नपा को मिले 2 ई वाहन,ईमानदार नपा कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
नपा को मिले 2 ई वाहन,ईमानदार नपा कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
शामगढ़। नगर परिषद शामगढ़ नगर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए राज्य शासन के अनुदान से प्राप्त राशि के द्वारा दो ई वाहनों की खरीद की गई।जिनका आज नगर परिषद श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने अपने कर कमलों से पूजा कर नगर को समर्पित किया।यह वाहन नगर में कचरा उठाने के काम में आएंगे इस अवसर पर सीएमओ सुरेश कुमार यादव एवं नपा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।कल नगर परिषद के सफाई कर्मी सुनील बाली को सड़क पर एक थैली प्राप्त हुई थी जिसमें 2 लाख से अधिक के जेवर व 10000 रुपये नगद प्राप्त हुए थे।इस थैली को ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सुनील बाली ने पुलिस थाना में जाकर जमा कर दिया था।इस थैली की मालिक एक महिला आई और उन्होंने उसे प्राप्त किया ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इतनी बड़ी राशि की थैली को उसके मालिक तक पहुंचने में दरोगा सुनील ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया
इसी से खुश होकर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने दरोगा सुनील को पुष्प हार पहनाकर शील्ड प्रमाण पत्र देकर नगद राशि प्रदान की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धीरज सांघवी पार्षद फारूक मेंव पार्षद पंकज मुजावदिया पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार उपाध्यक्ष प्रतिनिधि गोपाल जोशी स्वच्छता प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश कुमार यादव इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव दिनेश खाती पटेल युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जीतू प्रजापति स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी आदि उपस्थित रहे।