रताल,हरिद्वार, मसूरी, यमुनोत्री, गंगोत्री, उत्तरकाशी, गोपेश्वर, केदारनाथ, त्रियुगी नारायण, तुंगनाथ, बद्रीनाथ, जोशीमठ, रानीखेत, कैंची धाम, नैमिषारण्य, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, सीतामढ़ी,देवघर, कोलकाता, गंगासागर, कोणार्क, जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, अन्नावरम,श्रीसेलम,तिरुपति बालाजी,श्रीपुरम, कांचीपुरम, तिरुचिरापल्ली, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम, गुरुवायुर, पुडुचेरी, उटी, मैसूर,श्रीरंगपट्टनम, हंपी, पंढरपुर, त्रयंबकेश्वर,शनि शिंगणापुर,भीमाशंकर एलोरा, सेंधवा, महेश्वर, ओंकारेश्वर, उज्जैन होते हुए मंदसौर पहुंची. श्री पोरवाल ने बताया की उन्होंने 56 दिनों में 15000 किलोमीटर कि यह यात्रा मोटर सायकल से पूर्ण की है इस दौरान सभी जगह पक्षी बचाओ आंदोलन के पर्चे वितरित किए एवं लोगों से अपने घरों में पक्षियों के लिए जल पात्र लगाने का निवेदन किया। मंदसौर पहुंचने पर पोरवाल दंपति का समाज जनों एवं मित्रों ने बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया एवं ऐतिहासिक मोटरसाय कल भारत यात्रा सकुशल पूर्ण करने पर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}