अपराधउज्जैनमध्यप्रदेश

जावरा पुलिस ने मन्दिर चोरी लहसुन चोरी करने वाली गैंग मे शामिल दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार किया

 

रतलाम। जावरा ओद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने गैंग द्वारा मंदिर चोरी, ट्रक कटिंग, नकबजनी, सहित 06 वारदात कबूली

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार व्दारा चोरो एवं आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

घटना का विवरण थाना औ.क्षेत्र.जावरा पर दिनांक 14.10.2024 को फरियादी नादिर खान पिता हामिद खान पठान निवासी पठान टोली जावरा ने रिपोर्ट किया कि मैने आशीर्वाद वेयर हाउस का टिन शेड जाली वाला व्लाक मै मैने अपने मंडी निलामी मे खरीदी हुयी रख रखी थी आज सुबह मुझे वेयर हाउस के मुनिम अशोक कुमार पिता रिद्धीराज जी जाति जैन निवासी सागर मोती परिसर जावरा ने फोन करके बताया की अपने वेयर हाउस से लहसुन चोरी हो गयी है वेयर हाउस मे साइड मे लगी जाली टुटी दिख रही है फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना ओ.क्षे.जावरा पर अपराध क्रमांक 604/24 धारा 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया पुलिस की कार्यवाही का विवरण गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गये मशरूका की तलाश घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध से पुछताछ एवं परिस्थितिजनक साक्ष्य के आधार पर की गयी जिसके आधार पर गठित टीम व्दारा घटना के 24 घन्टे के भीतर मुखबीर सूचना के आधार पर थाना क्षैत्र के ग्राम अरनिया पीथा मे दबीश देकर संदिग्ध 1. अमृतराम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 25 साल निवासी अरनीया पीथा, 2.गेंदालाल पिता गोरधन बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर, 3.गोविंद पिता रामू बागरी उम्र 26 साल निवासी सदर ,4.संतोष पिता राजु बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर ,5.अमर उर्फ अमरु पिता गोरधन बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर,6.विनोद पिता बंशीलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी सदर,7.दशरथ पिता मनोहर बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर ,8.बबलु पिता शंकर बागरी उम्र 28 साल निवासी सदर को पकड़ा गया जिनसे अपराध के सम्बन्ध मे पुछताछ की गयी जो उक्त आरोपियों व्दारा उक्त अपराध के साथ साथ थाना क्षैत्र की अन्य चोरी, नकबजनी, मन्दिर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया जिन्हे विधिवत गिरप्तार किया गया तथा उक्त अपराध मे चोरी गया मश्रुका कुल 28 कट्टे लहसुन के, घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल MP 43JF 6354 एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्र MP 43 ZA 5723 एवं एक बिना नम्बर की पुरानी मोटर सायकल होण्डा लीवा जप्त किये गये । एवं आऱोपिगणो के मेमोरण्डम तैयार कर पुछताछ की गयी जिनके व्दारा थाना औ.क्षेत्र.जावरा के अन्य अपराध मे चोरी की घटना करना स्वीकार किया गया । जिनका पी. आऱ. प्राप्त कर पृथक से पुछताछ कर अन्य अपराधो मे चोरी गया मश्रुका बरमाद किया जावेगी ।

गिरफ्तार आरोपी अमृतराम पिता मांगीलाल बागरी उम्र 25 साल निवासी अरनीया पीथा गेंदालाल पिता गोरधन बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर

गोविंद पिता रामू बागरी उम्र 26 साल निवासी सदर संतोष पिता राजु बागरी उम्र 19 साल निवासी सदर अमर उर्फ अमरु पिता गोरधन बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर

विनोद पिता बंशीलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी सदर दशरथ पिता मनोहर बागरी उम्र 20 साल निवासी सदर बबलु पिता शंकर बागरी उम्र 28 साल निवासी सदर फरार आरोपी आरोपी फरार गैंग द्वारा की गई घटनाये दि 14.10.24 को आशीर्वाद वेयर हाउस झालवा रोङ अरनीया मंडी के पास जावरा से 33 कट्टे लहसुन के चोरी गये गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्र 604/14.10.24 धारा 305(ए) बीएनएस पंजिबद्ध किया दिनांक 03.09.24 को अरनीया मंडी प्रागंड मे खडे ट्रेक्टर से 09 कट्टे लहसुन चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.516/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया दिनांक 09.09.24 को हसन पालिया चौराहे पर ट्रक से 10 कट्टे लहसुन चोरी फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.538/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द किया दिनांक 13.09.24 को उपलई मे आईडीया कम्पनी के टावर से 300 फीट केबल चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.547/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्द किया दिनांक 22.09.24 को गोकुल सोसायटी पिपलोदा रोड जावरा से मकान से चांदी के सिक्के ,चांदी के पायजेब,हाथ घडी व  नगदी 3000 रुपये चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध अप.क्र.560/24 धारा331(4), 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्द किया दिनांक 28.06.24 को मंदिर से तीन चांदी के छत्तर व दान पेटी मे रखे रुपये चोरी । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्द किया अभी तक जप्त मश्रुका कुल 28 कट्टे लहसुन के, घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल MP 43JF 6354 एवं एक पल्सर मोटर सायकल क्र MP 43 ZA 5723 एवं एक बिना नम्बर की पुरानी मोटर सायकल होण्डा लीवा।

आऱोपीगणो का पी. आऱ. प्राप्त कर प्रथक से पुछताछ कर अन्य अपराधो मे चोरी गया मश्रुका बरामद किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}