श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में रत्नत्रयी महोत्सव का आयोजन

सुवासरा- श्री आनंद धाम तीर्थ घसोई में पूज्य आचार्य श्री विजय ह्रींकार सूरीश्वर जी महाराज साहब की 32 वी पुण्यतिथि पर रत्नत्रयी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीर्थ पेढ़ी सचिव कमल जैन ने बताया की पूज्य गुरुदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर ह्रींकार सूरीश्वर गुरुभक्त मंडल के द्वारा 27 अप्रैल शनिवार को तीर्थ में 19 वा अष्टोत्तरी शांतिस्नात्र महापूजन का आयोजन होगा। महापूजन सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगी। महापूजन को विधिकारक पंकज जैन झारड़ा द्वारा विधिविधान से संपन्न करवाया जाएगा। एवम संगीतकार सोनू सिसोदिया के द्वारा भक्ति प्रवाह भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
28 फरवरी रविवार को नागेश्वर तीर्थ में
ह्रींकार सूरीश्वर गुरुभक्त मंडल के द्वारा श्री सिद्धचक्र महापूजन आयोजित होगी। पूजन पूज्य श्री आनंद सागर जी महाराज की निश्रा में संपन्न होगी। दो दिवसीय महापूजन के दौरान आनंद धाम तीर्थ घसोई और परासली तीर्थ के पूरे नगर में लड्डू की प्रसाद का वितरण गुरुभक्त के द्वारा किया जाएगा।